कंप्यूटर की संरचना (Anatomy of Computer) D.El.Ed. 1st Year. F -12 Video Link:- https://www.youtube.com/watch?v=_lhJ3vMsnVU&t=25s
कम्प्यूटर के पांच भागों में से अंतिम तीन भागों- Memory, A.L.U. तथा Control Unit को सम्मिलित रूप से Central Processing Unit (C.P.U.) कहा जाता है। शेष दो भागो Input एवं Output तो उपयोगकर्ता को संवाद या संपर्क (Interface) कराने के माध्यम है। Input Unit के द्वारा हम अपनी बात कंप्यूटर तक पहुंचाते हैं, वहीं Output Unit के द्वारा कम्प्यूटर अपनी बात हमारे पास पहुँचाता हैं।
कम्प्यूटर की संरचना (Anatomy Of Computer)
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को समझने के लिए सबसे पहले हमें उसकी संरचना (Anatomy) को समझना अत्यंत आवश्यक है।
कम्प्यूटर के मुख्य भाग (Main Parts of a Computer)
प्रत्येक कम्प्यूटर के 5 मुख्य भाग होते हैं जो निम्नलिखित हैं-
- Input Unit (इनपुट इकाई)
- Output Unit (आउटपुट इकाई)
- Memory (मेमोरी)
- Arithmetic and Logic Unit (गणितीय एवं तार्किक इकाई)
- Control Unit (कंट्रोल इकाई)
Main Parts of a Computer
इनपुट इकाई द्वारा हम अपना डाटा निर्देश या प्रोग्राम कम्प्यूटर में प्रवेश कराते हैं जो A.L.U. के द्वारा ग्रहण किया जाता है और मेमोरी में उचित स्थान पर store कर दिया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर A.L.U. मेमोरी से ही डाटा तथा निर्देश ले लेती हैं। जहां कंट्रोल यूनिट के आदेश के अनुसार उन पर विभिन्न क्रियाएं की जाती है और परिणाम आउटपुट इकाई को प्रेषित कर दिए जाते हैं। या फिर मेमोरी में ही स्टोर कर दिया जाता है। अन्य सभी यूनिट Control Unit के नियंत्रण में ही कार्य का संपादन करते है।
कम्प्यूटर के पांच भागों में से अंतिम तीन भागों- Memory, A.L.U. तथा Control Unit को सम्मिलित रूप से Central Processing Unit (C.P.U.) कहा जाता है। शेष दो भागो Input एवं Output तो उपयोगकर्ता को संवाद या संपर्क (Interface) कराने के माध्यम है। Input Unit के द्वारा हम अपनी बात कंप्यूटर तक पहुंचाते हैं, वहीं Output Unit के द्वारा कम्प्यूटर अपनी बात हमारे पास पहुँचाता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें