तपोवन महोत्सव
तपोवन बिहार राज्य के गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में स्थित एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल है जो राजगीर से 18 किमी . की दूरी पर टेटारू गाँव के समीप स्थित है। प्रकृति के अनुपम उपहार के रूप में यहाँ गर्म जल के चार कुण्ड हैं जो रोगहारी (रोग को दूर करने वाला) एवं अद्वितीय माने जाते हैं।
तप्त जल में स्नान के उद्देश्य से यहाँ बड़ी तादाद में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। तवोवन में ही ब्रह्मा के चार पुत्रों सनक, सनंदन, सनातन और सनत कुमार ने तप किया था। इन्हीं ऋषि पुत्रों के नाम पर चारों गर्म कुण्ड आज भी विद्यमान हैं। यहाँ प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। 14 जनवरी 2015 को मकर संक्रांति के अवसर पर यहाँ मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा तपोवन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें