Content का शुद्ध हिंदी होता है- सामग्री। इसका प्रयोग हम सूचना और मनोरंजन के लिए करते हैं जो किसी माध्यम के द्वारा हमारे पास पहुंचता है। यदि वह माध्यम इंटरनेट हो तो उसे हम E-Content कहेंगे। यदि वही माध्यम बदलकर किताब या समाचार पत्र हो जाये तो तब हम उसे Paper Content, Audio या Video के रूप में हो तो उसे Audio/Video Content कहते हैं।
Types of Content (सामग्री के प्रकार)
सामान्यतः हम Content को 03 (तीन) भागों में बांट कर अध्ययन करते हैं-
(1) Text Content (पाठ सामग्री)- वैसा Content जिसमें सिर्फ शब्द प्राप्त होते हैं उन्हें Text Content कहते हैं।
जैसे:- Blogs Articles Webpage, Website, इत्यादि।
(2)Audio Content (ऑडियो/ध्वनि सामग्री):- वैसा Content जिसको केवल आवाज के रूप में सुना जा सकता हैं, ध्वनि सामग्री कहलाता है।
जैसे:- Radio, Telephone, इत्यादि।
(3) Visual Content (दृश्य सामग्री):- वैसी सामग्री जिसमें सूचनाएं दृश्य रूप में हो जैसे:- तस्वीर, वीडियो, इत्यादि। उन्हें हम दृश्य सामग्री (Visual Content) कहते हैं।
Content Writing (सामग्री लेखन)
Content का अर्थ होता है किसी भी विषय पर लिखा गया लेख या आर्टिकल। Writing का अर्थ हुआ- लिखना✍️ यानी हम कह सकते हैं कि किसी भी विषय पर लिखा गया लेख सामग्री लेखन (Content Writing) कहलाता है।
वर्तमान समय में बहुत से ऐसे व्यक्ति या संस्थान है जिनके पास कंटेंट लिखने के लिए समय नहीं होता इसलिए वह दूसरों से Content write करवाते हैं। इस कार्य को हम Content writing कहते हैं।
Content Writer:- जो भी व्यक्ति लिखने का कार्य करता है उसे हम कंटेंट राइटर कहते हैं। यदि आप किसी संस्था या व्यक्ति के लिए content लिख रहे हैं तो आप Content Writer हुए।
Contents means pure Hindi - Samagri. We use it for 'information and entertainment' which reaches us through some medium. If that medium is Internet, then we will call it E-Content. If the same medium is changed to a book or a newspaper, then if we have it in the form of Paper Content, Audio or Video, then it is called Audio/Video Content.
Types of Content
Generally we study the content by dividing it into 03 (three) parts-
(1) Text Content :- Content in which only words are received is called Text Content.
Such as:- Blogs ArticlesWebpage, Website, etc.
(2) Audio Content (Audio/Sound Content):- The content which can be heard only in the form of voice is called sound content.
Eg:- Radio, Telephone, etc.
(3) Visual Content:- Content that contains information in a visual form such as: - picture, video, etc. We call them Visual Content.
Content Writing
Content means an article, written on any topic. Writing means- writing️ That is, we can say that an article written on any subject is called Content Writing.
In the present time, there are many such individuals or institutions who do not have time to write content, so they get others to write content. We call this work 'Content writing'.
Content Writer:- Whoever does the work of writing, we are called Content Writer. If you are writing content for any organization or person then you are a Content Writer.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें