नमस्कार🙏, आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं लैपटॉप/computer के Function Key के बारे में। आजकल हम सभी के पास computer या laptop हैं। जिनमे सामान्य तरह से उपयोग होने वाली keys जैसे:-Alphabets और Numerical keys का उपयोग तो आप सभी जानते हैं कि इनका उपयोग भी हम किसी भी word या Number को टाइप करने के लिए करते हैं। मगर शायद आपने Function keys पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया होगा और अगर दिया भी होगा तो एक या दो function keys का ही मतलब पता होगा। लेकिन मैं विश्वजीत कुमार आज आपको बताने वाला हूँ सारे function keys के बारे में जिनसे आपको बहुत फायदा मिलेगा तो चलिए शुरू करते हैं F-1 key से।
F-1 Function key
F-1 function key का उपयोग किसी भी Software या Application के Help Center के लिए किया जाता है। यानी जैसे:- अभी आप मेरी Blog पर इस पोस्ट को किसी Browser पर पढ़ रहे हैं चाहे वह chrome, firefox, UC browser हो या अन्य कोई browser. यदि आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर F-1 बटन दबायेंगे तो सीधा उस ब्राउज़र का Help page open हो जायेगा।
F-2 Function key
F-2 function key का उपयोग किसी भी फाइल को Rename करने के लिए किया जाता है। क्या पता था आपको??? Comment कर के बताइयेगा। अभी तक आप भी माउस के Right Click करके फिर Rename Option पर जाकर तब किसी फ़ाइल को Rename करते होंगे मगर एक बार आप किसी फाइल पर F-2 बटन दबा कर देखें तो आप बस एक बटन के दबाने से ही File Rename कर पायेंगे।
F-3 Function key
F-3 function key को किसी Application में File, word, Alphabets को find करने के लिए किया जाता है। जैसे आप किसी ब्राउज़र में कोई आर्टिकल पढ़ रहे हैं। अगर आप F-3 दबायेंगे तो एक छोटा सा Box Open होगा जिसमें आप कुछ भी Type करेंगे तो वह उस keyword से Related files और Words को Highlight कर देगा।
F-4 Function key
F-4 function key को दबाने से तो कुछ नहीं होगा मगर जब आप इस keys को Alt के साथ यानी Alt + F4 प्रेस करेंगे तो आपकी जो Application खुली होगी वह बंद हो जाएगी। और जब आप Alt + Shift + F4 दबाते हैं तो आपका कंप्यूटर आपको shut down, restart, Log off, task manager, के विकल्प खुल जायेंगे और फिर आप आसान तरीके से अपने कंप्यूटर को Restart, shutdown कर सकते हैं। Alt + Shift + F4 + Enter जब आप प्रेस करेंगे तब आप का कंप्यूटर shutdown यानी बंद हो जाएगा।
F-5 Function key
F-5 function key का काम किसी भी window, desktop, website, Web page को Refresh करना होता है। यदि आप अपने माउस का Right dick करके refresh करते हे तो अब F-5 दबाये ओर समय बचाए।
F-6 Function key
F-6 function key Laptop में F-6 key वॉल्यूम कम करने का कार्य और डेस्कटॉप में किसी भी Browser के URL (Uniform Resource Locator) में सीधे जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
F-7 Function key
F-7 function key यदि आप laptop में F-7 दबायेंगे तो यह वॉल्यूम को बढाएगा और यदि आप डेस्कटॉप का प्रयोग कर रहे हैं तो F-7 दबाने पर कुछ भी नहीं होगा लेकिन जब आप M.S. word, Power Point, या कोई भी word document file पर काम कर रहे हों , तो वहाँ यह Spelling, Grammar check करने के लिए इस Key का प्रयोग किया जाता हैं।
F-8 Function key
F-8 function key का उपयोग हम दो चीजो के लिए करते हैं।
1. Safe Mode में जाने के लिए जब भी आप अपने Computer को Safe Mode में चालु करना चाहते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में F-8 Press करना होगा।
2. M.S. office पर कार्य के लिये जब आप किसी word file में काम कर रहे हो तो F-8 दबाने से आपका सारा Text Select हो जायेगा। अमूमन आप ये कार्य Ctrl+A से करते होंगे। F-8 से भी प्रयास कर सकते हैं।
F-9 Function key
F-9 function key का प्रयोग लैपटॉप में Brightness Decrease करने के किया जाता है और Desktop में F-9 प्रेस करने से कुछ भी नहीं होगा मगर जब आप Ms word में काम कर रहे हो तब आप F-9 दबाकर Document को Refresh कर सकते हैं, इसके अलावा आप Microsoft outlook में Email send और Receive करने के लिए भी F-9 key का उपयोग कर सकते हैं।
F-10 Function key
F-10 function key अगर आप Laptop में F-10 press करेंगे तो Laptop का Brightness बढ़ जायेगा। यदि आप Desktop में F-10 Press करेंगे तो यह किसी भी Open Application के Menu बार को Activate कर देगा। इसके अलावा अगर आप Ms word का प्रयोग कर रहे हैं तो वहां पर आप Shift + F10 प्रेस करेंगे तो आपको वही पर एक छोटा सा Shortcut Menu दिख जायेगा, ये मेनू आप अपने माउस के Right click करके भी देख सकते हैं
F-11 Function key
F-11 function key का कार्य किसी भी Browser को full-screen Mode में देखने के लिए किया जाता है। जिस से उपर का URL (Uniform Resource Locator) Bar और नीचे का Taskbar Hide हो जायेगा और बीच का पार्ट आपको full screen पर दिखेगा।
F-12 Function key
तो चलिये हम उमीद करते हैं कि आपको कम्प्यूटर में Function key क्या होता हैं और इसके कार्य प्रणाली क्या है? What is Function key in P.C. अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि फिर भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए VISIT करते रहे हमारे Blog को।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें