शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

कैसे बताऊं की, कौन हो तुम?


कैसे बताऊं की, कौन हो तुम? 

बस इतना समझो, 

इस फटफटिया सी जिंदगी का, 

साइलेंसर हो तुम। 


जिंदगी के facebook का, मैसेंजर हो तुम। 

youtube के वीडियो पर मिले, 

Like की बौछार हो तुम। 

Instagram पर ना समाप्त होने वाले शॉट वीडियो की, 

फेहरिस्त हो तुम। 


मेरे घर में जल रहे LPG का, 

सिलेण्डर हो तुम। 


तुम ही दिन हो!!! तुम ही रात हो!!!


मेरे इस जीवन का, 

कैलेंडर हो तुम। 

अगर मैं हूं हीरो तो, 

Splendor हो तुम। 


कैसे बताऊं, कौन हो तुम? 

बस इतना समझो, 


इस फटफटिया सी जिंदगी का साइलेंसर हो तुम।🙏


विश्वजीत कुमार✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें