गुरुवार, 10 मार्च 2022

E-Content (ई- सामग्री)


 E-Content (ई- सामग्री) 

          वर्तमान परिदृश्य में हमारे पास अध्ययन के लिए जो सामग्री उपलब्ध है, जैसे:- किताबें, पत्रिकाएं, समाचार-पत्र, इत्यादि। यह सभी अधिकतर पेपर पर उपलब्ध होते हैं। जिन्हें हम साधारण बोलचाल की भाषा में पेपर कंटेंट कह सकते हैं। इसके विपरीत यही सामग्रियां यदि हमारे पास डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध हो तो उन्हें हम E-Content (ई-सामग्री) कहते हैं। उदाहरण के लिए हम E-Book, E-Magazine, E-Newspaper को देख सकते हैं।


E-Content (ई-सामग्री) की उपयोगिता:- हमें E-Content में कुछ ऐसे विशिष्ट विशेषताएं उपलब्ध होती है जिससे इसका महत्व एवं उपयोगिता बहुत अधिक बढ़ जाता है। जिन्हें हम निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं-

  1. E-Content की विशेषता इसका अद्यतन (Updated) होना है। समान्यत: देखा जाता है कि बाजार में उपलब्ध पुस्तकें एक वर्ष या उससे पुरानी होती है। अद्यतन सामग्री का प्रायः उसमें अभाव दिखता है। वही E-Content को हम समय-समय पर अद्यतन प्रक्रिया के द्वारा उसमें जुड़ी जानकारियों को बढ़ा एवं घटा सकते हैं।                Definition of updated:- Made More Modern or up to Date. Eg:- An updated bathroom and Kitchen.
  2. E-Content की दूसरी विशेषता यह होती है कि इसमें हमें रंगीन चित्र, ऑडियो, वीडियो, ग्राफ, इत्यादि। का समावेशन आसानी से हो जाता है जो कि अध्ययन सामग्री को और जीवंत बना देता है। जबकि पेपर कंटेट में बहुत ही कम किताबे ऐसी होती है जिसमें रंगीन चित्र, चार्ट, इत्यादि का समावेश हो। दरअसल ऐसा इसलिए नहीं होता क्योंकि इसकी वजह से किताबों के दाम में अत्यधिक वृद्धि हो जाती है।

कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट एवं वेबपेज जिनकी मदद से आप ई-कंटेन को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।


Shala Darpan


Biswajeetk1


Wikipedia



E-Content


      In the present scenario, the material available with us for study, such as:- books, magazines, newspapers, etc.  All these are mostly available on paper.  Which we can call in simple colloquial language 'Paper Content'.  On the contrary, if these materials are available with us in digital or electronic form, then we call them E-Content.  For example we can see E-Book, E-Magazine, E-Newspaper.



Usability of E-Content:- Some such special features are available in us, E-Content, which increases its importance and usefulness a lot.  Which we try to understand through the following points-


(1) The specialty of e-content is its being updated.  It is generally seen that the books available in the market are one year old or more.  There is often a lack of updated content.  We can increase and decrease the information related to the same E-Content by the process of updating it from time to time.  


Definition of updated:- Made more modern or up to Date.  Eg:- An updated bathroom and kitchen.


(2) The second feature of E-Content is that in this we get color pictures, audio, video, graph, etc.  are easily incorporated which makes the study material more alive.  Whereas there are very few books in paper content in which color pictures, charts, etc. are included.  Actually this does not happen because due to this there is a huge increase in the price of books.



 Some Important Websites and Webpages With the help of which you can get e-content easily.


Shala Darpan


Biswajeetk1


Wikipedia




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें