EPC - 3
Critical Understanding of ICT
Unit - 3
Visualizing ICT - Supported Classroom
Sign In:-
जब भी हम किसी website में sign In करते हैं तो website आपके द्वारा Access किए गए Data को Store नहीं करता है। अर्थात, आपने उस वेबसाइट पर क्या-क्या Activity की, क्या-क्या update किया और किस चीज पर click किया यह सभी जानकारियां उस website के Database में Store नहीं होता है। यानी जब भी हमें किसी Website में Sign In. का Option दिखे तो समझना चाहिए कि उस Website में कोई भी Activity Record नहीं होगी।
Example:-
Gmail, Google Plus(+), BOI (Bank of India) Mobile Application.etc.
Log in:-
Login के अंतर्गत जब हम किसी website पर Visit करते हैं तब वह हमारी सारी Activity को अपने Server पर Store कर लेता है। उदाहरण के तौर पर यदि हम FACEBOOK की बात करें तो हम पाते हैं कि Login के साथ ही Facebook हमको Track करना शुरू कर देता है। Facebook को पता होता है कि कौन सी Photo हमने कब Upload की और किस Photo को Like एवं Dislike (नापसंद) किया है। यह सभी Login Features (विशेषताएं) के कारण होता है।
Example:-
Facebook, Instagram, Online Shoping Site- Flip kart, Amazon, Banking App- Bhim, IRCTC Rail Connect.etc.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें