गाँव में तो डिप्रेशन को भी डिप्रेशन हो जायेगा।
Depression
Meaning :- feelings of severe despondency and dejection.
यदि आप भी मेरी तरह गांव से आते हैं तो हम इस लेख मे कुछ ऐसे प्वाइंट कि चर्चा करेंगे जिसे आप सुनते/सुनाते हुए बड़े हुए होंगे
1).- यदि आप की उम्र 25 से कम है और सुबह दौड़ने निकल जाओ तो गाँव वाले कहना शुरू कर देंगे कि “लग रहा सिपाही की तैयारी कर रहा है"🤔, "बुझात बा उनकर लइकवा फौज में जाएगा।" फ़र्क़ नही पड़ता की आपके पास प्रोफ़ेसर की जॉब है।
2).- 30 से ऊपर है और थोड़ा तेजी से टहलना शुरू कर दिये तो गाँव में हल्ला हो जायेगा कि “लग रहा हैं इनको शुगर हो गया हैं।"
3).- कम उम्र में ठीक-ठाक पैसा कमाना शुरू कर दिये तो आधा गाँव ये मान लेगा कि आप कुछ दो नंबर का काम (Illegal Work) कर रहे है।
4).- जल्दी शादी कर लिये तो “बाहर कुछ इंटरकास्ट चक्कर चल रहा होगा" / "किसी के चक्कर में फंस गया होगा" इसलिये तो बाप जल्दी कर दिये।
5).- शादी में देर हुईं तो “दहेज़ का चक्कर बाबू भैया, दहेज़ का चक्कर,!!!! औकात से ज्यादा मांग रहे होंगे।"
6).- बिना दहेज़ का शादी कर लिये तो “लड़का का पहले से ही सेटिंग था, इज़्ज़त बचाने के चक्कर में अरेंज में कन्वर्ट कर दिये होंगे।"
7).- खेत के तरफ झाँकने/खेतों में काम करने नही जाओ तो “बाप के पास पैसा है, यह कार्य क्यों करेगा।"
8).- खेतो मे चले गये तो “नवाबी रंग उतरने लगा है।"/ "चिड़िया केतनो उड़ीहन आकाश आखिर धरिहन जमीनवे के आस।" (No matter how much the Birds fly in the sky, They will finally hold the hope of the ground.)
9).- बाहर से मोटे होकर आये तो गाँव का कोई खलिहर ओपिनियन रखेगा “लग रहा बियर पीना सीख गया हैं।"
10).- दुबले होकर आये तो “लग रहा हैं सुट्टा ख़ूब चल रहा हैं।"
तो कुल मिलाकर इस 10 पॉइंट में हम यह समझे की गाँव के माहौल में बहुत मनोरंजन है इसलिये वहाँ से निकले लड़के की चमड़ी इतनी मोटी हो जाती है कि आप उसके रूम के बाहर खडे होकर गरियाइये वो या तो कान में इयरफोन ठूंस कर सो जायेगा या फिर उठकर आपको लतिया देगा लेकिन डिप्रेशन में कभी नही जायेगा।
.......लेकिन........ लेकिन...... ज़ब गाँव से निकला कोई लड़का बहुत उदास😌 दिखे तो समझना की कोई बहुत बड़ी त्रासदी है।
साभार - सोशल मीडिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें