शुक्रवार, 11 मार्च 2022

रुपए के प्रतीक (₹) का रचयिता। The author of the rupee symbol (₹).

 



          चेन्नई के उदय कुमार धर्मालिंगम ने भारतीय रुपए को एक नई पहचान दी। 15 जुलाई 2010 की तारीख उदय के जीवन की अविस्मरणीय तिथि रहेगी। इसी दिन उनके द्वारा Design रुपए का प्रतीक चिन्ह (₹) स्वीकृत हुआ और इसी दिन आईआईटी (IIT) गुवाहाटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिली। रुपए के प्रतीक चिन्ह (₹) में हमें देवनागरी और रोमन लिपि र & R की अद्भुत जुगलबन्दी दिखाई देती है।

         रुपये का यह प्रतीक चिन्ह देखने में एक सीधा-साधा देसी प्रयोग लगता है, लेकिन इसमें गूढ़ (Mystery, रहस्य,भेद) अर्थ छिपे हैं। उदय का कहना है कि- वे रुपए के लिए एक ऐसा प्रतीक बनाना चाह रहे थे जिसमें भारत और उसकी सांस्कृतिक पहचान सबसे ऊपर हो और वह देशी होने के साथ-साथ ग्लोबल भी हो। र के ऊपर लेटी दो लाइने अशोक चक्र के साथ तिरंगे का प्रतीक बनाती है तो यही लाइने गणित के बराबर का भी काफी बोध कराती है। उदय को ये प्रतीक चिन्ह बनाने में लगभग 04 माह का समय लगा। 3000 डिज़ाइनरो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस डिजाइन के लिए उदय को ढाई लाख रुपये मिले।

        खुशमिजाज उदय का रुझान शुरू से ही डिजाइन की तरफ रहा है। उन्होंने चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लैनिंग से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद आईआईटी (IIT) मुंबई से उन्होंने मास्टर इन डिजाइन की डिग्री प्राप्त की और तमिल टाइपोग्राफी पर पीएचडी (Ph.D) भी किया है उन्होंने पराशक्ति नाम के तमिल फॉन्ट का Design भी किया है।



      Parashakti is a new Tamil font being developed by Dr. Uday kumar, Professor at IIT Guwahati.



      This was designed as a part of his mini project at IDC, IIT Bombay during his Ph.D. This was created in 2006.


TypoDay2013 के अवसर पर आईआईटी (IIT) गुवाहाटी के परिसर में उदय कुमार सर के साथ बिताएं कुछ पल।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें