समुदाय का अर्थ
(Meaning of Community)
समुदाय का अंग्रेजी रूपान्तर "Community" दो शब्दों से मिलकर बना है- 'Com' और 'Munis' यहां 'Com' का अर्थ है- “Together" अर्थात् "एक साथ" और 'Munis' का अर्थ है- "To serve" अर्थात् "सेवा करना" । इस प्रकार, 'Community' शब्द का अर्थ है- 'To serve together' अर्थात् 'मिलकर सेवा करना' । दूसरे शब्दों में, हम कह सकते हैं 'समुदाय' व्यक्तियों का एक ऐसा समूह है, जो मिलकर एक साथ रहते हैं और एक-दूसरे की सेवा-सहायता करते हुए अपने अधिकारों का उपयोग करते हैं।
समुदाय, मनुष्यों का 'स्थायी और स्थानीय' समूह है जिसके अनेक प्रकार के और समान हित होते हैं। जहाँ कहीं भी व्यक्तियों का एक समूह सामान्य जीवन में भाग लेता है, वहीं हम उसे 'समुदाय' कहते हैं। जहाँ कहीं भी व्यक्ति निवास करते हैं, वहीं वे कुछ सामान्य विशेषताओं को विकसित करते हैं। उनके ढंग, व्यवहार, परम्पराएँ, बोलने की विधि, इत्यादि। एक से हो जाते हैं। ये सभी बातें सामान्य जीवन की प्रभावपूर्ण प्रतीत होते हैं।
वास्तव में, 'समुदाय' अति विस्तृत और व्यापक शब्द है और इसमें विभिन्न प्रकार के सामाजिक समूहों का समावेश हो जाता है। उदाहरणार्थ- परिवार, धार्मिक संघ, जाति, उपजाति, पड़ौस, नगर एवं राष्ट्र समुदाय के विभिन्न रूप हैं।
सभ्यता की प्रगति और उसके फलस्वरूप संसार के लोगों की एक-दूसरे पर अधिक निर्भरता हो जाने के कारण समुदाय की धारणा विस्तृत हो गयी है। धीरे-धीरे अतीत के छोटे और आत्म निर्भर ग्रामीण समुदाय का स्थान विश्व समुदाय लेता जा रहा है। इस बड़े समुदाय के लोग समान आदर्शों, रुचियों और आवागमन तथा सन्देश के तेज साधनों के कारण अधिक पास आते जा रहे हैं।
अब भी हम अपने नगर या कस्बे को अपना स्थानीय समुदाय कहते हैं। पर हमारे सम्बन्ध अपने देश और विदेश के लोगों से भी होते हैं। फलस्वरूप, हम राज्य समुदाय, राष्ट्रीय समुदाय और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के भी सदस्य होते यह क्षेत्र या घेरा सदस्य होते हैं। इस प्रकार समुदाय में एक वर्ग मील से कम का क्षेत्र भी हो सकता है या उसका घेरा विश्व भी हो सकता है। यह क्षेत्र या घेरा इस बात पर निर्भर करता है कि इसके सदस्यों में आर्थिक सांस्कृतिक और राजनीतिक समानताएं हो।
समुदाय की परिभाषा
(Definition of Community)
हम यहां लेख में समुदाय के अर्थ को और भी अधिक स्पष्ट करने के लिए कुछ परिभाषाएँ नीचे दे रहे हैं-
1. गिंसबर्ग के अनुसार, "समुदाय सामान्य जीवन व्यतीत करने वाले सामाजिक प्राणियों का एक समूह समझा जाता है, जिसमें सब प्रकार के असीमित, विविध और जटिल सम्बन्ध होते हैं जो सामान्य जीवन के फलस्वरूप होते हैं या जो उसका निर्माण करते हैं।"
"By community is to be understood a group of social beings living a common life including all the infinity variety and complexity of relations which result from common life or constitute it."
-Ginsberg
2. मेकाइवर के अनुसार, “जब कभी एक छोटे या बड़े समूह के सदस्य इस प्रकार रहते हैं कि वे इस अथवा उस विशिष्ट उद्देश्य में भाग नहीं लेते हैं, वरन् जीवन की समस्त भौतिक दशाओं में भाग लेते हैं, तब हम ऐसे समूह को समुदाय कहते हैं।"
"Whenever the members of any group , small or large live together , in such a way that they share , not this or that particular interest , but the basic conditions of a common life, we call the group a community."
-Maclver
समुदाय के अर्थ को और अधिक स्पष्ट करने के लिए समाज एवं समुदाय के अन्तर को नीचे स्पष्ट किया जा रहा है। प्रायः इन दोनों शब्दों को समानार्थी रूप में प्रयुक्त किया जाता है। समाज वह संगठन है जिसमें लोग एक साथ मिल-जुलकर रहते हैं। समुदाय शब्द का भी इसी अर्थ में प्रयोग किया जाता है। परन्तु इन दोनों में अन्तर है।
समाज तथा समुदाय में अन्तर
(Difference between Society and Community)
समाज तथा समुदाय में अन्तर को निम्न तालिका द्वारा स्पष्ट किया जा रहा है-
- समाज एक भौगोलिक क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों का समूह है।
- समाज एक प्रकार का समुदाय (समुदाय का एक अंश) है जिसके सदस्य सामाजिक रूप से अपनी जीवन शैली के प्रति सचेत होते हैं और वे सामान्य उद्देश्यों तथा मूल्यों के अनुकूल एकीकृत होते हैं।
- बच्चे समाज के सदस्य तब तक नहीं कहे जाते हैं जब तक वे समाज की जीवन-शैली के प्रति सचेत नहीं हो जाते हैं। इस प्रकार बच्चे समाज के सम्भावित (Potential) सदस्य हैं, न कि पूर्ण सदस्य। अत: बच्चों को असामाजिक समुदाय (Non Social Community) कहा जा सकता है, न कि समाज विरोधी समुदाय।
समुदाय
- समुदाय भी भौगोलिक क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों का एक समूह है।
- समुदाय में व्यक्ति वयस्क तथा बच्चे, सामाजिक एवं असामाजिक निश्चित भूभाग में निवास करते हैं जो एक जीवन-शैली के अनुसार जीवन-यापन करते हैं। परन्तु वे सभी अपने संगठन या अभिप्राय के प्रति सचेत नहीं होते हैं।
- बच्चे समुदाय के सदस्य होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें