शनिवार, 16 मई 2020

मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर की प्रतिकुलपति डॉ० कुसुम कुमारी ने महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण, ऑनलाइन क्लासेज सुचारू रूप से कराने का दिया सुझाव

         
           साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा में मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर की प्रतिकुलपति डॉ० कुसुम कुमारी ने औचक निरीक्षण कर यहां से संचालित ऑनलाइन क्लासेज की सराहना की एवं उन्होंने कहा कि राजभवन के आदेशानुसार बी.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा संभवत ऑनलाइन ही ली जाएगी।  जिसके लिए प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं को इसकी पूर्व आवश्यक तैयारी कराने का भी सुझाव दिया।


         आपको बता दें कि महाविद्यालय के द्वारा एक एप्लीकेशन "साई ग्रुप ऑफ कॉलेजेस" (Sai Group of Colleges) का निर्माण किया गया है। जिसके प्रयोग से प्रशिक्षु घर बैठे अपनी तैयारी कर सकते हैं। महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा कि वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप्प पर सारे क्लासेज के वीडियो एवं पीडीएफ फाइल प्रतिदिन अपलोड किए जा रहे हैं और आगामी परीक्षा की तैयारी भी करवाई जा रही है। एवं  जल्द ही ऑनलाइन लाइव क्लासेज शुरू की जाएगी। ऑनलाइन क्लासेज एवं पीडीएफ नोट्स तैयार करने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रवेश कुमार एच.ओ.डी. (H.O.D.) बलदेव प्रसाद सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय, रविंद्र कुमार, राकेश गिरी, विश्वजीत कुमार, सिंह प्रीतिकुमारी, निभा कुमारी पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका कुमारी प्रशाखा पदाधिकारी राजाराम, रघुवीर शंकर कंप्यूटर संकाय के आसित अमन एवं सीताराम सिंह की भूमिका अग्रणी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें