सबसे पहले हम जान लेते हैं कि प्रस्तावित कार्य को अंग्रेजी में Proposed Work कहते हैं यानी कि जिस का प्रस्ताव किया गया हो या किसी कार्य को करने हेतु रखा गया विचार यानी की Idea. अर्थात निष्कर्ष आधारित कार्य जिसे संपन्न करना होता है उसे प्रस्तावित कार्य कहा जाता हैं या फिर इसे आप यूं समझ सकते हैं जिस कार्य को संपन्न करने के लिए मंजूरी मिल गई है उसे हम प्रस्तावित कार्य कहते हैं। जैसे कि सरकार के किसी योजनाओं में होता है।
शिक्षा के दृष्टिकोण से यदि हम बात करें तो जो पाठ्य आप ने पढ़ लिया है उसी से संबंधित कुछ कार्य जो की प्रायोगिक होते हैं उन्हें हम प्रस्तावित कार्य के अंतर्गत रखते हैं। प्रस्तावित कार्य प्रायोगिक (Practical) होते हुए भी सैद्धांतिक (Theoretical) पर आधारित होते हैं। आप देखते होंगे प्रत्येक विषय का अपना अलग-अलग प्रस्तावित कार्य होते हैं जो कि उस विषय से संबंधित होते हैं। प्रस्तावित कार्य पाठ्यचर्या यानी कि (Curriculum) का या फिर पाठ्यक्रम यानी कि (Syllabus) का भी हो सकता है।
उदाहरण स्वरूप मान लीजिए आप डी.एल.एड. (D.El.Ed.) कोर्स कर रहे हैं D.El.Ed. का जो पाठ्यचर्या है उसका प्रस्तावित कार्य हो सकता है कि आपको विद्यालय आधारित गतिविधि संपन्न करना है या फिर शिक्षक बनने से पूर्व आपको विद्यालय के कार्यों का आकलन एवं मूल्यांकन करना है। ठीक उसी प्रकार यदि हम पाठ्यक्रम की बात करें तो जैसे F-12 के पाठ्यक्रम में प्रस्तावित कार्य दिए हुए हैं-👇👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें