मंगलवार, 21 सितंबर 2021

पेंसिल के प्रकार एवं पेंसिल हमें क्या सिखाती है? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख में आप प्राप्त कर सकते हैं। हिंदी एवं English Notes.

 


पेंसिल के प्रकार

प्रयोग एवं नंबरों के आधार पर पेंसिल को तीन भागों में बांटा गया है:-

Soft Pencil, Medium Pencil and Hard Pencil.

  • Soft Pencil:- इस श्रेणी में वे पेंसिलें आती है जिनका प्रयोग हम ड्रॉइंग एवं शेडिंग (Drawing and Shading) में करते हैं निम्न नंबर की पेंसिल सॉफ्ट पेंसिल के अंतर्गत आती है।
  • 4B, 6B, 8B, & 10B
  • Medium Pencil:- इस श्रेणी में मध्यम आकार की पेंसिलें  आती है इस पेंसिल का प्रयोग चित्रकला में ड्राइंग (Drawing) बनाने के लिए किया जाता है।
  • H, 2H, 2B & HB
  • Hard Pencil:- इस प्रकार के पेंसिल की ग्रेफाइट कठोर होती है इसलिए इसे हार्ड पेंसिल कहते हैं। इसका प्रयोग टेक्निकल ड्राइंग (Technical Drawing) और इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Engineering Drawing) में किया जाता है।
  • 4H, 6H, 8H & 10H.

पेंसिल हमें क्या सिखाती  है? 

      अगर आप यह मानो कि सारी चीजों की तरह पेंसिल को भी भगवान ने ही बनाया है तो जानते हो कि पेंसिल को तुम्हारे बॉक्स में रखने से पहले वे क्या सिखाते होंगे। 

      हम बताते हैं, पेंसिल की वे पांच बातें जो उसे भगवान ने बताई थी एवं उन्होंने कहा था कि इन्हें कभी भूलना नहीं!!! हमेशा याद रखना, तभी तुम दुनिया की सबसे अच्छी पेंसिल बन सकोगी। ये 05 बाते हैं-

1. तुममें कई काम करने की काबिलियत है, लेकिन सिर्फ तभी जब तुम खुद को किसी इंसान के हाथ में आने दोगी।

2. लोग समय-समय पर तुम्हें तेज करने के लिए छीलेंगे, इससे तुम्हें दर्द भी होगा, लेकिन तुम्हें ये दर्द सहना पड़ेगा, क्योंकि उसे सहकर ही तुम अच्छी पेंसिल बन पाओगी

3. अगर कभी तुमसे कोई गलती हो जाती है तो तुम्हारे पास उसे ठीक करने की ताकत होगी।

4. तुम्हारी सबसे महत्त्वपूर्ण चीज (काली रॉड) तुम्हारे अंदर होगी।

5. जिस जगह पर तुमसे लिखा जाएगा, तुम अपने निशान छोड़ जाओगी। हालात क्या हैं, ये मायने नहीं रखेगा, बजाय इसके तुमसे क्या लिखा जाता है, ये मायने रखेगा। इसलिए लगातार लिखते रहना।

             पेंसिल ने भगवान की कही इन 05 बातों को अपने मन में बिठा लिया और तभी से वह इन्हीं बातों को मानकर काम करती है।

        अब आप पेंसिल की जगह अपने आप को रखकर देखिए। अगर आप भी उन्हीं बातों को याद रखोगे, जो भगवान ने पेंसिल से कहीं, तो आप भी दुनिया के सबसे अच्छे इंसान बन सकोगे।

 आपके लिए भी ये 05 बातें लगभग वैसी ही होंगी-

1. आप दुनिया में तमाम बेहतर काम कर सकोगे, लेकिन तभी, जब आप अपने आप को भगवान के हाथों में सौंप दोगे। और तुम्हारे पास जो कुछ भी बेहतर है, उसे दूसरों को भी दोगे।

2. समय-समय पर तुम्हें दर्द भी मिलेंगे, जिंदगी में कई मुश्किलें आएंगी, लेकिन उनके आगे झुकना नहीं। यह याद रखना कि वे तुम्हें निखारने और मजबूत बनाने के लिए आएंगी।

3. तुम्हारे पास अपनी गलतियों से सीखने और उन्हें सुधारने की ताकत होगी।

4. जिंदगी में सबसे महत्त्वपूर्ण यह होगा कि तुम्हारे भीतर क्या है।

5. तुम्हें हर हाल में काम करना होगा, क्योंकि वही सबसे जरूरी है। कैसे भी हालात क्यों न हों, तुम्हें अपने फर्ज निभाते रहना होगा।

         आप देख सकते हैं कि पेंसिल हमारी दोस्त की तरह है, जिससे हम कितना कुछ सीख सकते हैं।


Type of pencil


 On the basis of usage and numbers the pencil is divided into three parts:-


 Soft Pencil, Medium Pencil and Hard Pencil.


 Soft Pencil:- In this category those pencils come which we use in drawing and shading, the following number pencil comes under soft pencil.


 4B, 6B, 8B, & 10B


 Medium Pencil:- In this category comes medium sized pencils, this pencil is used to make drawing in painting.


 H, 2H, 2B & HB


 Hard Pencil:- The graphite of this type of pencil is hard, hence it is called hard pencil.  It is used in technical drawing and engineering drawing.


  • 4H, 6H, 8H & 10H.


 What does the pencil teach us?


 If you believe that the pencil, like everything else, was created by God, then you know what He must have taught you before you put the pencil in your box.


 We tell, those five things of pencil which God had told him and he said that never forget them!!!  Always remember, only then will you be the best pencil in the world.  These are 5 things-


 1. You have the ability to do many things, but only if you allow yourself to be in the hands of a human.



 2. People will peel you from time to time to sharpen you, it will hurt you too, but you will have to bear this pain, because only by suffering it will you be able to become a good pencil



 3. If you ever make a mistake, you will have the power to correct it.



 4. Your most important thing (the black rod) will be inside you.



 5. Wherever it is written to you, you will leave your mark.  It doesn't matter what the circumstances are, instead what is written to you will matter.  So keep writing.


 Pencil took these 5 things said by God in her mind and since then she works by following these things.



 Now look at yourself instead of the pencil.  If you also remember the same things that God said with a pencil, then you too will be able to become the best person in the world.



 These 5 things will be almost the same for you too-


 1. You will be able to do all the better things in the world, but only if you put yourself in the hands of God.  And whatever better you have, you will give it to others.



 2. From time to time you will also get pain, there will be many difficulties in life, but do not bow down to them.  Remember that they will come to refine and strengthen you.



 3. You will have the power to learn from your mistakes and correct them.



 4. The most important thing in life will be what is inside you.



 5. You have to work in any case, because that is what is most important.  No matter what the circumstances, you have to keep doing your duty.


 You can see that the pencil is like our friend, from whom we can learn so much.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें