UPI क्या होता है? इसका प्रयोग हम कैसे करें? यह सवाल तो आपके मन में भी कई बार आया होगा। आप मे से अधिकतर लोग इसके बारे में जानते भी होंगे और यदि नहीं भी जानते है तो कोई बात नहीं मैं विश्वजीत कुमार आपको इस लेख में विस्तृत रूप से बताएगा की UPI ID क्या होता है? और इसका उपयोग कहाँ और कैसे किया जा सकता है?
लेख को आरंभ करने से पूर्व मैं आपको UPI की फुल फॉर्म बताता हूँ UPI का फुल फॉर्म Unified Payment Interface होता है। यदि आप इसकी हिंदी जानना चाहे तो इसका हिंदी होता है- एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ। यह एक Instant Real Time Payment System होता है। जिसको National Payment corporation of India यानी की NPCI ने तैयार किया है। यह सुविधा हमें Bank to Bank facilitate करता है, यानी यह एक बैंक से दूसरे बैंक में मोबाइल द्वारा तुरंत पैसे भेजने के लिए एक बेहद ही अच्छा सिस्टम बनाया गया है। इस सिस्टम को Reserve Bank of India यानी की RBI के द्वारा देखरेख किया जाता है। भारत के लगभग सभी बैंक अपने कस्टमर्स को UPI की सुविधा उपयोग करने की सुविधा देते हैं। UPI पैसे भेजने का एक बेहद ही सुलभ तरीका है। वैसे तो ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए हमारे पास नेट बैंकिंग पहले से ही मौजूद था लेकिन Internet Banking आज भी भारत में आधे से ज्यादा लोगो को सही जानकारी ना होने के कारण उपयोग नहीं कर पाते। क्योंकि नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए User को बैंक के वेबसाइट पर Login करना होता है जिसके लिए आपको Login ID और Password को याद रखना होता है, और सिर्फ इतना ही नहीं Login करने के बाद भी अंदर की प्रोफाइल को Access करने के लिए भी अलग Password होता है, और हर बैंकिंग वेबसाइट का डिज़ाइन लुक फीचर अलग-अलग होते हैं जिसके बारे में सामान्य जनता को पता नहीं होता और सिर्फ कुछ ही लोग Internet Banking का उपयोग कर पाते थे। इसी वजह से Transaction को आसान बनाने के लिए UPI को बनाया गया।
UPI में फायदा यह है कि आप जैसे ATM में जाते हैं और 04 Digit का Pin डालकर अपना पैसा निकालते हैं। ठीक उसी प्रकार यू.पी.आई. में भी 04 या 06 डिजिट का पिन टाइप करके आप पैसे को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से भेज सकते हैं।
Benefits Of UPI
01. UPI के द्वारा आप कही भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं और पैसे मंगवा भी सकते हैं वो भी एक Virtual Payment Address (VPA) का उपयोग करके। Virtual Payment Address को आप इस तरह समझ सकते हैं जैसे आपके घर का एक पता है (जो किसी और का पता नहीं हो सकता), आपके पास एक मोबाइल नंबर है (जो नंबर किसी अन्य व्यक्ति के पास नहीं हो सकता), आपकी E-mail ID भी किसी और की नहीं हो सकती, इसी तरह से आपका VPA भी होता है जो किसी और का नहीं हो सकता। यदि आप अपना VPA बैंक से निर्मित कर रहे हैं तो वह कुछ इस तरह का होता है। Yourname@oksbi, Yournumber@okicici , Youremail@okaxis . अगर आप VPA किसी App से बना रहे हैं तो कुछ इस तरह का होगा - YourEmail@paytm, Yourmobilenumber@freecharge, yourmobilenumber@ybl, etc. तो जैसे आपको किसी से पैसे मंगवाना हो तो आप सिर्फ उसको अपना VPA देंगे जैसे Youremail@oksbi और अगर वह व्यक्ति UPI से पैसे ट्रांसफर करना जानता होगा तो वह आपका VPA (youremail @ oksbi) से ही डायरेक्ट आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकता है। आपको उस व्यक्ति को कोई Account Number, IFSC, Branch, Bank etc कुछ देने की जरुरत नहीं पड़ेगी सिर्फ एक Virtual Payment Address ही काफी होगा।
02. दोस्तों UPI का दूसरा फायदा यह है कि अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं और अगर आपके पास उस व्यक्ति के खाते की Details नहीं है और अगर आपके पास उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर हैं तो भी आप सिर्फ Mobile नंबर से ही पैसे भेज सकते हैं, लेकिन हाँ उस व्यक्ति का अकाउंट उसके मोबाइल नम्बर से जुड़ा होना चाहिए। कभी-कभी एक व्यक्ति के अलग-अलग बैंको में खाते होते हैं और सभी खाते एक ही नंबर जुड़े रहते हैं तो ऐसी परिस्थिति में उस व्यक्ति ने जो Primary Account Set कर रखा होगा उसी में पैसे प्राप्त होंगे।
3.UPI का तीसरा फायदा यह है की आप अगर किसी का खाता नंबर, IFSC Code जानते हैं, और पैसे भेजना चाहते हैं तो भी नेट बैंकिंग की तरह ही डायरेक्ट उस व्यक्ति के खाते में पैसे Transfer कर सकते हैं।
04. UPI का चौथा फायदा यह है की आप आधार का उपयोग करके भी किसी व्यक्ति के खाते में पैसे भेज सकते हैं, पर ध्यान यह रहे की उस व्यक्ति का आधार उसके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
05. पांचवा फायदा UPI का यह है कि QR Code (Quick Response Code) की मदद से भी आप किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। QR Codes को आपने ज्यादातर Mall, दुकान , रेस्टोरेंट, होटल आदि। में देखा होगा, जहां QR को स्कैन करके ही आप आसानी से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।
06. यह बहुत ही Secure Transaction होता हैं, क्योंकि यहाँ पर आपको Single click to factor Authentication होता है और इसमें आपको किसी व्यक्ति के साथ कोई Extra Details Share नहीं करना पड़ता।
07. UPI का सातवां Benefit यह है कि इसमें आपको Sent, Request दोनों विकल्प मिल जाते हैं, सेंड का मतलब आप किसी को पैसे सेंड करोगे और रिक्वेस्ट का मतलब यदि आप किसी व्यक्ति को अमाउंट टाइप करके पेमेंट की रिक्वेस्ट कर सकते हैं, यदि वह व्यक्ति सहमत होता है तो उसको अपना PIN इंटर करना है और आपके पास पैसे आ जायेगें।
08. UPI का आठवां फायदा यह है कि आप एक ही App के अंदर Multiple Accounts Add कर सकते हैं।
UPI से कितने पैसे भेजे जा सकते हैं ?
UPI से हम कितने पैसे भेज सकते हैं और UPI की Transfer Limit कितनी होती है आइये जाते हैं।
GooglePay/Day Balance Transfer Limit - 1100000
Phone Pay/Day Balance Transfer Limit - 11,00,000
PayTm /Day Balance Transfer Limit - 31,00,000
BHIM/Day Balance Transfer Limit - 340,000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें