मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

मेरे दिल के घर में मेहमान, बनकर के आ गये है।

 मेरे दिल💗 के घर में मेहमान, 

बनकर के आ गये है।

अजब सा नशा था उनकी नज़र में,

हमें वो भा गये है।


हुआ महफ़िलो में तन्हा,

उनका तसव्वुर सताता है।

लम्हो-लम्हो पर उनकी उल्फतों के, 

बादल छा गये है।


बृजेश सिन्हा✍️


तसव्वुर का अर्थ:-

चित्त को ध्यान करके किसी को प्रत्यक्ष करना, ख़याल, कल्पना, ध्यान, समाधि-दर्शन

तसव्वुर शब्द से संबंधित शेर

कुछ नज़र आता नहीं उस के तसव्वुर के सिवा,
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर दिया।

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है,
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता।


उन का ग़म, उन का तसव्वुर, उन की याद,
कट रही है ज़िंदगी आराम से।

1 टिप्पणी: