शनिवार, 13 अगस्त 2022

कला प्रबंधन (Art Management) पेपर - 05 के अंतर्गत वित्तीय प्रबंधन (Financial Management) का जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के मुख्य परीक्षा का नोट्स। Notes of Main Examination of District Art and Culture Officer.


 वित्तीय प्रबंधन 
(Financial Management)

    वित्तीय प्रबंधन, इसे अंग्रेजी में Financial Management कहते हैं। इसका अर्थ धन/फंड के उचित प्रबंधन से हैं ताकि किसी भी संगठन/संस्था के लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। वित्त प्रबंधन का कार्य किसी भी संस्था के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक होता है।


         वित्त किसी भी कार्य/व्यवसाय के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि शरीर में रक्त। इसलिए वित्त जैसे अमूल्य तत्वों का प्रबंधन ही वित्तीय प्रबंधन कहलाता है। आइये इसे हम एक उदाहरण के द्वारा भी समझने का प्रयास करते हैं -


        मान लीजिए आप एक संस्था की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले, पहला प्रश्न आपके मस्तिष्क में यह आएगा कि इस संस्था की शुरुआत के लिए कितने धन की आवश्यकता होगी ? वह धन कहां से प्राप्त होगा ? इस धन का उपयोग संस्था में किस प्रकार किया जाएगा ? इत्यादि। वित्तीय प्रबंधन में ऐसे ही प्रश्नों के संभावित उत्तर तैयार किए जाते हैं और उन्हें अमल में लाया जाता है।


     वित्तीय प्रबंधन के बारे में वित्त विशेषज्ञों द्वारा दी गई परिभाषाएं -

  • वित्तीय प्रबंधन से आशय नियोजन एवं नियंत्रण (Planing and Control) के कार्यों को वित्त के कार्यों पर लागू करना होता है। 


हावर्ड एवं उपटन 

(Howard and Upton) 


  • वित्तीय प्रबंधन एक व्यवसाय की वह संचालनात्मक  प्रक्रिया (Operational Process) है जो कुशल प्रचालनो (Efficient Operations) के लिए आवश्यक वित्त को प्राप्त करने तथा इसका उसका प्रभावशाली ढंग से उपयोग करने हेतु उत्तरदाई होता है। 


बियरमैन एवं स्मिथ 

(Bearman and Smith)


  • वित्तीय प्रबंध व्यवसाय की वह संचालनात्मक प्रक्रिया (Operational Process)  है जो व्यक्तिगत उद्देश्यों और उपक्रम के उद्देश्यों में समन्वय स्थापित करती है। 

वेस्टर्न एवं ब्राइघम 

  • वित्तीय प्रबंधन व्यवसाय का वह क्षेत्र है जिसका संबंध पूंजी के विवेकपूर्ण उपयोग एवं इसके सतर्कता पूर्ण चयन से है ताकि व्यय करने वाली इकाई अपने उद्देश्यों की प्राप्ति की ओर बढ़ सके।

जे. एफ. ब्रेडले

       उपरोक्त परिभाषाओ के आधार पर हम कह सकते हैं कि वित्तीय प्रबंधन के अंतर्गत कोषो को एकत्रित करने के साथ-साथ नियोजन, निर्णयन, संचालन, पूंजी के स्रोतों का निर्धारण से संबंधित होता है।


वित्तीय प्रबंधन के उद्देश्य


 वित्तीय प्रबंधन के उद्देश्य निम्न होते हैं -


  • संगठन/संस्था के लिए धन की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखना। 
  • वास्तविक और सुरक्षित निवेश के अवसर तैयार करना। 
  • निधियों का इष्टतम और कुशल उपयोग। (Optimum and efficient use of funds) 
  • यह सुनिश्चित करना कि उनके शेयरधारकों को उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न मिले। 


वित्तीय प्रबंधन की विशेषताएं

(Features of Financial Management)


       वित्तीय प्रबंधन की निम्नलिखित विशेषताएं होती है -

  • आवश्यकता का अनुमान (Estimate of Need) - वित्तीय प्रबंधन के द्वारा संस्था की वित्त संबंधी आवश्यकताओं का अनुमान लगाना आसान हो जाता है। 
  • वित्तीय स्रोतों का निर्धारण (Building Capital Structure) - संस्था/व्यवसाय की पूंजी संरचना, अल्पकालीन, दीर्घकालीन, स्थायी एवं कार्यशील पूंजी (Short Term, Long Term, Fixed and Working Capital) से निर्मित होती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि वित्तीय प्रबंधन पूंजी संरचना का निर्माण करता है। 
  • अर्जित आय का प्रबंध (Management of earned Income) - वित्तीय प्रबंध संस्था के कार्यों द्वारा कैसे लाभ प्राप्त किया जा सके प्राप्त आय को किस प्रकार प्रयोग एवं प्रबंध किया जाए इसका भी निर्धारण करता है। 
  • प्रबंधकों हेतु सहायक (Assistant to Manager) - वित्तीय प्रबंधन एक ऐसा प्रबंध है जो संस्था/व्यवसाय की सफलता का कारक होता है यही संस्था/व्यवसाय को स्थाई एवं स्वयं निर्णय लेने में सहायक होता है। 


वित्तीय प्रबंधन इतना महत्वपूर्ण क्यों है ?

Why is financial management so important ?


       वित्तीय प्रबंधन, प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण अंग होता है इसी के द्वारा ही पूरी संस्था की दिशा तय होती है इसी वजह से इसकी महत्ता ज्यादा मानी जाती है। कुछ बिंदुओं के माध्यम से इसे समझने का प्रयास करते हैं -


  • वित्तीय प्रबंधन, वित्तीय योजना और धन के अधिग्रहण में संस्था की सहायता करता है। 
  • संस्था को प्राप्त या अर्जित धन का प्रभावी ढंग से उपयोग और आवंटन करने में सहायता करता है। 
  • महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने में संस्था की मदद करता है। 
  • वित्तीय प्रबंधन संस्था की आर्थिक स्थिरता को प्रदान करता है।


Reference


https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E2%80%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF_%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%A8


https://www.kailasheducation.com/2020/08/vittiy-prabandh-arth-paribhasha-visheshtaye.html


https://www.pfh-university.com/blog/financial-management-what-is-it-and-why-is-it-important.html


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें