इंटरनेट के उपयोग में सुरक्षा D.El.Ed.1st Year, F-12. Unit-4 Video Link:- https://www.youtube.com/watch?v=0t_NCiYOMH8&t=4s
इंटरनेट सुरक्षा
(Internet Safety)
इंटरनेट safety से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्न हैं:-
- अज्ञात स्रोतो से प्राप्त ईमेल, लिंक, वेबसाइट को कभी भी Click ना करें, उन्हें तुरंत रिमूव कर दे।
- जब भी हम किसी web-page या सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुछ लिखते हैं तो वह गोपनीय नहीं रहता इसीलिए आप क्या लिख रहे? और किसे लिख रहे हैं ? इस पर सतर्क रहें।
- जब कभी भी किसी अजनबियों के द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी स्थिति में आपसे id और Password मांगा जाए तो इन्हें कभी भी share ना करें।
- अपने परिवार या अपने घर की फोटो उन व्यक्तियों के साथ कभी भी शेयर ना करें जिनसे आप ऑनलाइन मिलते हैं।
- अपने Profile(लोकछवि) Details में यदि आवश्यक ना हो तो अपने निजी पहचान (Personal information) संबंधी जानकारी जैसे:- आपका जन्मदिन, रुचियाँ Personal मोबाइल नंबर या घर का पता कभी भी शेयर ना करें।
- एक ऑनलाइन मित्र के साथ कभी भी व्यक्तिगत मिलने की योजना ना बनाएं।
- यदि आपको ऑनलाइन धमकी या कोई भी अनवांटेड मैसेज प्राप्त हो तो उस पर प्रतिक्रिया ना दें तुरंत अपने आईडी को Sign Out (साइन आउट) या Log Out (लॉग आउट) कर दें और इस गतिविधि की रिपोर्ट दर्ज कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें