आप सभी को नमस्कार🙏 मेरा नाम विश्वजीत कुमार है और मैं भी आप लोगों की तरह जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के पद पर निकली नियुक्ति की तैयारी कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि क्यों ना हम साथ मिलकर तैयारी करें। इसलिए आज से मैंने यह Blog लिखना शुरू किया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के सभी महत्वपूर्ण विषय को पूरा कराया जाएगा। आज के इस लेख में हम खेल से शुरुआत कर रहे हैं और ओलंपिक खेल के बारे में जानेंगे।
ओलंपिक
इसका आयोजन प्रत्येक 04 साल में होता है। आधुनिक ओलंपिक की शुरुआत 1896 में एथेंश से हुई थी। इसका नाम ओलंपिक ओलंपस पर्वत से पड़ा है। वहां पर एक मशाल जलती रहती है जिस देश में इसका आयोजन होता है वहां पर यह मशाल पहुंचाई जाती है।
ओलंपिक 2020
इसका आयोजन टोक्यो जापान में 2021 में किया गया कोरोना के कारण इसे 01 साल के लिए स्थगित किया गया था। यह 32वा संस्करण था। परीक्षा के दृष्टिकोण से ध्वजवाहक के बारे में जानना जरूरी होता है। भारत की यदि हम बात करें तो ध्वजवाहक के रूप में उद्घाटन सत्र में एम.सी. मैरीकॉम जो कि मुक्केबाज है और मनप्रीत सिंह जो कि भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हैं उन्होंने भूमिका निभाई थी और समापन सत्र में बजरंग पुनिया जो कि कुश्ती से हैं उनकी उपस्थिति रही।
- इस ओलंपिक में भारत का 48वा स्थान रहा और उसने कुल 07 पदक प्राप्त किए।
- 33वां ओलंपिक - 2024 - पेरिस (फ्रांस)
- 34वां ओलंपिक - 2028 - लॉस एंजेलिस (USA)
- 35वां ओलंपिक 2032 ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया)
Bhut hi sundar aur asan bhasa me likhi gyi h...
जवाब देंहटाएं