मधुश्रावणी
मधुश्रावणी बिहार राज्य में स्थित मिथिला के आस-पास के क्षेत्रों में मनाया जाने वाला लोक पर्व है जो सावन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी से आरम्भ होकर शुक्ल पक्ष की तृतीया को सम्पन्न होता है। मिथिला संस्कृति की यह एक अनूठी परम्परा और भक्ति का व्रत है, जिसका नवविवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व है। इस व्रत में जहाँ एक ओर नवविवाहित महिला अपनी ससुराल से आये सामान का उपयोग कर वहाँ की आर्थिक स्थिति तथा पहनावे की जानकारी लेती हैं, वहीं दूसरी ओर इस व्रत के दौरान कथा के माध्यम से उन्हें दाम्पत्य जीवन की शिक्षा दी जाती है।
तीज
तीज हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है जिसमें महिलाएँ वैवाहिक सम्बंधों को सुदृढ़ बनाने के लिए तथा परिवार के समग्र कल्याण के लिए निर्जला व्रत करती हैं। यह व्रत सर्वप्रथम माता पार्वती ने भगवान शिव (शंकर) के लिए रखा था। इसीलिए सौभाग्यवती महिलाएँ अपने सुहाग को अखण्ड बनाये रखने के लिए अथवा जो अविवाहित युवतियाँ हैं वे अपनी इच्छानुसार वर पाने के लिए हरितालिका तीज का व्रत रखती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें