बुधवार, 11 मई 2022

Common Sense (व्यावहारिक बुद्धि)


 Common Sense (व्यावहारिक बुद्धि)


       एक राजा ने बहुत ही सुंदर महल बनावाया और महल के मुख्य द्वार पर गणित का एक सूत्र लिखवाया और घोषणा की- इस सूत्र को सिद्ध करने से यह द्वार खुल जाएगा और जो भी इस सूत्र को हल कर के द्वार खोलेगा, मैं उसे अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दूंगा।

राज्य के बड़े बड़े गणितज्ञ आये और सूत्र देखकर लौट गए। किसी को कुछ समझ में नहीं आया!!!

प्रतियोगिता का आज आख़री था। उस दिन 03 लोग आये और कहने लगे हम इस सूत्र को हल कर देंगे।  

उसमें से 02 तो दूसरे राज्य के बड़े गणितज्ञ थे जो अपने साथ बहुत से पुराने गणित के सूत्रो की पुस्तकों सहित आये लेकिन अपनी पुस्तकों से ही माथापच्ची करने में उलझे रहे और फिर चले गये।

     अंतिम तीसरा व्यक्ति जो एक सामान्य नागरिक की तरह सीधा-सादा नजर आ रहा था - अपने साथ कुछ भी नहीं लाया था।

उसने कहा मैं द्वार के सामने बैठ कर कुछ समय व्यतीत करूँगा।

उस सामान्य दिखने वाले व्यक्ति ने आंखें बंद कर दिमाग को स्थिर कर शांतचित्त हो कर अपना Common Sense (व्यावहारिक बुद्धि) लगाया कि भला ऐसी कौन सी Technique (तकनीक) हो सकती है जो इस तरह का यंत्र बना दे जो कोई प्रश्न का उत्तर देने से दरवाजे को खोल दे? 

कहीं ये लोगों की मूर्खता को सिद्ध करने हेतु आयोजन तो नहीं है ?


उसने स्वयं के अंतर्मन से,

      Common Sense (व्यावहारिक बुद्धि) के 07 मौलिक प्रश्न किये:-  

  1. #क्या ? 
  2. #क्यों ? 
  3. #कैसे ? 
  4. #कौन ? 
  5. #किसे ? 
  6. #कहाँ ? 
  7. #कब ?

उसके अंतर्मन ने उत्तर दे दिया और वो धीरे से आँखें खोल कर मंद-मंद मुस्कान से उठा और महल के दरवाजे को हल्का सा धक्का दिया तो वो खुल गया।

राजा ने उस व्यक्ति से पूछा :- आप ने ऐसा कैसे किया ?

उस सामान्य से दिखने वाले व्यक्ति ने कहा कि जब वह शांतचित्त हो कर ध्यान में बैठा और अपने अंतर्मन से ही प्रश्न करके इस समस्या का समाधान पूछा तो अंतर्मन से उत्तर आया कि पहले ये जाँच तो कर ले कि सूत्र है भी या नहीं। इसके बाद इसे हल करने की सोचना और मैंने वही किया।

कई बार जिंदगी में कोई समस्या होती ही नहीं लेकिन हम उस पर शांतचित्त से चिंतन करने के स्थान पर दूसरों के द्वारा हमारे ऊपर थोपे गये दुराग्रहपूर्ण विचारो में उलझ कर उसे बड़ा बना लेते है और चिंतामग्न रहते हैं।

हर समस्या का उचित समाधान चिंतन करते हुए Common Sense (व्यावहारिक बुद्धि) लगाने पर आने वाली स्वयं के अंतर्मन के उत्तर में समाहित होता है।

        यदि हम भारतीय सिनेमा की बात करें तो 3 Idiot Movie में भी इसी Common Sense (व्यावहारिक बुद्धि) से संबंधित दृश्य को दिखाया गया है। शायद आपको याद हो....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें