साई ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, ओनामा के प्रांगण में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "वृक्षारोपण कार्यक्रम" के अंतर्गत गहन साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सोशल-डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए सभी कर्मियों के द्वारा मास्क एवं गलव्स पहनकर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न औषधीय पौधों को लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को हमें एक उत्सव के रूप में मनाना चाहिए और हमें प्रत्येक महीने के पांचवे दिन को वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जाना चाहिए एवं कहा कि पर्यावरण दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम इकोसिस्टम रीस्टोरेशन रखा गया है। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के H.O.D. बालदेव प्रसाद, सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय, उमाशंकर विद्यार्थी, विश्वजीत कुमार प्रशाखा पदाधिकारी राजाराम, रघुवीर शंकर कंप्यूटर संकाय से आसित अमन, हर्षवर्धन एवं मनीष शंकर माली के रूप में महेंद्र दास की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें