शनिवार, 15 जनवरी 2022

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बिहार की परीक्षा की तिथि एवं समय घोषित। District Arts and Culture Officer Bihar's exam date and time declared.

 यदि आप जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बिहार में ऑनलाइन आवेदन किए हैं और परीक्षा की तिथि, समय एवं जगह का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है बीपीएससी (BPSC) के द्वारा इसके समय एवं परीक्षा के जगह की घोषणा हो गई है।


बिहार लोक सेवा आयोग 

15, नेहरू पथ ( बेली रोड ) , पटना -800001 

आवश्यक सूचना 

        विज्ञापन सं०- 01/2021, के अंतर्गत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी (बिहार) कला एवं संस्कृति सेवा) के पदों पर चयन / नियुक्ति हेतु सामान्य अध्ययन विषय की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक -29.01.2022 (शनिवार) को 12:00 बजे मध्याह्न 02:00 बजे अपराह्न तक पटना जिला मुख्यालय में आयोजित की जायेगी। यह मानते हुए कि सभी उम्मीदवारों द्वारा विज्ञापन में उल्लिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता धारण करने के आधार पर ऑनलाईन आवेदन भरा गया है एवं अर्हित है, के आलोक में प्रारंभिक परीक्षा में शामिल कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध रहेगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। किसी उम्मीदवार को डाक / ईमेल से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा । कम / अधिक उम्र के आधार पर अनर्हित तथा एक उम्मीदवार का दो से अधिक ऑनलाईन आवेदनों की समाहित (Merged) सूची आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है। किसी उम्मीदवार को अपनी अनर्हता पर आपत्ति हो तो दिनांक 21.01.2022 की संध्या 05:00 बजे तक या उसके पूर्व संगत साक्ष्य के साथ अपना अभ्यावेदन आयोग के ईमेल bpscpat-bih@nic.in पर भेज सकते है । दिनांक 21.01.2022 के बाद प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।  किसी भी स्तर पर जाँच में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता धारित करते हुए नहीं पाये जाने की स्थिति में किसी भी उम्मीदवार का आवेदन अस्वीकृत करने / उम्मीदवारी रद्द करने का अधिकार आयोग को सुरक्षित है।

 संयुक्त सचिव - 

सह - परीक्षा नियंत्रक , 

बिहार लोक सेवा आयोग , पटना


      इस परीक्षा में बहुत से ऐसे विद्यार्थी थे जिन्होंने दो बार ऑनलाइन आवेदन कर दिया था वैसे परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर को बीपीएससी के द्वारा मर्ज कर दिया गया है जिसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है आप इसमें अपना नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं।

    इस परीक्षा के लिए ऐसे योग्य परीक्षार्थी जिनकी उम्र नहीं पूरी हो रही थी उनके नामों की सूची नीचे दी गई है इसमें आप सभी अपना नाम चेक कर सकते हैं।👇👇

Best Wishes for your Exam👍

आपकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं🙌


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें