शुक्रवार, 4 मार्च 2022

मोहब्बत है अगर हमसे, तो जताया भी करो। (गजल Gazal.)

 


मोहब्बत है अगर हमसे, तो जताया भी करो।

हाल औरों से क्यू पूछते हो?, पास आया भी करो।


सुनूँगा सारी बातों को, जो तुमको मुझसे कहना है।

कुछ कह कर भी रुक जाते हो, न छुपाया भी करो।


बनूं हमराज तेरे हर राज का, अगर जो समझो तुम।

जता कर मुझसे अपनापन, बताया भी करो।


सब लोग है वाकिफ, तेरी चाहत जो मुझसे है।

जो कह दो गर मुझे बस तुम, न सताया भी करो।


तेरी सूरत नही मुझको, तेरी बस रूह प्यारी है।

की नजरों को मिलाकर, तुम न झुकाया भी करो।



विश्वजीत कुमार ✍️

साभार:- Social Media.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें