मंगलवार, 25 जनवरी 2022

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी से संबंधित BPSC का महत्वपूर्ण सूचना। Important information of BPSC related to District Art and Culture Officer.

यदि आप जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी का ऑनलाइन आवेदन किये है और परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र डाउनलोड कर लिए हैं तो आपके लिए BPSC के तरफ से एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है कृपया इसे पूरा पढ़ें।

 बिहार लोक सेवा आयोग 

15 , नेहरू पथ ( बेली रोड ) , पटना -800001 

विस्तृत सूचना 

          विज्ञापन संख्या -01 / 2021 के अंतर्गत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के अधीन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी (बिहार कला एवं संस्कृति सेवा) के पदों पर नियुक्ति हेतु सामान्य अध्ययन विषय की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक- 29.01.2022 ( शनिवार ) को 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक पटना जिला मुख्यालय में आयोजित होगी। परीक्षा से संबंधित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन्हें डाउनलोड कर उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते है। कतिपय अभ्यर्थियों का उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर का ईमेज अस्पष्ट / अपठनीय एवं रिक्त हैं। वैसे उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे निम्नलिखित कागजात / साक्ष्य , परीक्षा की निर्धारित तिथि 29.01.2022 को सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे

1. अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर उसमें निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाऐंगें एवं निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में करेंगे। 

2 . राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई - प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकाऐंगे । दूसरा फोटो ई - प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के समक्ष चिपकाऐंगे। 

3. आई.डी. प्रूफ यथा - पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आई . डी ० कार्ड / पासपोर्ट में से किसी एक की छायाप्रति, जो राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित हो उसे केन्द्राधीक्षक को निश्चित रूप से समर्पित / जमा करेंगे । उक्त पहचान पत्र की मूल प्रति भी अभ्यर्थी अपने साथ रखेंगे। 

4. अभ्यर्थी से प्राप्त उपर्युक्त सभी कागजातों एवं फोटो का मिलान / सत्यापन करने के पश्चात् ही उन्हें अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति केन्द्राधीक्षक द्वारा दी जायेगी। ऐसे अभ्यर्थियों से प्राप्त सभी अभिलेखों को संबंधित केन्द्राधीक्षक बंद लिफाफे में आयोग को वापस भेजना भी सुनिश्चित करेंगे। 

5. OMR Sheet में Roll No ठीक से नहीं रंगने या Question Booklet Series अंकित नहीं करने पर OMR Sheet का मूल्यांकन नहीं होगा। उम्मीदवारों को डाक से (By Pos) प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। 

नोट:- विहित घोषणा पत्र आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।


बिहार लोक सेवा आयोग 

15. नेहरू पथ ( बेली रोड ) , पटना - 800001 

परीक्षा का नाम विज्ञापन संख्या - 01/2021 , जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी (प्रा .) प्रतियोगिता परीक्षा 

घोषणा पत्र 

अधिक जानकारी एवं फार्म का पीडीएफ फॉर्मेट प्राप्त करने के लिए बीपीएससी के ओरिजिनल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

https://www.bpsc.bih.nic.in/





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें