यदि आप जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी का आवेदन किये है और परीक्षा का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है।
बीपीएससी के द्वारा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी का
प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है जिसे आप नीचे दिए गए
लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा जो कि आपको आपके ईमेल पर बीपीएससी के द्वारा भेजा गया है जो कि फार्म भरते समय आप ईमेल दिए थे। आप अपनी ईमेल आईडी से यूजरनेम और पासवर्ड देख सकते हैं।
Find BPSC Admit Card CLICK HERE
महत्वपूर्ण सूचना (Important Terms):-
1. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है और, उम्मीदवारों को निर्गत प्रवेश पत्र में यह स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है। उनकी पात्रता के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय साक्षात्कार/नियुक्ति के समय आवेदन में अंकित तथ्यों की विधिवत जाँच/सत्यापन के पश्चात् किया जा सकेगा।
2. आवेदन में अंकित तथ्य किसी भी समय जाँच के क्रम में अन्यथा पाए जाने की स्थिति में सम्बन्धित उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और आयोग की इस परीक्षा अथवा इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।
3. परीक्षा केन्द्र परिसर जहाँ परीक्षा होनी है, में मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री अथवा अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक संचार उपकरण को लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। इसकी अवहेलना किए जाने पर आयोग की इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित करते हुए अनुशासनिक/दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
Find BPSC Admit Card CLICK HERE
परीक्षा में जाने से पूर्व इन सभी नियमों को ध्यान से पढ़ ले।
प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा हेतु :-
अपने साथ प्रवेश पत्र सदैव रखें। इस ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें तथा दिए गए निम्नवत् आवश्यक निर्देश अक्षरशः अनुपालन करें।
कोरोना (Covid-19) महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने के पहले मास्क लगाना आवश्यक है तथा परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर Social Distancing (दो गज की दूरी) बनाते हुए अपने हाथों को Sanitize कर प्रवेश करेंगे। परीक्षा कक्ष में भी Social Distancing बनाना आवश्यक है।
निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व पहुँच जायें। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी चाहे अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो। परीक्षा केन्द्र में अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठें। प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रक पर अंकित निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा उनका अक्षरशः पालन करें।
(i) उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में निर्दिष्ट स्थान पर अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित 06 (छः) अंको वाले (Six Digits) रौल नं॰ (Roll No.) को लिखेंगे। किसी भी स्थिति में अपना रजिस्ट्रेशन नं॰ (Registration No.) नहीं लिखेंगे। नियत स्थान पर ही अपना नाम एवं अनुक्रमांक लिखेंगे।
(ii) अभ्यर्थी उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में किसी प्रकार का चिन्ह/पहचान अंकित न करें। उत्तर पत्रक में Whitener/Blade/Eraser आदि का प्रयोग वर्जित है।
(iii) उत्तर पत्रक (OMR Sheet) में अंकित अनुदेश के अनुसार प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के विरूद्व विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प (option) को रंगेंगे। उपर्युक्त अंकित निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी के उत्तर पत्रक (OMR Sheet) को अमान्य/रद्द कर दिया जायेगा।
परीक्षा भवन में अपने साथ ब्लू/ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री न लायें।
वस्तुनिष्ठ परीक्षा के उत्तर पत्रकों (OMR Sheets) में प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थी द्वारा मात्र ब्लू/ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन से रंगा जाना है और किसी भी स्थिति में एक बार अंकित उत्तर का बदलाव मान्य नहीं होगा। उत्तर पत्रक में काट-कूट/परिवर्तन या पेंसिल द्वारा अंकित उत्तर को अमान्य कर दिया जायेगा। OMR Sheet एवं Roll Sheet पर Question Booklet Series निश्चित रूप से अंकित करें अन्यथा उनके OMR Sheet का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
कैलकुलेटर , मोबाईल, ब्लुटुथ वाई-फाई, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा Whitener/Blade/Eraser आदि पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।
(i) यह प्रवेश पत्र विज्ञापन सं० 01/2021 के अंतर्गत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के अधीन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी (बिहार कला एवं संस्कृति सेवा ) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के अधीन ऑनलाइन आवेदन में आपके द्वारा की गयी प्रविष्टि को सही मानकर जारी किया गया है।
(ii) यह प्रवेश पत्र पूर्णतः औपबंधिक है। पात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय साक्षात्कार के समय अंकित तथ्यों से संबंधित कागजातों की विधिवत जाँच/सत्यापन के पश्चात किया जा सकेगा।
(iii) यह प्रवेश पत्र आपकी पात्रता को निर्धारित नहीं करता है। आपके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में की गई प्रविष्टि एवं उससे संबंधित कागजात में किसी प्रकार की भिन्नता रहने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
किसी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा तथा उसके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 प्रावधानों के अनुसार परीक्षा संयोजक/केन्द्राधीक्षक द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
अभ्यर्थी अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा पैनकार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईo डीo कार्ड/ पासपोर्ट इत्यादि साथ रखेंगे। जिसे परीक्षा केन्द्र पर पहचान के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने मास्क/फेस कवर नहीं पहना होगा, उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े प्राधिकारियों द्वारा, सत्यापन किये जाने पर उम्मीदवारों को मास्क हटाना होगा।
परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) अभ्यर्थी को अपने साथ ले जाने की अनुमति है।