बिहार का पहला 100% डिजिटल बैंकिंग वाला जिला जहानाबाद बन गया है। यह पहला ऐसा जिला है जहां पर 100% डिजिटल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है यहां पर कुल सक्रिय खाता 99.5 प्रतिशत है अगर करेंट खाता की बात की जाए तो जिले में करीब 14477 खाता है जिसमें से 9663 खाताधारी इंटरनेट बैंकिंग 3352 P.O.S. (Point of sale) 7197 मोबाइल बैंकिंग सेवा का प्रयोग करते हैं।
केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के द्वारा हर राज्य के एक जिले का हुआ चयन।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार के सहयोग से देश के प्रत्येक राज्य में कम से कम एक जिला को 100 प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग सेवा वाला जिला बनाने का निर्णय 2019 में लिया गया था। बिहार में इसके तहत जहानाबाद जिले का चयन किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें