सोमवार, 1 नवंबर 2021

Most Important Question D.El.Ed.1st year प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (F-3).


प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (F-3)

Most Important Question

1. ECCE की प्रमुख अवधारणाओ को स्पष्ट करते हुए इसके कार्यो एवं उददेश्यों को स्पष्ट करें।

1. Explaining the main concepts of ECCE, explain its functions and objectives.

2. प्रारंभिक बाल्यावस्था में बच्चों के विकास एवं सीखने के सिद्धांतों को बताये।

2. Explain the principles of development and learning of children in early childhood.

3. ई.सी.सी.ई. पाठ्यचर्या से आप क्या समझते हैं? ईसीसीई पाठ्यचर्या को लागू करने में विद्यालय की भूमिका को स्पष्ट करें

3. What do you understand by ECCE curriculum?Explain the role of the school in implementing the ECCE curriculum.

4. कक्षा में आप विकासोनुकूल ,बाल केंद्रित प्रक्रिया का निर्माण कैसे करेंगे ?

4. How do you build a development friendly child centred process in classroom ?

5. प्राथमिक विद्यालयों में प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा के विस्तार का अर्थ एवं आधार को स्पष्ट करें।

5. Explain the meaning and basis of extension of early childhood, care and education in primary schools.

6. विद्यालय में आने से पूर्व बच्चों की भाषा कौशल किस प्रकार की होती है तथा इसका विकास कैसे होता हैं?

6. What are the language skills of children before coming to school and how are they developed?

7. बच्चों की प्रगति में संकेतक का निर्माण क्यों और कैसे होना चाहिए। यह बच्चों की प्रगति में किस प्रकार मदद करता है?

7. Why and how indicators should be formed in children's progress. How does it help in the progress of children?

8. बच्चों की प्रगति का अवलोकन एवं आकलन किस प्रकार किया जाता है ? वर्णन करें।

8. How is the progress of children observed and assessed? Explain it.

9. प्रारम्भिक बाल्यावस्था में विकास के विभिन्न आयाम एवं अधिगम का उल्लेख करें।

9. Mention the different dimensions of development and learning in early childhood.

10. बिहार राज्य में प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल और शिक्षा (ECCE) की वर्तमान स्थिति को विस्तार से बतायें।

10. Explain in detail the present status of early childhood, care and education in the state of Bihar.

11. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चे के आकलन की चर्चा करें।

11. Discuss the assessment of a child with special needs (disabled) in early childhood care and education.

12. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :-

क. बच्चे कैसे सीखते हैं।

ख. प्रोजेक्ट विधि

ग. आई.सी.डी.एस.

घ. विद्यालय की तैयारी में सामाजिक संस्थाओं का योगदान

च. बाल्यावस्था में खेल का महत्व

छ. अधिगम के क्षेत्र

12. Write a short note on the following:-

a. How to children learn

b.Project Method

C. I.C.D.S.

d. Contribution of social institutions in school preparation.

E. Importance of sports in childhood!

F. Areas of learning.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें