शनिवार, 2 अप्रैल 2022

अति गंभीर पोस्ट✍️, कृपया इसे व्यंग्य कत्तई न समझें।


आवश्यकता है:- 

            पटना शहर के आसपास मौजूद भरपूर मौज लेने के इच्छुक अवैतनिक कार्यकर्ताओं की जो फिलहाल "मोबाइल बाबा फैन्स एसोसिएशन" के झंडे तले "राष्ट्रीय पियक्कड़ विकास पार्टी"(R.P.V.P.) (कोरोना आर्थिक योद्धा प्रकोष्ठ) एवं "अखिल भारतीय खलिहर समाज मोर्चा" के संयुक्त तत्वावधान में श्री नीतेश कुमार के उस बयान के विरोध में किसी दारू-भट्टी पर उनका पुतला, फ़ोटो आदि। फूंक सकें व नारे आदि लगा सकें जो उन्होने देश की अति महान पियक्कड़ी परंपरा के खिलाफ दिया है और उनके सम्मान को भारी ठेस पहुचाई है। पियक्कड़ों के घावों को हम तनिक भी सहला सके तो ये इस महान देश के अति महान पियक्कड़ों की बहुत बड़ी व सच्ची सेवा होगी।

       अखबार में फोटुएं छपवाने की पूरी कोशिस होगी बशर्ते अखबारों में थ्री नाट थ्री कैप्सूल टाइप अति आवश्यक टाइप विज्ञापनों से जगह बच सके।


नारों के नमूने इस प्रकार के होंगे...


पियक्कड़ तेरा ये अपमान,

नहीं सहेगा हिंदुस्तान।


जब तक सूरज चांद🌅🌙 रहेगा,

पियक्कड़ों तेरा नाम रहेगा।


दुनिया के पियक्कड़,

एक हों, एक हों।


तुम कितनी दारू रोकोगे,

हर घर से पियक्कड़ निकलेगा।


हमको चाहिए-पियकड़ई

दुनिया मांगे-पियक्कड़ई

पंजाब मांगे-पियक्कड़ई

बिहार मांगे-पियक्कड़ई

गोवा मांगे-पियक्कड़ई

बंगाल मांगे-पियक्कड़ई


मान (भगवंत) मांगे-पियक्कड़ई

हिन्दू मांगे....

मुसलमान मांगे...

सिख मांगे...

ईसाई मांगे...


अफसर मांगे....

मिनिस्टर मांगे...

नेता मांगे....

अभिनेता मांगे...

व्यापारी मांगे...

व्यभिचारी मांगे...

अनाड़ी मांगे...

खेलाड़ी मांगे...

मास्टर मांगे...

विद्यार्थी मांगे..

डाक्टर मांगे...

पेशेंट मांगे...

खून चुसवे मांगे....

भिखमंगे मांगे...

थानेदार मांगे....

पाकिटमार मांगे...

जहर खुरान मांगे....

स्नेचर मांगे...

वाहन लिफ्टर मांगे...

हलाल मांगे...

दलाल मांगे...

लीडर मांगे....

डीलर मांगे....

फूड इंस्पेक्टर मांगे....

मिलावट खोर मांगे...

चहुंओर मांगे....

सारे चोर मांगे....

सरकारी मांगे...

प्राइवेट मांगे.....


हर जोर जुल्म की टक्कर में

पियक्कड़ई हमारा नारा है....


इसके अलावे अन्य हाहाकारी नारों का भी स्वागत🙏 है।




        इच्छुक व्यक्ति कमेंट बॉक्स में नम्बर दें या 7903536252 पर वाट्सएप करें।

       दानदाताओं🙏 की भी आवश्यकता है (दान मात्र दस रु से शुरू होकर असीमित राशि तक स्वीकार, गूगल/फोन पे नम्बर उपरोक्त ही है।)

साभार:- सोशल मीडिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें