शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

वैशाली महोत्सव Vaishali Festival

 

वैशाली महोत्सव 

        महावीर स्वामी से सम्बंद्ध ग्रन्थों में वैशाली का संकेत बहुत ही कम हुआ है। वैशाली के स्थान पर वहाँ अवस्थित महावीर की जन्मस्थली कुण्डलपुर (क्षत्रियकुण्डग्राम) का या फिर विदेह क्षेत्र का चित्रण उपलब्ध होता है। इसके विपरीत, बौद्धग्रन्थों में वैशाली की बहुत ही मनोरम सांस्कृतिक और ऐतिहासिक साथ ही राजनीतिक झाँकी प्रस्तुत की गई है, जिसमें बुद्ध और आम्रपाली की हृदयावर्जक कथा, प्रवृत्ति और निवृत्ति, राग और विराग के अन्तर्द्वन्द्व की भावना से तो अधिक उज्जवल होकर उभरी है। 

      इस प्रकार वैशाली महावीर और बुद्ध दोनों महापुरुषों की समयुगीन संस्कृति की युगपत अभिव्यंजना करने वाली ऐतिहासिक नगरी के रूप में लब्धप्रतिष्ठ है। हालांकि वैशाली महोत्सव का आयोजन विशेष रूप से जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर पर ही केन्द्रित होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें