बुधवार, 29 जून 2022

गालों के गड्ढे और मेरा दिल 💓


गालों के गड्ढे और मेरा दिल 💓

 

       ये गड्ढे नहीं, मेरे दिल के गुरुत्वाकर्षण को कमज़ोर कर तुम्हारी ओर खींचने की खाई हैं सुन रही हो ना पगली.☺️ बस!!!! इसलिए तो कहता हूँ कि तुम न, यूँ मुझे मुस्कुरा😊 के देखा न करो। मैं फिसल जाऊँ इसका डर बढ़ जाता है और तुम तो जानती हो न, लड़का एक बार इस खाई में गिर गया तो उसके दोस्त भी नहीं निकाल पाते।


      और वैसे भी इन गालों के गड्ढों के पास गुलाबी फ़िसलन वाले होंठ रहते हैं तुम्हारे😍 न, चाहकर भी जी चाहता है इनपर तैरता🏊 रहूँ। हाँ, हो सकता है मेरी नजरें तुम्हारे इन होंठों पर रुकें तो तुम मेरे उतावले दिल💓 को और परेशान करने को जुल्फें👩‍🎤 झटका दो। लेकिन सच मानों, तुम्हें मेरी नज़रें जहां-जहां निहारतीं हैं, नशीली... और नशीली.... और भी नशीली होती चली जाती हैं।

        

      बस!!!!! इसलिए की मैं तुम्हारा गुनहगार हूँ। हां मैं मानता हूं कि तुम्हारा गुनहगार हूं लेकिन हक़ीक़त यह है कि तुम्हारे दिल💓 को चुराने वाला प्यार हूँ। 😍😎☺️🙋


Your College Friend.✍️

शुक्रवार, 24 जून 2022

संयोजन के सिद्धांत ऑनलाइन क्लास नोट्स Principle of combination Online Class Notes 17-06-2022.

 "संयोजन के सिद्धांत"


      चित्र संयोजन में कला के तत्व को तथा षडंग को सुनियोजित करके कलाकार चित्र की रचना करता है। जिसमें निम्न सिद्धांतों का प्रयोग किया जाता है। 

  1. सहयोग (यूनिटी) 
  2. सामंजस्य हारमनी) 
  3. संतुलन (बैलेंस) 
  4. प्रभाविता (इन्फिसिस) 
  5. प्रवाह (रिदम) लय 
  6. प्रमाण (प्रपोषण))


सहयोग:- चित्र के आकर्षण तथा सुंदरता के बिखराव को बचाना। अर्थात, चित्र में सभी तत्वों का होना अनिवार्य है। इसके द्वारा चित्रों में एकरूपता बनी रहती है। सहयोग का मुख्य उद्देश्य होता हैं चित्र को एक से अधिक भागों में बंटने से बचाना।


सामंजस्य:- इसके द्वारा कला तत्वों में एकता उत्पन्न की जाती है तथा चित्र के भाव के अनुरूप तत्व तथा षडंग का चयन किया जाता है। 


संतुलन:- यह एक ऐसा सिद्धांत है जिसमें विरोधी तत्वों को व्यवस्थित किया जाता है। यह गति को रोकता है एवं इससे स्थिरता आती है। 

उद्देश्य:- 

  • आकृतिगत भार 
  • दृष्टिगत भार 
  • वर्ग सन्तुलन


प्रभाविता:- इसका तात्पर्य है किसी एक आकृति को महत्व देना, जिससे दर्शक की नजर सर्वप्रथम इसी पर केंद्रित हो। 

उदाहरण:- अजंता की गुफा संख्या 17 में बना माता-पुत्र (भिक्षुक बुद्ध) का चित्र।



लय:- यह सभी ललित कलाओं में सामान्य तरीके से विद्यमान रहता है। सामंजस्यपूर्ण पुनरावृत्ति से उत्पन्न प्रभाव को लय कहा जाता है। इसमें नीरसता को कम किया जाता है।

प्रमाण (संबद्धता का सिद्धांत):- किसी भी आकृति का सही माप-तौल प्रमाण कहलाता है। प्रमाण को प्रमा भी कहा जाता है।

माध्यम एवं प्राविधि 

टेम्परा:- भित्ति चित्रण का सबसे प्राचीन माध्यम टेंपरा है, इसमें माध्यम के रूप में किसी ना किसी पायस (चिपचिपा पदार्थ) की जरूरत होती है।

     चित्र बनाते समय रंगों में तैल तथा जलीय दोनों प्रकार के तत्वों से युक्त पदार्थ को टेंपरा कहते हैं, जिसे आधुनिक रूप में ऐक्रेलिक कहा जाता है।

      टेंपरा के लिए सबसे अच्छा पायस (प्रकृति) अंडे की जर्दी की सफेदी (एल्बुमिन) या पूर्ण अंडा। दूध की रेसिन (छाली), ग्लिसरीन, अलसी का तेल इत्यादि है।

Note:- सबसे प्राचीन गुफा जोगीमारा  टेम्परा विधि से निर्मित है।

धरातल:- टेंपरा के लिए शोषक एवं कठोर धरातल की आवश्यकता होती है।

      टेंपरा के लिए सबसे सर्वोत्तम धरातल "गैसोपट" होता है। दीवार (भित्ति), छत, कागज, कपड़े पर टेम्परा चित्रण किया जा सकता है। 

भित्ति तथा छत टेंपरा का सर्वप्राचीन धरातल हैं। 
उदाहरण:-  अजन्ता, बाघ, जोगीमारा, इत्यादि।

कागज एवं कपड़ा:- कागज के ऊपर कागज रखकर घुटाई/घोटाई की जाती थी जिसे बसली कहते हैं तत्पश्चात टेंपरा से चित्रकारी की जाती थी, मुगल, राजस्थानी, पहाड़ी शैली, इत्यादि।

गैसोपट:- आधुनिक समय में चित्रकारों द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है। इसको बनाने के लिए P.O.P + खरिया मिट्टी + सरेस + गर्म पानी को डालकर मिलाया जाता है, फिर इसे लकड़ी के पट पर डाला जाता है। सूखने के उपरांत से घीसा जाता है और टेंपरा के लिए धरातल तैयार किया जाता है।

मंगलवार, 21 जून 2022

कला के तत्व (एलिमेंट्स ऑफ आर्ट) ऑनलाइन क्लास नोट्स Elements of Art Online Class Notes 16-06-2022.

 (3) रूप (फॉर्म) - वह स्थान या क्षेत्र जिसका अपना निश्चित रंग तथा आकार होता है उसे रूप कहते हैं। कलाकार के चित्र भूमि पर अंकन मात्र से ही रूप का निर्माण शुरू हो जाता है और इस रूप के सृजन के साथ ही रूप दो भागों में विभक्त हो जाता है- 

(1) सक्रिय रूप 

(2) सहायक रूप



Note:- अंकन:- किसी यंत्र के माध्यम से धरातल पर चिन्हित एवं चित्रित करना।


रूप को दो भागों में विभाजित किया जाता है - 

(1) नियमित रूप (ज्योमेटिकल फॉर्म) 

(2) अनियमित रूप (आज्योमेटिकल फॉर्म) 


(1) नियमित रूप (ज्योमेटिकल फॉर्म)  जिन आकारों का अपना नियम होता है। जिन चित्रों का निर्माण बौद्धिकता से करते हैं तथा जिसके दोनों भाग बराबर हो जैसे - गिलास, बाल्टी, घन, आयत, इत्यादि। ये सब नियमित रूप कहलाते हैं। 

(2) अनियमित रूप (आज्योमेटिकल फॉर्म)  इसका अपना कोई नियम नहीं होता तथा चित्र भूमि पर संयोजित करना कठिन होता है। इसका एक भाग दूसरे के समान नहीं होता। उदाहरण - पेड़, केतली, शंख नियमित इसके अंतर्गत आते हैं।


रुपो का वैज्ञानिक प्रभाव 


आयताकार रूप - शक्ति, स्थायित्व, एकता। 

वृत्ताकार रूप - इसके द्वारा हम पूर्णता को दिखाते हैं। इसके अलावा गति, आकर्षण, विशालता, समानता को निरूपित किया जाता है। 

वर्गाकार रूप - स्थिरता एवं दृढ़ता।

अंडाकार रूप - लावण्य, सौंदर्य, सृजन। 

त्रिभुजाकार रूप - सुरक्षा, विकास। 

विलोम त्रिभुजाकार रूप - अशांति, लिप्तता का प्रभाव।


       महाभारत में 19 प्रकार के रूपों का वर्णन किया गया है। इस को आधार मानकर अवनींद्र नाथ टैगोर में 16 प्रकार के रूपों के बारे में बताया।


  • स्थिर मुख - अंडाकार 
  • प्रसन्न नेत्र - खंजन पक्षी 
  • योगी के कान - ॐ के भांति 
  • चंचल मुख - पान के पत्ते का रूप


(4) तान (Tone) :- रंग के हल्के तथा गहरेपन को तान कहा जाता है। इसमें काले रंग की मात्रा बढाने से उस रंग की तान बढ़ेगी तथा मान घटेगा। किसी रंग में सफेद रंग मिलाने से उच्च रंग की तान घटेगी तथा मान बनेगा। इसे मुख्यत: तीन भागों में विभक्त किया गया है 

  1. प्रकाशित तान (हल्का तान) लाइट टोन - खुशी 
  2. मध्यम तान (मिडिल टोन) - समानता 
  3. गहरा तान (डार्क टोन) - गंभीरता एवं अवसाद


     चित्र में परिपेक्ष तथा 3D प्रभाव डालने के लिए टोन का प्रयोग किया जाता है।


वयन/गठन/पोत (Texture) :-  पोत का अनुभव मुख्यतः दो तरह से किया जाता हैं।


स्पर्श

दृश्य


       पोत धरातल का गुण कहलाता है, पोत मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं- 

(1) प्राप्त पोत (Nature Texture)

(2) अनुकृत पोत (Copy Texture)

(3) सृजित पोत (Created Texture)


(1) प्राप्त पोत (Nature Texture):- इस पोत के अंतर्गत वे सभी धरातल आते हैं जो प्रकृति में सहजता से मौजूद हैं। जैसे:- शीला, गुफाएं।


(2) अनुकृत पोत (Copy Texture):- यह प्रकृति पोत का अनुकरण करते हैं। इस पोत का प्रयोग कंपनी शैली के चित्रकारों ने किया हैं। इस पोत के माध्यम से 3D प्रभाव दर्शाया जाता है।


(3) सृजित पोत, कृतिम पोत, आर्टिफिशियल पोत (Created Texture):- इस पोत का निर्माण कलाकार अपने अनुसार करते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से K.K. Haiber, P.N. चोयल, जे. स्वामीनाथन करते थे। 

Note:-  सृजित पोत का प्रयोग सर्वाधिक आधुनिक कलाकारों के द्वारा किया गया है। पोत से चित्र के एकरसता को कम किया जाता हैं।


(6) अंतराल (Space):- भारतीय शास्त्रों में अंतराल को अन्य नामों से भी बुलाया गया है। 

समरांगण सूत्रधार इसके लेखक राजा भोज है उसमें अंतराल को भूमि-बंधन कहा गया है। उसी तरह अभिलातिर्थ चिन्तामणि जो कि सोमेश्वर की रचना है। इसमें अंतराल को स्थान निरूपण और विष्णुधर्मोत्तर पुराण जिसके लेखक मार्कंडेय मुनि है, उसमें अंतराल को स्थान के नाम से बुलाया गया है।


परिभाषा - कलाकार का कार्यक्षेत्र अंतराल कहलाता है। चित्रकला में अंतराल का विशेष महत्व है, जिसके अभाव में चित्र रचना संभव नहीं है। अंतराल को दो भागों में बांटा गया है - 

(1) सक्रिय अंतराल 

(2) सहायक अंतराल


अंतराल का विभाजन 


      चित्र का निर्माण करते वक्त इसके अंतराल को दो भागों में रखा जाता है। 

  1. सम विभाजन (फॉर्मल)
  2. असम विभाजन/विषम विभाजन (इनफॉरमल)


(1) सम विभाजन:- यह रेखाओं की सहायता से चित्र भूमि में इस प्रकार विभक्त किया जाता है की इसके अगल-बगल, ऊपर-नीचे एक समान स्थान छुटा हो। प्राचीन काल के चित्रकारों तथा रूबेंस ने इसका खूब प्रयोग किया। इस विभाजन में संतुलन, शांति, एकता, निश्चिता आदि दिखाए जाते हैं।


(2) असम विभाजन:- इस प्रकार के विभाजन में कलाकार पूर्ण रूपेण से स्वतंत्र होता है। इसके द्वारा मौलिकता का सृजन किया जाता है। इस प्रकार के विभाजन का प्रयोग आधुनिक कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है।


प्रश्न:- गोल्डन सेक्शन (स्वर्णिम विभाजन) क्या होता है ?


उत्तर:- यूनान के विद्वान यूम्लीड के द्वारा यह विभाजन प्रयोग में सर्वप्रथम लाया गया था। इसका विभाजन अनुपात के रूप में होता है पीछे वाले क्रम को साथ वाले क्रम में जोड़कर आगे लिखते जाते हैं।

जैसे:-  2 : 3 : 5 : 8 : 13 : 21 : .................


  गोल्डन सेक्शन (स्वर्णिम विभाजन) विभाजन को पहचानिए ?


(१) 2 : 3 ✅

(२) 4 : 6

(३) 1 : 4

(४) 4 : 8

सोमवार, 20 जून 2022

कला के तत्व (एलिमेंट्स ऑफ आर्ट) ऑनलाइन क्लास नोट्स Kala Ke Shadang Online Class Notes 15-06-2022.

(2). रंग Colour):- रंग प्रकाश का गुण है कोई स्थूल वस्तु नही। 

वर्ण- वर्ण शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ऋग्वेद ग्रंथ में मिलता है। 


      अजाइक न्यूटन वैज्ञानिक ने प्रकाश को प्रिज़्म के सहारे से गुजारा जिससे सात रंग (इंद्रधनुषिय रंग) प्राप्त होता है। 

  • बैगनी - V - वायलेट 
  • आसमानी - I -नीला 
  • नीला - B - ब्लू
  • हरा - G - ग्रीन
  • पीला - Y - येल्लो 
  • नारंगी - O - ऑरेंज 
  • लाल - R - रेड
Note:- हरा रंग अपना स्थान नहीं छोड़ता है।

रंगों के गुण

  • रंगत (ह्यू) 
  • मान/बल (वैल्यू) 
  • घनत्व/सघनता 

  • रंगत (ह्यू) - रंगत (ह्यू) वर्ण का स्वभाव होता है। जैसे:- लालपन, नीलापन, पीलापन, इत्यादि।
  • मान/बल (वैल्यू) - मान रंगत के हल्के एवं गहरेपन को कहते हैं।
  • घनत्व/सघनता - यह रंगों की शुद्धता का परिचायक होता है।

पुराने ग्रंथों में रंगों के बारे में वर्णन 

  • शिल्प रत्न- शिल्प रत्न नामक ग्रंथ में प्राथमिक रंगों को सुधा वर्ण कहा गया है। 
  • विष्णुधर्मोत्तर पुराण-  विष्णुधर्मोत्तर पुराण के 35 - 43 अध्याय तक चित्रसुत्र नामक प्रकरण के 9वें अध्याय में कला के बारे में बताया गया है जिसमें प्राथमिक रंग को मुल वर्ण के नाम से पुकारा गया है।
पदार्थ के प्राथमिक रंग - नीला, पीला, लाल. (B, Y, R)

प्रकाश के प्राथमिक रंग लाल, हरा, नीला. Or लाल, हरा, बैंगनी। (R.G.B. or R.G.V.)

प्राथमिक रंग - ऐसे रंग जो किसी अन्य रंगो के मिलाने से नहीं बनाए जा सकते उन्हें प्राथमिक रंग कहा जाता है। यह रंग सर्वाधिक सघन माने जाते हैं।
जैसे:- लाल, पीला, नीला।
 
द्वितीयक रंग/सेकेंडरी कलर - दो प्राथमिक रंगों को मिलाने से द्वितीयक रंगो का निर्माण होता है। 
जैसे:- लाल + नीला = बैंगनी
लाल + पिला = नारंगी 
पिला + नीला = हरा 

      प्राग ने तृतीयक रंगों के बारे में बताया।  

आलिष (जैतूनी)
रसैट (समुद्री हरा)
सिटन (धानी)

रंगों के प्रभाव 

ठण्डा रंग (कुल कलर) - इनका संबंध प्रकृति की हरियाली से होता है। नीला सबसे ठंडा रंग माना जाता है इसके अलावा हरा एवं बैंगनी भी ठंडे रंग की श्रेणी में आते हैं।
इन ठंडे रंगों को पृष्ठगामी रंग भी कहा जाता है।

गर्म रंग (वार्म कलर) - सूरज की लालिमा से इसका संबंध हैं। ऐसे रंगों को चुहचूहा रंग कहा जाता है। चुहचूहा रंग शब्दों का प्रयोग मुगल शैली में किया गया है।
पीला, लाल, नारंगी गर्म रंग की श्रेणी में आते हैं।


प्रोसेस कलर (CMYK) प्रिंटिंग प्रेस :- 

C - श्याम - नीला 
M - मैजेंटा - लाल 
Y - येलो - पीला 
K - की कलर (काला रंग) Key Colour (Black Colour)

योगात्मक कलर (एडिटिब कलर) - इन्हें हम प्रकाश के रंग भी कह सकते हैं। इन सभी रंगों को आपस में मिलाने से ये सफेद रंग में परिवर्तित हो जाते हैं तथा ये रंग सॉफ्ट होते हैं। इनका इस्तेमाल स्क्रीन (Mobile, T.V. Laptop, Desktop, etc.) पर किया जाता है।

व्यकलात्मक रंग (subtractive colour) पदार्थ की रंगत :- इन रंगों के प्रयोग से आजकल समाचार पत्र, पत्रिका, इत्यादि में विज्ञापन छापे जाते हैं। इन सभी रंगों को आपस में मिलाने से यह काले रंग में परिवर्तित हो जाते हैं।

समीपवर्ती वर्ण (Analogous colour):- रंग चक्र में आपस के रंगों को/आसपास के रंगों को समीपवर्ती वर्ण कहते हैं।

विरोधी रंग (कंप्लीमेंट्री कलर) रंग चक्र में आमने-सामने के रंगों को विरोधी रंग कहा जाता है। इन दोनों रंगों को आपस में मिलाने पर काला प्रभाव छोड़ते हैं। 

तटस्थ रंग (एक्रोमेटिक कलर) धूसर रंग :- काला, सफेद, भूरा।
Note:- रंगों में काला एवं सफेद की गिनती नही की जाती है। 

रंगों का मनोवैज्ञानिक प्रभाव 

लाल - यह सबसे आकर्षक रंग माना जाता है। यह रंग स्त्रियों का सबसे प्रिय रंग होता है। यह खतरा, उग्र, प्रेम का प्रतीक होता है।

नीला - इसका प्रतीक शांत, ईमानदारी, गहराई विशालता का प्रतीक होता है। यह रंग पुरुषों का सबसे प्रिय होता है। 

पीला - यह सबसे कम लोकप्रिय रंग है। इसका प्रभाव प्रकाश, दिव्यता, ज्ञान, आशावाद, बुद्धि का प्रतीक होता है।

सफेद रंग - शांति, शुद्धता, पवित्रता का प्रतीक होता है।

काला रंग - तमस (अंधेरा) डर, भय, विरोध और अवसाद इत्यादि को प्रदर्शित करता है। 

बैंगनी रंग - यह राजसी वैभव का प्रतीक है। इसके अलावा यह सम्मान, मृत्यु का भी प्रतीक होता हैं।

 नारंगी - ज्ञान, वीरता, बलिदान।

नीला + कत्थई को मिलाने से लगभग काला रंग तैयार होता है।


रविवार, 19 जून 2022

कला के षडंग ऑनलाइन क्लास नोट्स Kala Ke Shadang Online Class Notes 13-06-2022.

(4). लावण्य योजना:-  इसका अर्थ होता है- वाह्य सौंदर्य, रूप राशि  एवं इसे कांति भी कहा जाता है।

Note:- आयोग के द्वारा वाह्य सौंदर्य इसका सही विकल्प है।

(5). सादृश्य:- देखे हुए रूपों के समान आकृति। 

  • चित्रसुत्र पुस्तक में सादृश्य को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। 


चित्रेसादृश्य प्रकरणं प्रधानम परीकीर्तम् 

चित्रसूत्र 


      पंचदशी चौदहवीं शताब्दी ईस्वी में विधारण्यम मुनि ने लिखा था। इसमें भी सादृश्य के बारे में बताया गया है। 

  • मूर्तिकला पूर्णत: सादृश्य पर आधारित होती है।


 (6) वर्णिका भंग:- विभिन्न प्रकार के रंगों का मिश्रण।

  • वर्णिका - रंग भंग - मिश्रण  

षडंग की सबसे कठिन साधना वर्णिका भंग को माना जाता है।


कला के तत्व (एलिमेंट्स ऑफ आर्ट)

कला के तत्व छ: होते हैं 

  • रेखा (लाइन) 
  • वर्ण/रंग (कलर) 
  • रूप (फॉर्म) 
  • तान (टोन) 
  • पोत (टेक्चर) 
  • अंतराल (स्पेस)
(1) रेखा - दृश्य अभिव्यक्ति का सबसे प्राचीन तथा सरल माध्यम रेखा है। यदि इसकी परिभाषा की बात की जाए तो दो बिंदुओं के बीच की दूरी रेखा कहलाती है।

रेखा मुख्यतः दो प्रकार की होती है। 

  1. सरल रेखा/ज्यामितीय रेखा/आर्किटेक्चरल लाइन/औपचारिक रेखा/स्थापत्य रेखा/तटस्थ रेखा 
  2. वक्र रेखा/अनौपचारिक रेखा (इनफॉर्मल लाइन)

(1) सरल रेखा:- यह रेखा अपनी दिशा नहीं बदलती है। इन रेखाओं का निर्माण यंत्रों के माध्यम से किया जाता है इन रेखाओं से ही भारतीय लोक कला अल्पना अपना आधार बनाती है। इन रेखाओं के माध्यम से मकान तथा सेतु के प्राक्कल्पना को साकार किया जाता है। इसका भाव निर्जीवता एवं कठोरता को प्रस्तुत करता है। 

(2) वक्र रेखा:- यह रेखा अपनी दिशा बदलती रहती है इन रेखाओं का प्रयोग चित्रकला के लिए किया जाता है। इन रेखाओं के निर्माण में यंत्रों की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसका प्रभाव सजीवता को प्रस्तुत करता है। इन रेखाओं का प्रयोग एशिया की कला में सर्वाधिक हुआ है।

Imp.,

           दिशा:- रेखाओं की तीन दिशा होती है-

  1. क्षैतिज रेखा (होरिजेंटल लाइन) ____
  2. उध्र्व रेखा (वर्टिकल लाइन) |
  3. कर्णवत रेखा (डायगोनल लाइन) /
रेखाओं के अन्य प्रकार -
  • लंबवत रेखा/सीधी खड़ी रेखा (वर्टिकल लाइन) |
प्रभाव/भाव - ऊंचाई, गौरव, दृढता, उच्चता, संतुलन, प्रतिष्ठा, महत्वाकांक्षा, इत्यादि।

  • क्षैतिज रेखा/पड़ी रेखा/आधारवत रेखा (होरिजेंटल लाइन) ____
प्रभाव/भाव - शांति, स्थिरता, निष्क्रियता, इत्यादि।
यह चित्र में भूमि का कार्य करती है।
  • कर्णवत रेखा/ अड़ी रेखा (डायगोनल लाइन) /
प्रभाव/भाव - व्याकुलता, बेचैनी, गति, इत्यादि।
यह रेखा हमेशा अपना आधार ढूंढती है।
  • चक्राकार रेखा (स्पाइरल लाइन)
प्रभाव/भाव -  भ्रम, गति, लय, इत्यादि प्रभाव पैदा करती हैं।

  • एक पूंजीय रेखा (राइडल लाइन)
प्रभाव/भाव - देश प्रेम, शांति, शोभा, प्रसार, प्रकाश, इत्यादि।

  • कोणात्मक रेखा 
प्रभाव/भाव -  व्याकुलता

  • दुर्बल रेखाएं - इनकी कोई दिशा नहीं होती।
प्रभाव - अनिशिचता

  • सशक्त रेखा यह रेखा एक निश्चित दिशा में एक निश्चित उद्देश्य से खींची जाती है।
प्रभाव - दृढ़ता।
Note - इस रेखा का प्रयोग के. के हैबर एवं निरोद मजूमदार ने किया है।

कोमल रेखा - (हल्की तथा धुंधली) इन रेखाओं का प्रयोग हल्के डम्प पेपर पर/नम पेपर पर किया जाता हैं। अधिकतर उसका प्रयोग वाश में  किया गया है।
प्रभाव - सुक्ष्मता,प्रेम, स्पर्श।

BPSC PT Exam Solved Question Paper. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र। Question paper of the examination conducted for District Art and Culture Officer.

 

73. सर्वप्रथम किस मराठा पेशवा ने सहायक संधि को स्वीकार किया ? 

(A) बाजीराव प्रथम 

(B) बाजीराव द्वितीय 

(C) बालाजी विश्वनाथ 

(D) माधव राव  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


74. वह पहला भारतीय कौन था, जो हाउस ऑफ कॉमन्स का सदस्य बना था ?

(A) एस ० एन ० बनर्जी 

(B) जी ० के ० गोखले 

(C) सी ० आर ० दास 

(D) दादाभाई नौरोजी 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


75. नील खेतिहरों की दुर्दशा को दर्शाने वाली पुस्तक नीलदर्पण के रचयिता कौन है ? 

(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी 

(B) सचिन सान्याल 

(C) दीनबन्धु मित्र 

(D) कृष्ण कुमार मित्र 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


76. प्लासी युद्ध के पश्चात् किसको बिहार प्रान्त का 'उप - दीवान' नियुक्त किया गया था ? 

(A) राजा सीताब राय

(B) मुहम्मद रज़ा खाँ 

(C) दुर्गादास 

(D) पृथ्वीशचन्द्र राय 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


77. बिहार में 'तीनकठिया पद्धति' किस फसल के उत्पादन से जुड़ा हुआ था ? 

(A) धान 

(B) गेहूँ 

(C) नील 

(D) गन्ना ( ईख ) 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


78. किस वर्ष 'मुजफ्फरपुर बम काण्ड' घटित हुआ ? 

(A) 1905 

(B) 1908 

(C) 1911 

(D) 1913 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


79. 1922 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का वार्षिक सम्मेलन बिहार के किस शहर में हुआ था ? 

(A) पटना 

(B) भागलपुर 

(C) दरभंगा 

(D) गया 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक  


80. बिहार काँग्रेस कमिटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? 

(A) हसन इमाम 

(B) अब्दुल बारी 

(C) सर इमाम अली 

(D) मजहरूल हक 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


73. Which Maratha Peshwa accepted the Subsidiary Alliance for the first time ? 

(A) Baji Rao I 

(B) Baji Rao II 

(C) Balaji Vishwanath 

(D) Madhav Rao ( E ) None of the above / More than one of the above 


74. Who was the first Indian to be a member of the House of Commons ? 

(A) S. N. Banerjee 

(B) G. K. Gokhale 

(C) C. R. Das 

(D) Dadabhai Naoroji 

(E) None of the above / More than one of the above 


75. Who is the author of the book, Neel Darpan which shows the exploitation of indigo planters ? 

(A) Bankim Chandra Chatterjee 

(B) Sachin Sanyal 

(C) Dinabandhu Mitra 

(D) Krishna Kumar Mitra 

(E) None of the above / More than one of the above 


76. Who was appointed 'Deputy Diwan' of Bihar region after the Battle of Plassey ? 

(A) Raja Shitab Roy 

(B) Muhammad Reza Khan 

(C) Durga Das 

(D) Prithvish Chandra Roy 

(E) None of the above / More than one of the above 


77. To which cultivation, Tinkathia System in Bihar was connected ? 

(A) Paddy 

(B) Wheat 

(C) Indigo 

(D) Sugarcane 

(E) None of the above / More than one of the above 


78. In which year, 'Muzaffarpur Bomb Case' was happened ? 

(A) 1905 

(B) 1908 

(C) 1911 

(D) 1913 

(E) None of the above / More than one of the above 


79. In which city of Bihar, the Indian National Congress Annual Session was held in 1922 ? 

(A) Patna 

(B) Bhagalpur 

(C) Darbhanga 

(D) Gaya 

(E) None of the above / More than one of the above 


80. Who was the first President of Bihar Congress Committee ? 

(A) Hasan Imam 

(B) Abdul Bari 

(C) Sir Imam Ali 

(D) Mazharul Haque 

(E) None of the above / More than one of the above


81. निम्नलिखित में से किस महासागर / सागर में सुंडा खाई स्थित है ? 

(A) हिन्द महासागर 

(B) प्रशान्त महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर 

(D) अरब सागर 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


82. विश्व में सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश कौन - सा है ? 

(A) भारत 

(B) यू ० एस ० ए ० . 

(C) रूस 

(D) चीन 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


83. बुशमैन का निवास क्षेत्र है 

(A) तकलामाकन 

(B) कालाहारी 

(C) ग्रेट विक्टोरिया 

(D) रब अल - खाली 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


Note:- बुशमैन, अथवा सान लोग अफ्रीका के कालाहारी मरुस्थल और आसपास के इलाकों में निवास में करने वाली एक बेहद प्राचीन व प्रमुख जनजाति हैं।


84. हिन्द महासागर की प्रमुख जलधारा है 

(A) मोजाम्बिक धारा (गर्म धारा) 

(B) फ्लोरिडा धारा 

(C) लेब्राडोर धारा 

(D) कुरोशियो धारा 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


85. किस प्रकार की कृषि में, किसान और उसका परिवार केवल अपने लिए या स्थानीय बाजार के लिए अनाज का उत्पादन करते हैं ?

(A) जीवन निर्वाह खेती 

(B) गहन खेती 

(C) स्थानांतरण कृषि 

(D) व्यापक खेती 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


86. 'सिरोको' उष्ण आर्द्र हवायें कहाँ बहती हैं ? 

(A) आल्पस 

(B) रॉकी पर्वत

(C) सहारा 

(D) मिस्र 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


87. गिर नैशनल पार्क कहाँ स्थित है ? 

(A) महाराष्ट्र 

(B) मध्य प्रदेश 

(C) गुजरात

(D) तमिलनाडु 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


88. संगमरमर चट्टानों की किस श्रेणी में आता है ? 

(A) तलछटी 

(B) आग्रेय 

(C) कायान्तरित 

(D) कणाश्म 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


81. In which of the following oceans / seas, the Sunda Trench lies ? 

(A) Indian Ocean 

(B) Pacific Ocean 

(C) Atlantic Ocean 

(D) Arabian Sea 

(E) None of the above / More than one of the above 


82. Which of the following is the largest fish producer country in the world ? 

(A) India 

(B) USA 

(C) Russia 

(D) China 

(E) None of the above / More than one of the above 


83. The habitation of Bushman is 

(A) the Taklamakan 

(B) the Kalahari 

(C) the Great Victoria 

(D) the Rub ' al - Khali 

(E) None of the above / More than one of the above 


Note:- The Bushmen, or San people, are a very ancient and prominent tribe living in the Kalahari Desert and surrounding areas of Africa.


84. The main current of the Indian Ocean is

(A) Mozambique Current (Hot Current) 

(B) Florida Current 

(C) Labrador Current 

(D) Kuroshio Current 

(E) None of the above / More than one of the above  


85. In which type of agriculture, farmer and his family produce cereals for themselves only or for local market ? 

(A) Subsistence farming 

(B) Intensive farming 

(C) Shifting agriculture 

(D) Extensive farming 

(E) None of the above / More than one of the above 


86 'Sirocco' hot moist wind flows in 

(A) the Alps 

(B) the Rockies 

(C) the Sahara 

(D) Egypt 

(E) None of the above / More than one of the above 


87. Gir National Park is located in 

(A) Maharashtra 

(B) Madhya Pradesh 

(C) Gujarat 

(D) Tamil Nadu 

(E) None of the above / More than one of the above 


88. Marble comes under which category of rocks ? 

(A) Sedimentary 

(B) Igneous 

(C) Metamorphic 

(D) Granite 

(E) None of the above / More than one of the above

शनिवार, 18 जून 2022

BPSC PT Exam Solved Question Paper. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र। Question paper of the examination conducted for District Art and Culture Officer.

 

61. भारत में शासन करने वाला प्रथम गैर- क्षत्रिय वंश कौन था ? 

(A) हर्यक 

(B) नन्द 

(C) शिशुनाग 

(D) शुंग 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


62. अशोक के किस अभिलेख में अकाल (दुर्भिक्ष) का उल्लेख है ? 

(A) सोहगौरा 

(B) मस्की 

(C) सोपारा 

(D) कलसी 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


63. मौर्यकाल में 'कंटकशोधन' न्यायालय किस प्रकार का न्याय करता था ? 

(A) दीवानी

(B) फौजदारी

(C) धार्मिक

(D) नैतिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


64. किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम 'महाराजाधिराज' की उपाधि धारण की ? 

(A) श्रीगुम 

(B) समुद्रगुप्त 

(C) चन्द्रगुप्त प्रथम 

(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


65. वत्सराज किस वंश का प्रसिद्ध शासक था ? 

(A) पाल 

(B) राष्ट्रकूट 

(C) वाकाटक

(D) गुर्जर प्रतिहार


66. निम्नलिखित में से कौन - सा प्राचीनकाल में भूमि कर नहीं था ? 

(A) भाग  

(B) भोग 

(C) उद्रंग  

(D) पेठ 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


61. Which was the first non - Kshatriya ruling dynasty in India ? 

(A) Haryanka 

(B) Nanda

(C) Shishunaga

(D) Shungu 

(E) None of the above / More than one of the above


62. In which inscription of Ashoka , famine has been described ? 

(A) Sohgaura 

(B) Maski 

(C) Sopara 

(D) Kalsi 

(E) None of the above / More than one of the above 


63. Which type of cases was judged in the court 'Kantakashodhana' during the Mauryan age ? 

(A) Dewani (Civil) 

(B) Faujdari (Criminal) 

(C) Dharmik (Religious) 

(D) Naitik (Moral) 

(E) None of the above / More than one of the above 


64. Which Gupta ruler adopted the title of Maharajadhiraj   for the first time ? 

(A) Shrigupta 

(B) Samudragupta 

(C) Chandragupta I 

(D) Chandragupta II 

(E) None of the above / More than one of the above


65. Vatsraja was the famous king of which dynasty ? 

(A) Pala 

(B) Rashtrakuta 

(C) Vakataka 

(D) Gurjara - Pratihara 

(E) None of the above / More than one of the above 


66. Which one of the following was not a land tax during the ancient time ? 

(A) Bhaga 

(B) Bhoga 

(C) Udranga 

(D) Peth 

(E) None of the above / More than one of the above 


67. किस सुल्तान ने सेना में 'दाग और चेहरा' लागू किया ? 

(A) इल्तुतमिश 

(B) बलबन 

(C) अलाउद्दीन खिलजी 

(D) मुहम्मद बिन तुगलक 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


68. फिरोज शाह तुगलक ने संस्कृत पाण्डुलिपि का किस नाम से फारसी में अनुवाद करवाया ? 

(A) तारीख - ए - फिरोज शाही 

(B) दलाइल - ए - फिरोज शाही 

(C) फुतुहात - ए - फिरोज शाही 

(D) फतवा - ए - जहादारी 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


69. किस राजपूत के महल में सम्राट अकबर का जन्म हुआ था ? 

(A) राणा सांगा 

(B) राणा मालदेव 

(C) राणा कुम्भा 

(D) राणा वीरसाल 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 

70. किस मुगल शासक ने न्याय हेतु एक जंजीर एवं घंटी लटकाई थी, जिसे जंजीर - ए - आदिल कहा जाता था ? 

(A) अकबर 

(B) जहाँगीर 

(C) शाहजहाँ 

(D) औरंगजेब 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


71. शेरशाह की भू - लगान व्यवस्था की निम्नलिखित में से किससे तुलना की जा सकती है ? 

(A) जमीन्दारी व्यवस्था 

(B) महलवारी व्यवस्था 

(C) रैय्यतवाड़ी व्यवस्था 

(D) इक्तेदारी व्यवस्था 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


72. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना किसके नेतृत्व में लड़ी थी ? 

(A) मुनरो 

(B) क्लाइव 

(C) आयर कूट 

(D) वान्सीटार्ट 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


67. Which Sultan introduced 'Dagh and Chehra' in the army ? 

(A) Iltutmish 

(B) Balban 

(C) Alauddin Khalji 

(D) Muhammad bin Tughlaq 

(E) None of the above / More than one of the above 


68. By which name, Firoz Shah Tughlaq translated Sanskrit manuscript into Persian ? 

(A) Tarikh - i - Firoz Shahi 

(B) Dalail - i - Firoz Shahi 

(C) Futuhat - i - Firoz Shahi 

(D) Fatwa - i - Jahandari 

(E) None of the above / More than one of the above 


69. In which Rajput's palace, Emperor Akbar was born ? 

(A) Rana Sanga 

(B) Rana Maldev 

(C) Rana Kumbha 

(D) Rana Virsal 

( E ) None of the above / More than one of the above  


70. Which Mughal ruler hung a chain and bell called Zanjir - i - Adil for justice ? 

(A) Akbar 

(B) Jahangir 

(C) Shah Jahan 

(D) Aurangzeb 

(E) None of the above / More than one of the above 


71. Sher Shah's land revenue system can be compared with which of the following systems ? 

(A) Zamindari system 

(B) Mahalwari system 

(C) Ryotwari system 

(D) Iqtadari system 

(E) None of the above / More than one of the above 


72. Under whose command, the English forces fought the Battle of Buxar ? 

(A) Munro 

(B) Clive 

(C) Eyre Coote 

(D) Vansittart 

(E) None of the above / More than one of the above

शुक्रवार, 17 जून 2022

BPSC PT Exam Solved Question Paper. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र। Question paper of the examination conducted for District Art and Culture Officer.

46. जलविद्युत् ऊर्जा उत्पादन की अपार संभावनाओं के कारण कौन - सा देश 'दक्षिण - पूर्व एशिया की बैटरी' कहलाता है ?

(A) लाओस 

(B) म्यांमार 

(C) कम्बोडिया 

(D) फिलीपीन्स 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 

47. निजी क्षेत्र की कम्पनी स्पेस एक्स ० के अंतरिक्ष कैप्सूल को आइ ० एस ० एस ० के साथ डॉकिंग की प्रक्रिया को पूर्ण करने में कितना समय लगा ? 

(A) 14 घंटा 

(B) 16 घंटा 

(C) 19 घंटा 

(D) 21 घंटा 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 

48. ब्रह्माण्ड में पारलौकिक जीवन की खोज करने के लिए किस देश ने एफ ० ए ० एस ० टी ० ' नामक वेधशाला / टेलिस्कोप स्थापित किया है ? 

(A) यू ० के ० 

(B) चीन 

(C) रूस 

(D) यू ० एस ० ए ० 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 

49. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (भारत) के वैज्ञानिकों द्वारा खोजे गये कोविड-19 के नवीनतम क्लैड / प्रकार का नाम है 

(A) A2b 

(B) A2i 

(C) A3i 

(D) A3b 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

50. कोविड -19 के विरुद्ध लड़ने के लिए ताइवान और स्विट्जरलैण्ड की टेक्सटाइल कम्पनियों के साथ मिलकर भारत की कौन - सी टेक्सटाइल कम्पनी ने 'एन्टीवायरल वस्त्र' बनाने की घोषणा की है ? 

(A) विमल टेक्सटाइल कम्पनी 

(B) बनाज टेक्सटाइल कम्पनी 

(C) रिलायन्स इन्डस्ट्रिज लिमिटेड 

(D) अरविन्द टेक्सटाइल कम्पनी 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 

51. वर्ष 2019 का आइ० सी० सी० क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार विजेता है 

(A) बेन स्टोक्स ( इंग्लैण्ड ) 

(B) विराट कोहली ( भारत ) 

(C) पैट कमिन्स ( ऑस्ट्रेलिया ) 

(D) रोहित शर्मा ( भारत ) 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 

52. महिला क्रिकेटरों के लिए बी० सी० सी० आइ० का वर्ष 2018-2019 का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे प्रदान किया गया है ? 

(A) मिताली राज 

(B) झूलन गोस्वामी 

(C) अंजुम चोपड़ा 

(D) वी० कृष्णमूर्ति 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 

53. वर्ष 2019 के लिए 77वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली फिल्म '1917' के निर्देशक है 

(A) सैम मेंडिस 

(B) डेविट फिचर 

(C) स्टेनली कुब्रिक 

(D) रिडले स्कॉट 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

46. Which country is called the Battery of the South - East Asia ' due to huge potentiality of hydropower generation ? 

(A) Laos 

(B) Myanmar 

(C) Cambodia 

(D) Philippines 

(E) None of the above / More than one of the above 

47. The time taken by the space capsule of the private company SpaceX to complete the docking process with ISS is 

(A) 14 hours 

(B) 16 hours 

(C) 19 hours 

(D) 21 hours 

(E) None of the above / More than one of the above an the 

48. Which country established 'FAST', observatory / telescope for study of extraterrestrial life in the universe ? 

(A) UK 

(B) China 

(C) Russia 

(D) USA 

(E) None of the above / More than one of the above 

49. The name of the latest clade / type of COVID - 19 identified by the scientists of the Council of Scientific and Industrial Research (India) is 

(A) A2b 

(B) A2i 

(C) A3i 

(D) A3b 

(E) None of the above / More than one of the above 

50. Which Indian textile company partnered with announced to develop ' antiviral cloth Taiwan and Switzerland's textile company to fight against COVID - 19 ? 

(A) Vimal Textile Company 

(B) Bajaj Textile Company 

(C) Reliance Industries Limited 

(D) Arvind Textile Company 

(E) None of the above / More than one of the above 


51. The ICC Cricketer of the Year , 2019 awardee is 

(A) Ben Stokes (England) 

(B) Virat Kohli (India) 

(C) Pat Cummins (Australia) (D ) Rohit Sharma (India) 

(E) None of the above / More than one of the above 


52. The BCCI Lifetime Achievement Award for Women for the year 2018-2019 was given to 

(A) Mithali Raj 

(B) Jhulan Goswami 

(E) Anjum Chopra 

(D) V. Krishnamurthy (E) None of the above / More than one of the above 


53. The director of the Best Film Award Winner '1917' in the 77th Golden Globe Awards, 2019 is 

(A) Sam Mendes 

(B) David Fincher 

(C) Stanley Kubrick 

(D) Ridley Scott 

(E) None of the above / More than one of the above


54. वर्ष 2019 का सरस्वती सम्मान किसे दिया गया है ? 

(A) महाश्वेता देवी 

(B) चेतन भगत 

(C) अरुंधती राय 

(D) वासदेव मोही 

(E) अधिक उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


55. वर्ष 2019 के शांति के नोबेल पुरस्कार विजेता का देश है।

(A) इथोपिया 

(B) जाम्बिया 

(C) केनिया 

(D) युगान्डा 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


56. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा 2020 का सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ? 

(A) एन ० डी ० आर ० एफ ० 

(B) डी ० एम ० एम ० सी ० 

(C) एन ० डी ० एम ० ए ० 

(D) भारतीय सेना 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


57. विश्व आर्थिक मंच का 2020 का क्रिस्टल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ? 

(A) अमिताभ बच्चन 

(B) शाहरूख खा 

(C) सलमान खाँ 

(D) दीपिका पादुकोन 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 

58. भारत पर्व, 2020 का आयोजन स्थल है 

(A) लालकिला - दिल्ली 

(B) ताजमहल - आगरा 

(C) पिंक सिटी— जयपुर 

(D) वृन्दावन उद्यान - मैसूर  

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

59. न्यूजीलैण्ड की घरेलू टी-20 क्रिकेट शृंखला में एक ओवर में 06 छक्के लगाने वाले क्रिकेटर हैं 

(A) केन विलियम्सन 

(B) ट्रेन्ट बोल्ट 

(C) नील वैगनर 

(D) लियो कार्टर 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 


60. जंगलों में लगने वाली 'वार्षिक बुशफायर सीजन' ने सितम्बर 2019 में किस देश में विकराल रूप ले लिया था ? 

(A) ऑस्ट्रेलिया 

(B) यू ० एस ० ए ० 

(C) चीन 

(D) जिम्बाब्वे 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


54. The Saraswati Samman, 2019 was conferred to 

(A) Mahashweta Devi 

(B) Chetan Bhagat 

(C) Arundhati Roy 

(C) Vasdev Mohi 

(E) None of the above / More than one of the above 


55. The winner of the Nobel Peace Prize, 2019 belongs to 

(A) Ethiopia 

(B) Zambia 

(C) Kenya 

(D) Uganda 

(E) None of the above / More than one of the above 


56. Subhash Chandra Bose Apada Prabandhan Puraskar, 2020 for extraordinary services in disaster management was conferred to by the Government of India. 

(A) NDRF 

(B) DMMC 

(C) NDMA 

(D) Indian Army 

(E) None of the above / More than one of the above 


57. Crystal Award , 2020 of the World Economic Forum was conferred to 

(A) Amitabh Bachchan 

(B) Shah Rukh Khan 

(C) Salman Khan 

(D) Deepika Padukone 

(E) None of the above / More than one of the above

58. Bharat Parv, 2020 was held at 

(A) Lal Qila - Delhi 

(B) Taj Mahal - Agra 

(C) Pink City - Jaipur 

(D) Vrindavan Garden - Mysore 

(E) None of the above / More than one of the above 


59. The cricketer who hit 6 sixes in an over in New Zealand's home / domestic T - 20 league is 

(A) Kane Williamson 

(B) Trent Boult 

(C) Neil Wagner

(D) Leo Carter 

(E) None of the above / More than one of the above 


60. In September 2019, in which was horrible ? country, 'Annual Bushfire Season' 

(A) Australia 

(B) USA 

(C) China 

(D) Zimbabwe 

(E) None of the above / More than one of the above.