शुक्रवार, 11 मार्च 2022

Spyware kya hota hai. स्पाइवेयर क्या होता है?

 


Definition of Spyware:-


       Software that enables a user to obtain covert information about another's computer activities by transmitting data covertly from their hard drive. 


      एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो किसी उपयोगकर्ता को उनकी हार्ड ड्राइव से चोरी-छिपे (गुप्त रूप से) डाटा संचारित करके दूसरे व्यक्ति को प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

        

    Spyware एक ऐसा Malware है जो किसी कंप्यूटर में यूजर की अनुमति के बिना ही इंस्टॉल हो जाता है और फिर चोरी-छिपे उस कंप्यूटर की सारी सूचनाएं अपने मालिक को देता रहता है यहां मालिक कहने का यह अर्थ हुआ कि जिस भी व्यक्ति या संस्था के द्वारा उस Malware को बनाया गया है।


Malware:-


    software that is specifically designed to disrupt, damage, or gain unauthorized access to a computer system.


       सॉफ़्टवेयर जो विशेष रूप से किसी कंप्यूटर सिस्टम को बाधित करने, क्षति पहुँचाने या अनधिकृत पहुँच प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


Malicious Software के लिए छोटा शब्द Malware है किसी भी दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के लिए हम इस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। इसका मुख्य कार्य कंप्यूटर या कंप्यूटर सिस्टम के काम को नुकसान या बाधित करना होता है 


   Spyware के नुकसान है तो कुछ फायदे भी हैं आइये हम एक-एक करके दोनों बिंदुओं को समझने का प्रयास करते हैं।

Spyware के लाभ:-

(1) बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए ऐसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करती है ताकि उनके कर्मचारी कंप्यूटर पर सही कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी प्रदान होती रहे।

(2) Spyware को घरों के पर्सनल कंप्यूटर (PC) में भी इंस्टॉल करके रखना चाहिए ताकि बच्चों पर निगरानी रखी जा सके।


Spyware के नुकसान:-


(1) ऐसे सॉफ्टवेयर अधिकतर गैरकानूनी होते हैं और इन्हें किसी व्यक्ति के पर्सनल डाटा को चुराने के लिए अधिकतर प्रयोग किया जाता है।

(2) कई बार हमारी थोड़ी सी अनदेखी से ऐसे सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाते हैं और वह हमारे

  • E-mail Address
  • Facebook Account
  • Twitter Account
  • Online banking Account
  • Other Important Account, etc.
के पासवर्ड को चुराकर हमारे Account का Misuse (दुरुपयोग करना) कर सकते हैं।

Malware/Spyware से कैसे बचे?

Malware/Spyware से बचने के लिए हमारे पास दो रास्ते हैं:-

(1) हमें अपने कंप्यूटर और मोबाइल में एक Official Antivirus जैसे:- Avast, Microsoft Security, k7, इत्यादि को इंस्टॉल करके रखना चाहिए। 

(2) यदि हमारे पास Antivirus नहीं है तो किसी भी Website पर Visit के दरम्यान या किसी भी Software को Install करते समय सावधान रहना चाहिए।

उदाहरण के लिए, यदि आपको फोटोशॉप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है तो आपको पता होना चाहिए कि फोटोशॉप एडोब कंपनी का है और इसका Website है https://www.adobe.com/in/

     यदि हम यहां से सॉफ्टवेयर प्राप्त करते हैं तो वह 100% Secure होगा लेकिन हम इसे कहीं और से डाउनलोड/प्राप्त करते हैं तो अधिकतर यह संभावना होगी कि हमारे कंप्यूटर में Spyware आ सकता है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें