सोमवार, 28 मार्च 2022

बिहार में भईल थपड़वस कांड के बाद देश के नेताओं की स्थिति।


         माननीय नीतेश जी के ऊपर आम आदमी द्वारा थप्पड़ रूपी हमले के बाद भारत के राजनेताओं में खलबली मच गई हैं। सभी नेता टेंशन🤔 में हैं कि कहीं कोई उन्हें भी भीड़ वगैरा से निकलकर थपड़वस न दे। माहौल कुछ इस तरह का हो गया है देश में :-


(१) बालू यादव का कहना है कि जगह जगह फूल पहनाने से का होगा, बिहार के लोग को फूल जो बनाएगा, उसको बिहारी थोड़े छोड़ता है। हमही को देख लीजिए, चारा से बेचारा हो गए हैं। बिहार की भैसिया सब गुस्सा होके हमको जेल करवा ही न दी, उनको तो थप्पड़े बस पड़ा।


(२) तरेंद्र भोदी जी कहते हैं कि भाइयों और बहनों, मेरा अच्छा इमेज है विदेश में। ऐसा कुछ मेरे साथ मत करना नहीं तो अमेरिका और पाकिस्तान वाला पगला प्रधानमंत्री सब बहुत चिढ़ाएगा हमको, फिर हम अपने मन की बात किसी को नहीं बताएंगे।


(३) जाहुल घांदी जी कहते हैं कि जनता को रोजगाल चाहिए नहीं तो खाली हाथ में बहुत खुजली होती है। मैं आलू चिप्स बनाने में बिहाल को दुनिया का लंबर एक देश बना दूंगा। सबको रोजगाल दूंगा। इतना रोजगाल दूंगा कि बीहाल नेपाल को टक्कल देगा।


(४) केतलीवाल हंस रहे हैं बस। उनका कहना है कि नीतेश जी को इसकी आदत बना लेनी चाहिए मेरी तरह। अब हम दोनो दोस्त बन जाएंगे और एक साथ पिटायेंगे मतलब चुनाव बिहाल में एक साथ मिलकर लड़ेंगे। लोग हंसते थे हमपर। अब हम अकेला फील नहीं करेंगे। आई लव💗 नीतेश जी।


(५) अतिक्लेश यादव का कहना है कि गर्मी बहुत पड़ रही है। साइकिल वालों को धूप लगेगी और लाज सरकार की तरफ से बिहाल में ठंडा चिल्ड तरल पदार्थ बंद कर दिया गया है तो गुस्सा तो आयेगा न। सबको सरकार फ्रूटी अनाज के बदले बांटें, इससे ठंडक बनी रहेगी और घटनाएं कम होंगी ऐसी।


(६) अलुपम खेल कहते हैं कि शायद वो गुस्से वाला आदमी कस्मीली है और पिक्चर का टिकट नहीं मिलने से नाराज़गी दिखा दिया।


(७) योग गुरु राजदेव बाबा कहते हैं कि गांजा मारने के बाद युवा अनुलोम-विलोम ना करें। इससे गांजा का असर बढ़ जाता है और गलत हरकत हो जाती है।


(८) अलबलनब गऊ स्वामी कहते हैं ये तो कुछ नहीं, मेरे साथ जो हुआ है उसके बारे में कोई बात नहीं करता। 


(९) संजना सोम काशयूप निंदा की हैं और इनका मानना है कि युवक दूसरे राज्य का घुसपैठिया है शायद। 


(१०) जो सिक्योरिटी वाले थे उनका कहना है कि बाहर इतना नहीं निकलना चाहिए। फेसबुक पर इतना मस्त-मस्त रील आता है कि उसको देखने ही लगता है आदमी और ध्यान भटक जाता है अक्सर। इसलिए, घर में रहें, सुरक्षित रहें।


       ऐसी तमाम बातें पूरे देश में चल रही हैं, इस कांड के बाद। बाकी मारपीट गलत बात है। किसी के साथ नहीं होना चाहिए चाहे वो नेता हो या अभिनेता, राजा हो या रंक। 


      ये लेख बस हंसी-मजाक😆 के लिए लिखा गया है, सीरियस होने का मन हो भी तो मन को ठंडा कर लेना है। नीतेश जी ने माफी दे दिया है उसको शायद।


अमित रंजन✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें