सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

सैंड्रो बोथीसेली की पेंटिंग Painting by Sandro Botticelli

 67 अरब में बिकी सैंड्रो बोथीसेली की पेंटिंग 

         सैंड्रो बोथीसेली की एक पेंटिंग अरबों रुपये में नीलामी की गई। इस पेंटिंग को रिकॉर्ड 92 मिलियन डॉलर (करीब 67 अरब रुपये) में बेचा गया है। यह 14 वीं शताब्दी की एक कलाकृति है जिसका श्रेय सिनेस के चित्रकार बार्टोलोमेओ बुलगारिनी को दिया जाता है। 

       माना जाता है कि यंग मैन होल्डिंग ए राउंडेल पेंटिंग को 1470 अथवा 1480 के दशक में चित्रित किया गया था। इसे बोथीसेली के सबसे अच्छे और दुर्लभ पेंटिंग में से एक के रूप में पहचाना जाता है। इस पेंटिंग को न्यूयॉर्क की एक नीलामी में बेचा गया। इस पेंटिंग में एक सुनहरे बालों वाला नौजवान अपने हाथों में एक गोल डिस्क पकड़े हुए है। नीलामी का आयोजन करने वाली कंपनी सोथबी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रिस्टोफर अपोस्टल ने इस पेंटिंग को एक मास्टरपीस के रूप में वर्णित किया हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें