प्रश्न.- लिब्रे ऑफिस क्या है? (What is Libre Office?
उत्तर:- Libre Office एक आफिस Suit है जो ऑफिसियल कार्य करने के लिए बनाया गया है। यह M.S. Office (Microsoft Office) की तरह ही एक Open Source Software है, जो कि एकदम फ़्री है। यानी इसके प्रयोग के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते। लिब्रे ऑफिस का निर्माण 2010 में किया गया था लेकिन इसे 25 जनवरी 2011 को लांच किया गया।
Libre Office डॉक्युमेण्ट फाउण्डेशन (The Document Foundation) द्वारा विकसित एक निःशुल्क यानी की बिल्कुल मुफ्त 'office suit' है।
Libre Office सभी Microsoft Windows, Apple Mac OS, Linux इत्यादि GUI Based Operating system पर आसानी से कार्य करता है।
लिब्रे आफिस में Libreoffice Writer दिया गया है जो MS Word की तरह कार्य करता है। Libreoffice Impress, MS Powerpoint की तरह कार्य करता है। MS Excel की जगह Libreoffice Calc कार्य करता है। इसी तरह MS Access के तरह Libreoffice Base कार्य करता है। अगर आपको drawing बनानी है तो आप Libreoffice Draw का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही Libreoffice Math का इस्तेमाल आप Mathematical Equation के लिए भी कर सकते हैं।
Libre Office और MS Office में अंतर
Difference Between Libre Office and MS Office
लिब्रे ऑफिस के प्रकार
Libre Office Components
अब आगे हम जान लेते है कि MS Office में और Libre Office के component के बीच क्या क्या समानताये हैं।
Libreoffice Writer ~ MS Word
Libreoffice Calc ~ MS Excel
Libreoffice Impress ~ MS Powerpoint
Libreoffice Base ~ MS Access
Libreoffice Draw ~ Paint
LibreOffice Math ~ Excel Formula
Libreoffice Writer
Libreoffice Writer एक word processor है जो पूरी तरह से MS Word की तरह ही कार्य करता हैं। जिस तरह हम MS Word पर कार्य करते है, उसी तरह वही काम हम Libreoffice Writer में कर सकते हैं। इसमें भी किसी भी फ़ाइल या डॉक्यूमेंट को एडिट किया जा सकता है, प्रिंट किया जा सकता है तथा उसे सेव किया जा सकता है। MS Word की तरह यहां भी सभी Options व Menu दिए गए होते हैं।
Libreoffice Impress
Libreoffice Impress, MS Powerpoint की ही भाँति एक सॉफ्टवेयर है जिसमे की आप presentations, slides, Images, videos, media etc को edit कर सकते है व इनको create कर सकते है और फिर बाद में सेव कर सकते हैं।
Libreoffice Calc
Libreoffice Calc भी MS Excel के जैसा एक सॉफ्टवेयर है जिसमे सभी official calculations, formulas, होते है, जिनका इस्तेमाल करके Banking Chart, Year wise data chart, student percentages, calander dates, इत्यादि को create किया जाता है। इसमें भी वही सारा काम किया जा सकता है जो हम अभी तक MS Excel में करते आये हैं।
यदि आपको drawing बनानी अच्छी लगती है तो आप Libreoffice Draw का इस्तेमाल कर सकते हैं। यही सुविधा हमे Microsoft Window के पेंट नाम के Application में प्राप्त होती है।
LibreOffice Math
Libreoffice Math का इस्तेमाल आप Mathematical Eqautions के लिए कर सकते हैं जोकि हमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के Excel Formula में प्राप्त हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें