रविवार, 21 मई 2023

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के संगीत विषय का प्रश्न पत्र। Music subject question paper of Patliputra University.


9401-91

Total Pages: 12


PG (Regular) (Sem.-1) Examination, 2023 (FOR ARTS GROUP)


AECC-1


ENVIRONMENTAL SUSTAINABILITY & SWACHHA BHARAT ABHIYAN


[PPU-M-I-(Arts)-AECC-1]


Time: Three Hours]

[Maximum Marks: 50


Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the margin indicate full marks. Attempt all sections as directed.


अभ्यर्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों को हल कीजिए ।


Section-A/ खंड-अ 


(Objective Type Questions)

(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)


Note : Answer all questions. Each question carries 1 mark.

[1×10=10]


सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।


1. Choose the correct option in each question:


प्रत्येक प्रश्न में से सही विकल्प का चयन कीजिये :


(i) The earliest roots of Indian ethics lies in:


(a) The Gita


(b) The Puranas


(c) The Ramayan


(d) The Veda



भारतीय नैतिकता की प्रारंभिक जड़ें निहित हैं :


(a) गीता में


(b) पुराणों में


(c) रामायण में


(d) वेद में


(ii) Eutrophication is associated with:


(a) Pond ecosystem


(b) Desert ecosystem


(c) Terrestrial ecosystem


(d) Forest ecosystem


यूट्रोफिकेशन के साथ जुड़ा हुआ


(a) तालाब पारिस्थितिकी तंत्र


(b) रेगिस्तानी पारिस्थितिकी तंत्र


(c) स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र


(d) वन पारिस्थितिकी तंत्र


(iii) First Tropic label comprises:


(a) Autotroph


(b) Heterotroph


(c) Carnivores


(d) Detritivorous


पहले ट्रॉपिक लेबल में शामिल हैं :


(a) स्वपोषी


(b) विषमपोषी


(c) मांसाहारी


(d) डेट्रीटीवोरस


(iv) Which day is commemorated in the memory of the death caused due to Bhopal gas tragedy on 1984.


(a) Bhopal Day


(b) Biohazard Day


(c) National Pollution control Day


(d) Rashtriya Swachhata Day


1984 में भोपाल गैस त्रासदी के कारण हुई मृत्यु की स्मृति में कौन-सा दिन मनाया जाता है?


(a) भोपाल दिवस


(b) जैव जोखिम दिवस


(c) राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस


(d) राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस


(v) 'Ozone hole' term is used when the concentration of ozone become :


(a) 0 Dobson unit


(b) Below 2000 Dobson unit


(c) Below 200 Dobson unit


(d) None of them


'ओजोन छिद्र' शब्द का प्रयोग तब किया जाता है जब ओजोन की सांद्रता हो जाती है :


(a) 0 डॉबसन इकाई



(b) 2000 से नीचे डॉबसन इकाई


(c) 200 डॉबसन इकाई से नीचे


(d) इनमें से कोई नहीं


(vi) '5' May is celebrated as:


(a) World Hygiene day


(b) World Hand Hygiene day


(c) Environment day


(d) India hygiene day


'5' मई को मनाया जाता है:


(a) विश्व स्वच्छता दिवस


(b) विश्व हाथ स्वच्छता दिवस


(c)- पर्यावरण दिवस


(d) भारत स्वच्छता दिवस


(vii) On which day is Rashtriya Swachhta Divas celebrated?


(a) 2 August


(b) 2 September


(c) 2 October


(d) None of the above


राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस किस दिन मनाया जाता है?


(a) 2 अगस्त


(b) 2 सितंबर


(c) 2 अक्टूबर


(d) इनमें से कोई भी नहीं


(viii) Which of the following Day is International Day of Forest?


(a) 8 March


(b) 21 March


(c) 5 June


(d) 2 December


निम्नलिखित में से कौन-सा दिन अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस है?


(a) 8 मार्च


(b) 21 मार्च


(c) 5 जून


(d) 2 दिसम्बर


(ix) World Environment Day was celebrated on:


(a) 22 March


(b) 22 April


(c) 5 June


(d) 2 December


विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है :


(a) 22 मार्च


(b) 22 अप्रैल


(c) 5 जून


(d) 2 दिसम्बर


(x) Swatchh Bharat Abhiyan was launched on:


(a) Yr 2000


(b) Yr 2014


(c) Yr 2016


(d) Yr 2020


स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था :


(a) वर्ष 2000 को


(b) वर्ष 2014 को


(c) वर्ष 2016 को


(d) वर्ष 2020 को


Section-B / खण्ड-ब


(Short Answer Type Questions)


(लघु उत्तरीय प्रश्न )


Note: Answer any four questions of the following. Each question carries 5 marks.

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों के है।

[4x5=20]


2. What do you mean by sustainable development?

सतत् विकास से आप क्या समझते हैं?


3. Why is sanitation needed?

स्वच्छता की आवश्यकता क्यों है?


4. What are the some adverse impacts of the exotic plants, particularly of parthenium on our terrestrial ecosystem?

हमारे स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र पर विदेशी पौधों, विशेष रूप से पार्थेनियम के कुछ प्रतिकूल प्रभाव क्या हैं?


5. Write a short note on the concept of 3R, Reduce, reuse vand recycle.


3R की अवधारणा पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।


6. Describe the abiotic factors of the ecosystem.

पारितंत्र के अजैविक कारकों का वर्णन कीजिए।


 Section-C / खण्ड-स

(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)


Note: Answer any two questions of the following. Each question carries 10 marks.

 [2×10=20]


निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों के हैं।


7. Describe the causes and impacts of greenhouse effect.

ग्रीनहाउस प्रभाव के कारणों और प्रभावों का वर्णन कीजिए।


8. Describe the causes and impacts of Ozone layer depletion.


ओजोन परत के क्षरण के कारणों और प्रभावों का वर्णन कीजिए।


9 Write an essay on Swachha Bharat Abhiyan.


स्वच्छ भारत अभियान पर एक निबंध लिखिए।


10. Wrtie short notes on any two of the following.

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए।


(a) Need of environmental education


पर्यावरण शिक्षा की आवश्यकता


(b) Biodiversity


जैव विविधता


(c) Acid rain


अम्ल वर्षा


(d) Role of 'Swachhagrahis' in Swachha Bharat Abhiyan


स्वच्छ भारत अभियान में ‘स्वच्छाग्रहियों' की भूमिका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें