शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

Blogs क्या होता हैं और ये कार्य कैसे करता है ?




Blog, Blogging & Blogger.







        Blog शब्द ‘Web Log’ का संक्षिप्त रुप है, जहाँ पर कोई  भी  व्यकित जब चाहे तब ऑनलाईन अपने व्यक्तिगत विचारो, किसी विषय-विशेष पर लेख, पेंटिग एवं अपनी कलाकृतियो को प्रकाशित कर सकता है। यह जानकारी वह चाहे तो प्राईवेट भी रख सकता है और चाहे तो इसे सार्वजनिक भी कर सकता है। 


ब्लॉग (Blog) से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण शब्दों के अर्थ :-

Blog – ब्लॉग शब्द को अभी तक संज्ञा के रूप में वर्णन हो रहा था, एवं इसका हिन्दी अनुवाद होता हैं - चिट्ठा। परन्तु ब्लॉग शब्द एक क्रिया भी है. जिसका अर्थ होता है - ब्लॉग लिखना अथवा नया कंटेट जोडना। इसे गूगल डिक्शनरी ने इस प्रकार परिभाषित किया है -

“Add new material to or regularly update a blog.”

Blogging – ब्लॉग लिखने✍️ की प्रक्रिया ब्लॉगिंग कहलाती है। यानि नई-नई पोस्ट लिखना, अपडेट करना, होस्टिंग खरीदना, डोमेन नेम खरीदना, थीम इंस्टॉल करना, पोस्ट को संपादित करना, आदि। काम सब ब्लॉगिंग़ में ही आते है।

Blogger – जो व्यक्ति ब्लॉग लिखता✍️ है, उसे ब्लॉगर कहते है।

Traffic – ब्लॉग़ को जितने लोगों के द्वारा पढा जाता है उसे ब्लॉग़ का 
ट्रैफिक कहते है। इस ट्रैफिक में ब्लॉग को एक बार भी विजिट करना गिना जाता है।

Blog Post – आप अपने अनुभव, विचार, जानकारी, आईडिया, जिस प्रारुप (Format) में लिखते है उसे ही ब्लॉग़ पोस्ट कहते है।


खुद का ब्लॉग कैसे बनायें ?

       एक ब्लॉग आप 05 Min. के अन्दर बना सकते है। आप ब्लॉगिंग टूल्स की सहायता से मिनटों में अपना ब्लॉग बनाकर पहली पोस्ट भी प्रकाशित कर सकते है।

ब्लॉग बनाने के लिए आपको निम्न चीजों की जरुरत पड़ती है-

E-mail ID
Domain Name
Content
Some Knowledge

ब्लॉग़ के फायदें – 

       ब्लॉग के अनेको फायदें है -

अभिव्यक्ति की आजादी – आप ब्लॉग के माध्यम से खुद के व्यक्तिगत विचारो को प्रस्तुत कर सकते हैं। आपको यहाँ कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है और ना ही आपके ऊपर किसी का नियंत्रण है कि आप सिर्फ इन मापदण्डों को ध्यान में रखकर ही लिखें क्योंकि यहां कोई संपादक आपको आदेश नहीं देने वाला है। इसलिए ब्लॉग का सहारा लेकर सामान्य लोगों के अलावा जर्नलिस्ट, राजनेता, सोशल एक्टिविस्ट, स्टुडेंट्स अपनी बातें शेयर कर रहे है, जिन बातों को आप अखबार, पत्रिका, न्यूज साईट पर नहीं लिख सकते है उन बातों की आप यहाँ खुलकर अभिव्यक्ति कर सकते है।

पैसा कमाने का साधन – ब्लॉग पैसा कमाने का नया साधन बन गया है क्योंकि ब्लॉगिंग में पैसा बनाने की अपार क्षमता है। बस इसे सही तरह और सही दिशा में इस्तेमाल करने वाला ब्लॉगर चाहिए।

लोकप्रियता – आज-कल इंटरनेट रातों-रात सेलिब्रिटी बनने का टूल भी साबित हो रहा है। आप एक ही दिन में लाखों-करोडों लोगों तक अपनी बात पहुँचाकर उन्हे प्रभावित कर सकते है और खुद की लोकप्रियता बढा सकते है। हजारों लोग ब्लॉग लिखकर इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गए है और बन भी रहे है। 

पर्सनल ब्रांड बनाने का तरीका – आपके अंदर कोई हुनर है और आपकी पहचान इस हुनर से हो तो आप ब्लॉगिंग को अपना माध्यम चुन सकते है, क्योंकि इंटरनेट की पहुँच लाखों करोडों लोगों तक है। इसलिए आप कम-से-कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुँच पाते है। यहाँ पर अपने कौशल को लोगों को सीखा सकते है, अपने नए कामों के बारे में जानकारी दे सकते है।

दूसरों की मदद करना – ब्लॉग के द्वारा आप लोगों की मदद भी कर सकते है। कैसे? हम बताते है. जरा सोचिए किसी को बिहार की लोककला के बारे में जानकारी चाहिए तो आप उसे साझा कर दुसरे को मदद कर सकते हैं।

ज्ञान प्राप्त करने के लिए – ब्लॉग लिखने के लिए आपको अपने विषय की गहराई में जाना पड़ता है और शोध करते समय आप नए-नए आयामों से एक विषय पर सोच पाते है क्योंकि अलग-अलग लोगों की भिन्न-भिन्न अभिव्यक्ति आपको पढ़ने को मिलती है। इसलिए किसी भी विषय में विषेशज्ञ बनना चाहते है तो ब्लॉगिंग से आप ये जरूर बन सकते है।

धन्यवाद🙏

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

Net for Truncated Dodecahedron


Net for Truncated Dodecahedron

32 faces (20 triangles, 12 decagons), 60 vertices, 90 edges Icosahedral (2, 3, 5 fold) symmetry.


Method:


This net is made in TWO parts.


1. PART - 1. (Step -1) To draw the required decagon (ten-sided polygon), use any previous method to first draw a pentagon, or as follows (Fig.) 

Step 1


       On horizontal AB draw a circle radius OA. Arc above and below from A and B with radius AB, and connect the intersection points to find the vertical which crosses the circle at C and D. Find the midpoint of OB by drawing arcs from B with radius OB to cross the circle above and below. Join the intersection points to find point E. With compass on E and radius EC draw arc down to cross the horizontal at F. With compass on C and radius CF swing an arc to both sides to give points G and H. Walk this radius round to find the other two points of pentagon CHJKG. Draw lines from each pentagon point through the centre to the circle on the other side to find the rest of the points of the decagon CLHMJDKNGP.


2 (Step - 2) Add further decagons to alternate sides of the first decagon by first drawing arcs from each pair of points on the central decagon in turn with the same radius as that of the central circumcircles (the circle that encircles the decagon) to find the centres of the circumcircles of the surrounding decagons.


3. Then walk the side length round each circle to mark the points of each decagon (see Fig.). 



4. (Step - 3) Tune these points by drawing lines through existing and new points. A selection of checking lines only is shown here (see Fig.)


 Step 3.


5. Step - 4) Add equilateral triangles to the faces shown in (Fig 5.69. step-4).


6. (Step - 5) Add tabs and cut and fold lines as shown. The dotted arrow and tab indicates where the other part of the net joins (Fig 5.70 step-5).


7. PART - 2 (Step - 6) -is identical to the first part, except for the tabs - follow carefully (Fig 5.71 step-6).


8. When both parts are made, cut out along the solid lines: score along the dashed lines. Fold upwards along the scored lines.


9. Glue carefully and progressively (tabs inside) - one or two tabs at a time. Clean up and decorate as you wish.👍



 Illustrations of one half of the net drawn out on card and cut out (top left); the two halves assembled (top right and bottom left); and the model complete (bottom right).

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

Net for Truncated Icosahedron.

Net for Truncated Icosahedron 

32 faces (12 pentagons, 20 hexagons), 60 vertices, 90 edges, Icosahedral (2, 3, 5-fold) symmetry.




Method:-

This net is made in SIX parts:

1. PART 1. (Step - 1) Having chosen your edge length AB on a horizontal line, construct the central pentagon as follows: draw two circles centred on A then B radius AB Draw the vertical axis through the circle intersections C and D to find O (midpoint of AB). Draw a tangent across the top of the two circles, and from the point where this tangent crosses the vertical draw arcs either side radius OA. This gives upper corners E and F of square AEFB. With centre O and radius OE draw a semicircle to cross the horizontal at G and H. AB has now been extended on either side by a Golden Ratio amount. Now draw arcs from A and B with radius AH (=BG). Where they cross on the vertical axis is the upper point J of our pentagon. The other two points are given where the AH and BG ares cross the first circles at L and K. Our pentagon is AKJLB.

Step 1.


2. (Step - 2) On each side of the pentagon construct a hexagon (see Figure) The arrows in the diagram indicate where further sections of the net will be attached.


Hexagon on a line.



Step - 2


3. PARTS 2-5 (Step - 3) Starting with a hexagon (constructed as before) with the same edge length as used in the first drawing, add to the sides one hexagon and two pentagons as shown (Fig.). The pentagons can be more easily drawn this time (see Figure down right) by using the previously drawn pentagon measure with your compasses the length of the diagonal (AJ in Fig.) and draw an arc from each end of the base line. This gives you the apex of the pentagon. Now adjust your compasses to the edge length, and draw an arc from the end of the base line to cross arcs on either side from the apex to find the other two vertices. Finally, one further hexagon is added to the lefthand pentagon to complete this section of the net.


You will need FOUR of these.


Step - 3

Construction of pentagon using arcs of known measurements.


4. PART - 6. (Step - 4) is similar to the previous ones, but with an extra pentagon on one end (Fig.)



Step.- 4.

5. Add tabs, and cut and score lines, as shown. 

6. Cut out along the solid lines: score along the dashed lines. Fold upwards along the scored lines Glue carefully and progressively (tabs inside) - one of two tabs at a time. Clean up and decorate as you wish.👍


Illustration of the six parts of the net drawn out on card and cut out.


Note:

Until 2006 the official World Cup football was made in the shape of a Truncated Icosahedron.


Illustrations of four of the six parts of the net glued (top left); the figure partially assembled (top right); further assembled (bottom left); and complete (bottom right).


शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

Net for Truncated Cube.

Net for Truncated Cube

14 faces (08 triangles, 06 octagons), 24 vertices, 36 edges Octahedral (02, 03, 04-fold) symmetry (समरूपता).




Method:-


1. (Step - 1) Draw four circles on a horizontal. Construct verticals through each circle center and through each diameter point on the edes of the circles. Draw tangents to the four circle above and below to cross the verticals, forming four touching squares.


Step -1.


2. (Step - 2) To complete the first octagon (left most circle in Figure below) draw a circle through the corners of the surrounding square, and join the four points where the new larger circle crosses the horizontal and vertical axes. Where this (dynamic) square - which is the same size as the first (static) square - overlaps the first square, an octagon is formed.


Step - 2.


3. (Step - 3) Repeat to form octagons around the other three circles. Construct equilateral triangles on the sides shown.



Step -3.


Step -4.


4. (Step - 4) Construct an octagon on the side of each of the two triangles shown. Add the final three equilateral triangles to the top octagon.



Step - 5.


5. (Step 5) Add tabs and mark the cut and fold lines as shown.


6. Cut out along the solid lines: score along the dashed lines. Fold upwards along the scored lines. Glue carefully and progressively (tabs inside) - one or two tabs at a time. Clean up and decorate.👍


 Illustrations of the net drawn out on card and cut out (above) and the model partially assembled (facing page down left).



The Model complete. 👍


Net for Truncated Octahedron.

Net for Truncated Octahedron

14 faces (06 squares, 08 hexagons), 24 vertices, 36 edges. Octahedral (02, 03, 04-fold) symmetry.

Construction drawing


Method:


1. On a long horizontal draw a circle centre O (the diameter of your circle should be just less than one sixth of the width of your sheet). Construct the vertical axis through O to give you points A and B. The rest of the construction is drawn using only the original radius.


2. Draw arcs from A to find C and D; and from B to find E and F. This gives you the first hexagon ADFBEC.


3. A line through DC extended to the left, and an arc from C will find G. Similarly, a line through FE and an arc from E will find H. GCEH is the first square. Find squares AJKD and FMLB in the same way by extending EA, BD; and AF, CB.


 Illustration of the net drawn out on card and cut out.


4. Pairs of arcs from A and C, B and E, D and F will cross to find new centres O², O³ and O4. On each of these new centres draw a circle, and walk the radius round each circle to find the points of the hexagons.


5. Square NQRP is found by extending lines through CD and EF to the right, and drawing arcs from N and P to find Q and R. Centre O5 is found by drawing arcs from Q and R to cross. With this new centre established, the rest of the figure is constructed in the same way as the first half.


6. Add tabs and mark the cut and fold lines as shown.


7. Cut out along the solid lines: score along the dashed lines. Fold upwards along the scored lines.


8. Glue carefully and progressively (tabs inside) - one or two tabs at a time. Clean up and decorate as you wish.👍


Note:-

The net can be drawn in two halves, both identical apart from the tabs. You will also need one additional tab to join the two halves together. The dotted line on Figure between points N and P shows this.


 Illustrations of the model partially assembled (above left and middle); complete (above); and a coloured version (below).




मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

Net for the Truncated Tetrahedron.

Net for the Truncated Tetrahedron: 

08 faces (04 triangles, 04 hexagons), 12 vertices, 18 edges. Tetrahedral (2, 3-fold) symmetry.


Construction drawing


Method.


1. The whole construction is drawn using the same radius throughout. Draw a circle centre O' radius O'A. Mark off points B, C, D, E and F on the circle by walking the radius round. You should come back exactly to A from F Draw arcs from E and F to find G; and from to complete the construction. D and E to find second circle centre O२.


2. Draw second circle from O२ which will pass through points D and E. Walk the radius round the circle to find points H, J, K and L Check that you return exactly to E from L Draw ares from D and H to find M, and from Hand J to find third circle centre O३.


3. Draw third circle centred on O३, and walk radius round as before. Draw arcs as before to find Q, and fourth centre O4.


4. Follow the same process for the fourth circle to complete the construction.


5. Add tabs and mark the cut and fold lines as shown. Cut out along the solid lines: score along the dashed lines. Fold upwards along the scored lines. Glue carefully and progressively (tabs inside)-one or two tabs at a time. Clean up and decorate as you wish.👍



 Illustrations of the net drawn out on card and cut out (top); the model partially assembled and complete (left and middle); and a coloured version (right).


रविवार, 12 फ़रवरी 2023

मुखड़ा ग़ज़ल में उसका निखारा है दोस्तों




मुखड़ा ग़ज़ल में उसका निखारा है दोस्तों। 

कागज पे हमने चांद उतारा है दोस्तों ।।


इल्जाम दुश्मनी के सर है और बात है।

सारा जहान प्यार में हारा है दोस्तों ।।


फेहरिस्त में ऊबे हुए जो हमसे लोग हैं।

है पहला नाम उनमें हमारा ही दोस्तों।।


मन ब्याह लिया जिसने भी किसी के प्रेम में। 

मिलके भी ख़ाक में वो कुँवारा है दोस्तों।।


हमने बनाया जिसके लिए दिल में आशियां। 

पत्थर उसी ने ताक के मारा है दोस्तों ।।


उसने भले फ़रेब लाख संग मेरे किए। 

फिर भी वो हमें जान से प्यारा है दोस्तों।।


तुम मत मलाल जिंदगी में करो अब । 

जो भी हुआ कुदरत का इशारा है दोस्तों ।।


साभार - सोशल मीडिया

जो बीत गई सो बात गई हरिवंश राय बच्चन की रचना का विश्लेषण।

 जो बीत गई सो बात गई।



जीवन में एक सितारा था, 

माना वह बेहद प्यारा था। 


वह डूब गया तो डूब गया।

अम्बर के आनन को देखो,

कितने इसके तारे टूटे कितने इसके प्यारे छूटे।

जो छूट गए फिर कहाँ मिले, 

पर बोलो टूटे तारों पर कब अम्बर शोक मनाता है।


 जो बीत गई सो बात गई।


जीवन में वह था एक कुसुम सा, 

उसपर थे नित्य निछावर तुम।

वह सूख गया तो सूख गया मधुवन की छाती को देखो, 

सूखी कितनी इसकी कलियाँ मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ।


जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली पर बोलो, 

सूखे फूलों पर कब मधुवन शोर मचाता है। 


जो बीत गई सो बात गई।


 जीवन में मधु का प्याला था, 

तुमने तन मन दे डाला था। 


वह टूट गया तो टूट गया। 


मदिरालय का आँगन देखो कितने प्याले हिल जाते हैं। 

गिर मिट्टी में मिल जाते हैं जो गिरते हैं कब उठतें हैं।

 पर बोलो टूटे प्यालों पर कब मदिरालय पछताता है।

 

जो बीत गई सो बात गई 



मृदु मिट्टी के हैं बने हुए,

मधु घट फूटा ही करते हैं। 

लघु जीवन लेकर आए हैं, 

प्याले टूटा ही करते हैं। 


फिर भी मदिरालय के अन्दर मधु के घट हैं। 

मधु प्याले हैं, जो मादकता के मारे हैं। 

वे मधु लूटा ही करते हैं वह कच्चा पीने वाला है। 

जिसकी ममता घट प्यालों पर जो सच्चे मधु से जला हुआ कब रोता है चिल्लाता है।


जो बीत गई सो बात गई।


हरिवंश राय बच्चन✍️


         बहुत दिनों के उपरांत यह कविता मेरे हाथ लगी। स्कूल में पढ़ा था। आज फ़िर दोबारा इसका मिलना अच्छा लग रहा है। वह भी ऐसे समय में जब इसकी आवश्यकता है। साहित्य मुझे इस लिए प्रेरित करता है क्योंकि इसमें मानव जीवन के हर एक उतार-चढ़ाव, रंग, लय और भावना का प्रतिबिम्ब देखने को मिलता है। भावनायें शब्दों के अर्थ के परे होती हैं। भाषा उसे बांध नहीं सकती। साहित्य के अनेक रूप हैं। कहानियों या नाटक में तो फिर भी विभिन्न पात्र अलग-अलग संवेदना व्यक्त करते हैं या फिर उनसे जुड़े होते हैं इस लिए समझना या उनसे जुड़ जाना बहुत कठिन नहीं होता। परन्तु कविता तो उस समुद्र के समान है जिसका कोई ओर-छोर नहीं दिखता है। ऊपर से स्थिर लगता है पर अन्दर ना जाने कितने रहस्य, या संवेदनाओं को छिपाए रहता है। एक ही कविता को जितनी बार पढ़िए, नित्य नए अभिप्राय या सोच से परिचय होता है।


        आज जब ये कविता पढ़ रहा था तो इसका संपूर्ण अर्थ समझ में आया कि इतने वर्षों के जीवन में बहुत ऐसे क्षण आए जिस में इस कविता के तात्विक एवं मार्मिक अर्थ का आभास हुआ। जब से हम पैदा लेते हैं तभी से हम मृत्यु की ओर चलने लगते हैं। मृत्यु का मूल कारण ही जन्म है। हिन्दू धर्म के अनुसार हम 'ब्रह्मा-विष्णु-महेश' की आराधना करते हैं, इसी क्रम में, अगर हम इस तथ्य को आध्यात्मिक स्तर पर सोचे तो प्रतीत होगा की सांसारिक जीवन का अभिप्राय - जन्म (ब्रह्मा सृजन कर्ता हैं); जीवनयापन (विष्णु कर्म या क्रिया के कर्ता हैं) और मृत्यु (शिव विनाश कर्ता हैं) ही सर्वोच्च सत्य है, सांसारिक जीवन का।


          जो छूट गया उसे जाने दो। दुःख का मूल कारण है मोह। जो चीज़ खत्म हो गयी हो उसपर निरंतर शोक व्यक्त करना व्यर्थ है। प्रकृति जिससे मनुष्य को अपने जीवन के हर प्रश्न का उत्तर मिल सकता है वो भी यही सिखाती है। हर पल उससे अपना कोई न कोई छूटता है पर क्या वो उस पर शोक मनाती है। नहीं ना? हर काल में, हर ऋतु में नए जीवन की उत्पत्ति होती है। जो बीत गया उसे जाने दो।

        सीता को वैदेही भी कहा जाता है - विदेह की पुत्री जो ठहरी। मैं हमेशा से जानना चाहता था की उन्हें इस नाम से क्यों संबोधित किया जाता है? तो मैंने किताबें पढ़ना शुरू किया, विभिन्न विद्वानों से पूछा फिर ज्ञात हुआ की विदेह का अर्थ है - बिना शरीर का। अर्थात शरीर होते हुए भी उससे परे होना। उनका शरीर हर सांसारिक कार्य में लुप्त रहता था परन्तु मन इनसे तनिक भी प्रभावित नहीं होता था। कोई भी कार्य करो पर उस में ज्यादा उलझो मत।

       आज के जीवनशैली में शायद ये आसान नहीं पर इस तथ्य का मर्म बहुत कठिन भी नहीं होता, हमने सामान्य जीवन में भी अनुभव किया है। जिसको आप बहुत प्यार या सम्मान देते है, जरूरी नहीं की वो भी आपका मान करे। प्रेम स्वतः होता है, बल पर नहीं, ना ही श्रद्धा या सेवा से। जिससे आपको स्नेह होना हो वो आपके लिए कुछ भी ना करे फिर भी आपके प्यार में कमी नहीं आएगी। उसी प्रकार जिससे आप अपना मन नहीं मिलाना चाहते वो चाहे कुछ भी करे आप उसे अपने हृदय में स्थान नहीं देंगे। बहुत कटु है पर सत्य है। बहुत अनुभव के बाद मैंने सिखा की तुम उससे भावनात्मक सम्बन्ध बनाओ जो तुम से रखना चाहता है, और जो नहीं रखना चाहता है उसे जाने दो। सर्वस्व उसे दो जो उसके महत्व को समझे। हर रिश्ते की एक सीमा होती और ये सीमा हम तय करते है। कोई आपके पास नहीं रहना चाहे तो उसपर दबाव नहीं दीजिए। आप किसी को विवश नहीं कर सकते। टूटे पते पेड़ पर वापस नहीं लगते। अम्बर के आंगन को देखो, कितने इसके तारे टूटे, कितने इसके प्यारे छूटे, जो छूट गए फिर कहाँ मिले, पर बोलो टूटे तारों पर, कब अम्बर शोक मनाता है?

         एक शिक्षक होने के नाते कितनी बार मैंने प्रयत्न किया पर हर बार सफलता नहीं मिलती, अपने बच्चों के साथ। उस समय छोड़ देना बेहतर होता है क्योंकि हर छात्र अपने कर्म का भागी होता है। आप मार्ग-दर्शन कर सकते हैं, अपने मान्यताओं का प्रतिरूप हो सकते हैं पर उसके बदले आप उसका कर्म नहीं कर सकते। जीवन में वह था एक कुसुम, थे उसपर नित्य निछावर तुम, वह सूख गया तो सूख गया। इसका ये मतलब नहीं की हमें प्रयास करना छोड़ देना चाहिए अपितु फल हमारे हाथ में नहीं होता इस बात को समझना चाहिए। और आप अकेले नहीं है।

 कर्मणये वाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन । 
मां कर्मफलहेतुर्भू: मांते संङगोस्त्वकर्मणि ।। 

Your right is to work only, 
But never to its fruits; 
Let not the fruits of action be thy motive, 
Nor let thy attachment be to inaction….


        हिंदी में भूत और भविष्य दोनों को कल कहा गया है। सोचिए तो लगेगा की ये दोनों वो यथार्थ हैं जीवन के जिस पर हमारा कोई वश नहीं होता शायद इस लिए एक शब्द से संबोधित किया जाता है। फ़िर अपने आज को इनपर व्यतित करना कहाँ की बुद्धिमता है? जो गया उस पर ज़ोर नहीं, जो आने वाला है उसके विषय में पता नहीं फिर किस चीज़ के पीछे हम भाग रहे हैं? दो सत्य जिस पर समस्त प्रकृति का अस्तित्व निर्भर करता है - जन्म और मृत्यु। 

       न जन्म पर हमारा प्रभुत्व है न मरन पर वश। फ़िर चिंता कैसी और क्यों? कर्म ही सत्य है। जो बीत गयी सो बात गयी, माना वो बेहद प्यारा था ……

साभार - सोशल मीडिया।

आपकी दोस्ती ने ये क्या कर दिया।



आपकी दोस्ती ने ये क्या कर दिया।

सारी दुनिया से मुझको जुदा कर दिया ।।


क्या है मेरी खता बोलिए तो सही। 

आपने क्यूँ मुझे अलविदा कर दिया ।।


खुद, खुदा जाने उसका इरादा है क्या।

जाने क्यूँ मुझको तुझपे फिदा कर दिया । ।


फिर कभी मुड़ के हमको न तुम देखना ।

हमने दिल से तुम्हें अब रिहा कर दिया ।।


जिसको अरमान दुल्हन बनाने का था ।

गैर के साथ उसको विदा कर दिया ।।


प्यार में बन्धनों की जगह है नहीं।

छोड़कर हमने तुमसे वफा कर दिया ।।


हमने दिल💗 से भुला कर तुम्हें।

प्यार का फर्ज है अदा कर दिया ।।


साभार - सोशल मीडिया।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

Valentine Special.😍❤️



मीठे से भी मीठे का है अपवाद मिल गया,

धड़कन को जैसे दिल का है संवाद मिल गया।

होठों से झूटी करके जो तुमने चखाई थीं,

उस चॉकलेट में जहाँ का स्वाद मिल गया ।


💗💗💗


"ज़ख्म भर जाएंगे, तुम मिलो तो सही 

दिन सँवर जाएंगे, तुम मिलो तो  सही 

रास्ते  में  खड़े  दो  अधूरे  सपन 

एक घर जाएंगे, तुम मिलो तो सही..!" 


💗💗💗


 “ये मेरे हाथों में जो फूलों का गुलदस्ता है,

ये मेरे पाँव के कांटो पे बहुत हँसता है..!”


💗💗💗


“क़ुबूल हैं किसी गुमनाम के भेजे हुए गुल,

हमने तो अपनों के पत्थर तलक सँभाले हैं..!”


💗💗💗


बयां तो नही कर सकता मगर प्यार करता हूँ,

कब से मिला नही तुमसे मगर इंतिज़ार करता हूँ।

तुम मिलो ना मिलो इस पे मेरा कोई जोर नही, 

मगर कोशिश तुमको पाने की हर बार करता हूँ।


💗💗💗


मै जब भी लिखता हूँ,

बस प्यार लिखता हूँ।

तुम से मिलने की चाहत, 

या इंतिज़ार लिखता हूँ।


💗💗💗


ना मोहब्बत💗, ना मेरे हिस्से में गुलाब🌹 आया।

कई बार पूछा तुमसे, कहा कोई जवाब आया।


हकीकत यही है, जिंदगी अब भी अधूरी है।

थोड़ी खमोशी और मेरे हिस्से में ख्वाब आया।


💗💗💗


"ये तेरी बेरुख़ी की हम से आदत ख़ास टूटेगी,

कोई दरिया न ये समझे कि मेरी प्यास टूटेगी,

तेरे वादे का तू जाने मेरा वो ही इरादा है,

कि जिस दिन साँस टूटेगी उसी दिन आस टूटेगी !" ❤️


💗💗💗


ख़ुद रूठ जाऊँगा कभी तुमको मनाऊँगा 

रोने नहीं दूँगा तुझे अक्सर हसाऊँगा 

पावन-पवित्र दिन पे यही करता हूँ 'प्रॉमिस्'  

 तुमसे किये अब तक सभी 'प्रॉमिस्' निभाऊँगा


💗💗💗



यादें तुम्हारी कितने ही रंगों में ढल गई

हर फूल हर कली में अपनी बात चल गई

जिस दिन से तुमने यार गले से लगाया है

उस दिन से मेरे शर्ट की ख़ुशबू बदल गई


💗💗💗


"एक दो दिन में वो इकरार कहाँ आएगा  


हर सुबह एक ही अखबार  कहाँ  आएगा 


 आज जो बाँधा है इनमें तो  बहल जायेंगे 


रोज़ इन बाँहों का  त्यौहार कहाँ आएगा?”❤️ 



#Hug_Day 🫂






साभार - सोशल मीडिया


गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

AutoCAD




        AutoCAD is a commercial computer-aided design and drafting software application. Developed and marketed by Autodesk, AutoCAD was first released in December 1982 as a desktop app running on microcomputers with internal graphics controllers.

-Wikipedia


Initial release date: December 1982
Available in: 14 languages.


Q.- What is the full form of AutoCAD?


Ans.- The full form of CAD is Computer-Aided Design. CAD is an advanced software for creating designs and generating technical drawings in 2D and 3D by architects, engineers, drafters & Artists.



Q.- What is AutoCAD software used for?


Ans.- AutoCAD is a computer-aided design software developed by the company Autodesk (hence the name AutoCAD). It allows you to draw and edit digital 2D and 3D designs more quickly and easily than you could by hand. The files can also be easily saved and stored in the cloud, so they are accessed anywhere at any time.



Q.- What kind of software is AutoCAD?


Ans.- AutoCAD is computer-aided design (CAD) software that is used for precise 2D and 3D drafting, design, and modeling with solids, surfaces, Mesh (Net) objects, documentation features, and many more.....



Q.-How many kinds of CAD software?


Ans.- There are o3 kinds of CAD software.

  1. Two-dimensional or 2D CAD: Most of us are aware of the early version of CAD.
  2. 2.5D CAD: The 2.5 D CAD is prismatic, representing an object's depth. 
  3. Three-dimensional or 3D CAD: 2D and 3D models' purposes are the same.


Q.- What are the benefits of CAD?


There are many benefits of CAD.

      A Streamlined Design Process. When designers work with CAD, they can take advantage of how the software smooths out bumps in the design process.

Better Quality Design. 

Simplify Communication.

Plenty of Documentation.

A Manufacturing Database.

Design Data Saved.




Q.- What are the disadvantages of CAD?


Ans.- Some of the disadvantages of using CAD are:

Your designs in CAD could be lost if there is a sudden breakdown of your computer system.

Your CAD designs will be prone to viruses if adequate measures are not taken.

Your CAD designs can be hacked if the right security measures are not taken.


 AutoCAD tool





UN (Unit)
LIM (Limits)
L (Line)
DI (Dist)

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

English to Hindi Words meaning 📚:


1. Lustful = लालची 


2. Instincit = मनोभाव/स्वाभाविक प्रवृत्ति


3. Profess = अपनाना


4. Fatigue = थकावट 


5. Delusive = भ्रामक


6.Solitary = अकेला


7. Starvation = भुखमरी


8. Thrifty=  कंजूस


9. Daring =  साहसी


10. Detect = पता लगाना


11. Absurd = बेतुका


12. Diligent = मेहनती


13.Conquest = विजय


14. Disintegration = बिखराना


15. Discrimination = भेदभाव 


16. Fictional = काल्पनिक


17. Despiration = बेचैनी 


18. Facinated = आकर्षित


19. Lunatic = पागल


20. Furious = भयंकर


21. Nimble = फुर्तीला


22. Awkward =  बेढंगा


23. Precise =  सटीक


25. Firm = मजबूत


26. Dejection = निराशा


27.  Mankind / Humanity / Humankind = इंसानियत 


28.  Gloomy / Lugubrious / Mournful = उदास 


29. Nihilism / Cynicism = विनाशवाद 


30. Converse / Confer = प्रदान करना


31. Close / intimate / Familiar = परिचित


Close / intimate / Familiar = परिचित