साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ओनामा के प्रांगण में 75वां स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के वीडियो को प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ओनामा के परिसर में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं सभी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही। झंडोत्तोलन का कार्य महाविद्यालय के अध्यक्ष अँजेश कुमार के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गोपाल माहेश्वरी द्वारा रचित रचना "नवयुग की नव गति नवलय हम" का मंचन महाविद्यालय की प्रशिक्षु अक्षिता आनन्द, निभा, सीमा एवं वंदना के द्वारा किया गया।
गोपाल माहेश्वरी✍️
वीडियो के लिए यहां क्लिक करें।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष ने कहां की समाज में फैले कुरीतियों को शिक्षक के द्वारा ही दूर किया जा सकता है एवं इस कार्य मे आप सभी का सहयोग अपेक्षित होना चाहिए। इस स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष बालदेव प्रसाद सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय, राकेश गिरी, रविंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार एवं उमाशंकर विद्यार्थी प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में राजाराम एवं रघुवीर शंकर पुस्तकालय अध्यक्ष अदीबा आजमी कंप्यूटर संकाय के आसित अमन, हर्षवर्धन, मनीष शंकर और सीताराम सिंह की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें