MOOCs B.Ed.1st Year. EPC-3 Unit-2, Munger University, Munger. Video Link:- https://www.youtube.com/watch?v=m4MJ39Bxrjo
MOOCs
- M- Massive- जहां बड़ी संख्या में व्यक्तियों का समूह जुड़ा हुआ हो।
- O- Open- बिना किसी Cost के कोई भी, कहीं भी इस कोर्स को कर सकता है।
- O- Online- जो Web Based हो।
- C- Course- यहां विभिन्न क्षमताओं के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग कोर्स उपलब्ध हैं।
Introduction:-
MOOCs अर्थात Massive Open Online Course आधुनिक डिजिटल दुनिया का एक बेहतरीन शैक्षिक कार्यक्रम हैं। यह ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए दूरस्थ शिक्षा (Distance Education) का एक माध्यम है। जहां बिना किसी बाध्यता के, बिना किसी सीमा के, दुनिया में कहीं भी, कभी भी, किसी भी समय बड़े पैमाने पर शिक्षा हासिल किया जा सकता है।
MOOCs विश्वविद्यालय स्तर के ऑनलाइन पाठ्यक्रम हैं जो सामान्य लोगों के लिए खुले हुए हैं। ये वेब की सहायता से उन्हें असीमित भागीदारी का अवसर भी प्रदान करते हैं। इन बड़े ओपन ऑनलाइन कोर्स की सहायता से लोगों को अपने अकादमिक विकास के लिए वेब लेक्चर, ऑनलाइन मैटेरियल और यहां तक कि कुछ ऑनलाइन फोरम की भी सुविधा मिलती है।
आपने इससे पहले डिस्टेंस एजुकेशन (Distance Education) के बारे में सुना होगा। डिस्टेंस एजुकेशन (Distance Education) में लोग हर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं दूरस्थ शिक्षा (Distance Education) प्रदान करने वाली संस्थान अपने विद्यार्थियों को पोस्ट के जरिए अध्ययन सामग्री भेजती है और विद्यार्थी बिना किसी मदद के स्वयं ही शिक्षा ग्रहण करता है। लेकिन MOOCs इस डिस्टेंस एजुकेशन (Distance Education) का अधिक विस्तृत रूप है। MOOCs कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को बहुत ही आसानी से Digital सामग्री को इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाता है। जहां एक विद्यार्थी ऑडियो विजुअल सिस्टम (Audio Visual System) में लेक्चर देख और सुन सकता है, प्रॉब्लम डिस्कस कर सकता है, ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है और सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकता है।
MOOCs का इतिहास
Connectivism और Connective Knowledge के नाम से 2006 तक MOOCs को जाना जाता था। 2008 में यूनिवर्सिटी आफ प्रिंस एडवर्ड के Prof. Dave Cromier ने पहली बार MOOCs शब्द दिया। MOOCs को CCK08 भी कहा जाता है। The MOOC Guide
MOOCs के कोर्स में क्या-क्या सामग्री उपलब्ध कराया जाता है?
- Video Lectures
- Course Related Books
- Quiz
- Monthly Weekly test
- Final Examination
MOOCs की क्या-क्या विशेषताएं हैं?
- MOOCs शिक्षा के Universalization (सार्वभौमीकरण) बनाने में सहायता कर रहा है।
- यह उच्च शिक्षा हर व्यक्ति तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
- MOOCs के माध्यम से घर बैठे पढ़ाई संभव है।
- Free of Cost (फ्री ऑफ कॉस्ट) पढ़ाई संभव।
- MOOCs सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक।
- MOOCs लचीला पढ़ाई का एक ठोस विकल्प है।
- MOOCs के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा आसानी से घर में प्राप्त होना संभव हो पाया है।
- दुनिया के टॉप माइंडेड व्यक्ति से ज्ञान की प्राप्ति का जरिया
MOOCs के सामने समस्याएं और चुनौतियां:-
- अध्येता(student) शिक्षक के ऊपर निर्भर हो जाता है।
- Technology (टेक्नोलॉजी) की जानकारी होनी चाहिए अध्येता को अन्यथा वह इसका लाभ नहीं ले सकते हैं।
- अध्येता को खुद के उपर नियन्त्रण रखना होता है।
- भाषा संबंधित समस्याएं,
- छात्र समान्यता इससे अधिक सहायता की आशा नहीं करते हैं ।
- भागीदारों की बड़ी संख्या होने के कारण, किसी विषय में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने की जो जरूरत होती है, वो मिलना कठिन कार्य हो जाता हैं। इत्यादि।
Smail Private Online Courses (SPOCs):- स्माल प्राइवेट ऑनलाइन कोर्स MOOCs से काफी मिलते जुलते हैं। ये सभी जरूरी सामग्री के साथ छात्रों को शिक्षा को यूनिवर्सिटी स्तर की ऑनलाइन क्लास की सुविधा देते हैं, SPOCs कम यानि 20-30 भागीदारों के लिए होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें