गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

O.E.R. (Open Educational Resources) मुक्त शैक्षिक संसाधन/स्रोत, मुक्त शिक्षा संसाधन। D.El.Ed.1st Year F-12 B.S.E.B. Patna.



      O.E.R. (Open Educational Resources) मुक्त शैक्षिक संसाधन/स्रोत शिक्षण, अधिगम और शोध के वे संसाधन हैं जो या तो पब्लिक डोमेन (Public Domain) पर उपलब्ध है या फिर intellectual property (बौद्धिक संपदा) license के तहत दूसरों को अनुमति देते हैं कि उनका नि:शुल्क उपयोग या पुन: अनुकूलन (Customization) किया जा सके। O.E.R. में पूरे कोर्स, कोर्स सामग्रियां, मॉड्यूल, पाठ्यपुस्तक, वीडियो लेक्चर, शैक्षिक सॉफ्टवेयर और अन्य साधन सामग्रीया या तकनीक शामिल है जिनका उपयोग ज्ञान प्राप्ति में होता है।
O.E.R. माध्यम में शिक्षक के द्वारा Media (साधन) और  Digital Technology का प्रयोग किया जाता है।
       शिक्षक आज वर्तमान समय में बाल केंद्रित शिक्षा (Child  Based Learning) में कक्षा-कक्ष में ऐसा माहौल तैयार करते हैं जिससे बालक सक्रिय रूप से भाग ले सकें। जिससे नीरस अध्यापन एवं पुस्तक केंद्रित पढ़ाई से छुटकारा मिल सके।


वैश्विक स्तर पर प्रथम ओ० ई० आर० सम्मेलन पेरिस (फ्रांस) में 20-22 जून 2012 को हुआ था।
इसका आयोजन यूनेस्को (UNESCO) यूनेस्को: संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन। के द्वारा किया गया था।
UNESCO: United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization.

Hewlett Foundation के द्वारा इसे Developing Countries (विकासशील देश) के लिए स्थापित (Founded) किया गया था।
Hewlett Foundation {The William and Flora Hewlett Foundation, commonly known as the Hewlett Foundation, is a private foundation, established by Hewlett-Packard cofounder William Redington Hewlett and his wife Flora Lamson Hewlett in 1966. Wikipedia
Founded: 1966
Endowment: 970 crores USD
Location: Menlo Park, California
Headquarters: Menlo Park, California, United States
Revenue: 52.67 crores USD
Founders: Flora Hewlett, Bill Hewlett}

वैसी अध्ययन सामग्री जो बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध हो जाए, उसे हम ओ० ई० आर० कह कहते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें