Digital Photography (अंकिय छायांकन)
यह फोटोग्राफी का एक आधुनिक स्वरूप है, जिसमें कैमरे में फिल्म के स्थान पर सेंसर (Sensor), संवेदित्र और Memory Card, मेमोरी कार्ड (स्मृति कार्ड) का प्रयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया में Dark Room की अपेक्षा कंप्यूटर से ही डिजिटल पद्धति से फोटो प्रिंट (Photo Print) बनाए जाते हैं।
"Dark Room"
Beautiful Pictures are developed from negative in a Dark Room.
So, if You see Darkness in Your life.
Be reassured that a beautiful picture is being prepared.
LTE = Long Term Evolution ( क्रमागत उन्नति, विकास)
VOLTE = Voice Over LTE.
एक फोटोग्राफर ने अपने दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था........
₹20 में आप जैसे हैं, वैसा ही फोटो खिंचवाएं।
₹30 में आप जैसा सोचते हैं वैसा फोटो खिंचवाएं।
₹50 में आप जैसा लोगों को दिखाना चाहे हैं वैसा फोटो खिंचवाएं।
बाद में उस फोटोग्राफर ने अपने संस्मरण में लिखा.......✍️
"मैंने जीवन भर फोटो खींचे लेकिन किसी ने भी ₹20 वाला फोटो नहीं खींचवाया। सभी ने ₹50 वाले ही खिंचवाएं
बस कुछ ऐसी ही हकीकत है- जिंदगी की। हम हमेशा दिखावे के लिए ही जीते रहे हैं। हमने कभी अपनी वो ₹20 वाले जिंदगी जी ही नहीं,
शायद.........🤔
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें