मंगलवार, 4 मई 2021

"कोरोना में शादी का निमंत्रण"




"कोरोना में शादी का निमंत्रण"

कोरोना काल में, किसी की शादी का निमंत्रण आया है।
उस निमंत्रण पत्र में, उन्होंने ये लिख कर भिजवाया है।।

कृपया आप पत्र में लिखी सभी जानकारी, ध्यान से पढ़ें।
और शादी में आने की सोचने से पहले, करोना से डरें।।

बस निमंत्रण पत्र भेजा है, आपको हमने नहीं बुलाया है।
क्या हम चाहते हैं, पत्र में ही ये सब हमने समझाया है।।

बन ठन कर हो जाइये तैयार और फोटो खिंचवा लीजिये।
फिर उसे अपलोड करके, WhatsApp से भिजवा दीजिये।।

उस फोटो को वर वधू की फोटो के साथ, एडिट करा देंगें।
घर बैठे ही आपको शादी में आने का, क्रेडिट दिला देंगें।।

जहाँ घर में खाना खाते हैं, उस जगह को बुहार लीजिये।
फिर पत्र में भेजे व्यंजन की फोटो को, निहार लीजिये।।

नकद नोटों से भी हमने सुना है, कोरोना फैल जाता है। 
सबसे आखिर पन्ने पर जो नंबर है, वो मेरा बैंक खाता है।।

वर-वधू को आपका भरपूर आशीर्वाद, घर बैठे मिल जायेगा। 
अगर कुछ डिपॉजिट, आपकी तरफ से खाते में डल जायेगा।।

हमने भी लिख दिया, निमंत्रण पत्र का उत्तर उन्हें तत्काल।
धन्यवाद है आपको, जो आपने हमारा यूँ रखा ख्याल।।

क्योंकि आप नये तरीके से, हमें शादी में बुला रहे हैं ।
हम भी एक नये तरीके से, आपको पैसे भिजवा रहे हैं।।

हजार दो हजार भेजकर, कितना हम पुण्य कमा पायेंगें।
लाटरी का टिकट संलग्न हैं, शायद लाखों निकल आयेंगें।।

यूँ 50 रू में 10 लाख की लाटरी का टिकट, भिजवा दिया।
और कोरोना में आदर्श बराती होने का दायित्व हमने, निभा दिया।।
साभार:- Facebook.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें