गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

Intranet (इंट्रानेट) क्या हैं?

 



      इंटरनेट (Internet) पूरे विश्व में फैले कंप्यूटरों का विशाल नेटवर्क है और इंट्रानेट (Intranet) एक कार्यालय में मौजूद कंप्यूटरो का नेटवर्क है। इंटरनेट के माध्यम से हम अपने कंप्यूटर के सामने बैठकर आगरा, कानपुर, पटना, इत्यादि। कहीं भी बैठे अपने किसी रिश्तेदार या मित्र को संदेश (Message) भेज सकते हैं। लेकिन जब आपको अपने कार्यालय में सामने बैठे सहयोगी से लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तक कोई संदेश भेजना हो तो तब हम इंट्रानेट (Intranet) का प्रयोग करते हैं। 

विकिपीडिया के अनुसार,

                                       Intranet कंप्यूटर का एक निजी नेटवर्क होता है इंटरनेट के द्वारा कोई भी संस्था अपनी सूचनाओं को अपने कर्मचारियों (Employees) के बीच सुरक्षित रूप से आदान-प्रदान कर सकती है। इंटरनेट विभिन्न संस्थाओं के बीच कंप्यूटर नेटवर्क है जबकि इंट्रानेट किसी संगठन के अंदर का कंप्यूटर नेटवर्क है।

        इंटरनेट और इंट्रानेट दोनों का नाम काफी मिलता-जुलता है। मगर इनका प्रयोग अलग-अलग कार्यों के लिए किया जाता है। इंट्रानेट एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जिसका प्रयोग सूचना के आदान-प्रदान और नेटवर्क की सुरक्षा के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बड़े संस्थाओं द्वारा अपने कर्मचारियों के बीच इंटरनेट की तर्ज पर ही सूचना के आदान-प्रदान के लिए होता है इंट्रानेट एक निजी कंप्यूटर (Personal Computer) नेटवर्क की तरह कार्य करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें