रविवार, 21 मई 2023

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के संगीत विषय का प्रश्न पत्र। Music subject question paper of Patliputra University.

9215-02

Total Pages: 12




PG (Regular) (Sem.-1) Examination, 2023

MUSIC

[PPU-M-I(MUS)-CC-2]

(Principles of Music)


Time: Three (03) Hours]

Maximum Marks: 70


Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figures in the margin indicate full marks. Answer from all the parts as directed


परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी भागों से उत्तर दीजिए।


Part-A / भाग-अ

(Objective Type Questions)

( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )


Note: Select right options

(10×2=20)


सही विकल्प चुनिए ।


1. (i)


Frequency is related to :


(a) Magnitude


(b) Pitch


(c) Timbre


(d) Vibration


आन्दोलन संख्या किसे कहते हैं?


(a) नाद का छोटा-बड़ापन

(b) भाव का ऊँचा-नीचापन

(c) नाद की जाति

(d) ध्वनि का उत्पादक पदार्थ


(ii) Who introduced the 'Raga' for the first time in the musical texts?

(a) Sharangdeva


(b) Matang


(c) Narad


(d) Dattil


संगीत के ग्रंथों में सर्वप्रथम 'राग' शब्द का प्रयोग किसने किया?

(a) शारंगदेव

(b) मतंग 

(c) नारद

(d) दत्तिल


(iii) Which Raga does not belong to Kafi That?

(a) Durga

(b) Gaur-Malhar

(c) Bhimpalasi

(d) बागेश्री


किस राग का थाट काफी नहीं है?

(a) दुर्गा

(b) गौड़-मल्हार

(c) भीमपलासी

(d) बागेश्री


(iv) How many Gram-Ragas have been mentioned in Music Granth?


(a) 10

(b) 7

(c) 30

(d) 20


संगीत ग्रंथ में ग्राम राग की संख्या कितनी मानी गयी है

(a) 10

(b) 7

(c) 30

(d) 20


(v) Placement of Dhaivat in the Present division of Shruti and Swara is :

(a) 14th

(b) 16th 

(c) 18th

(d) 20th


आधुनिक श्रुति-स्वर - विभाजन में धैवत का स्थान है :

(a) 14वीं


(b) 16वीं


(c) 18वीं


(d) 20वीं


Which one is a form of Semi Classical Music?


(a) Thumari


(b) Dhruvpad


(c) Tarana


(d) Laxan Geet


निम्न में से कौन उपशास्त्रीय संगीत है?


(a) ठुमरी


(b) ध्रुवपद


(c) तराना


(d) लक्षण गीत


(vii) What is the term for small parts of Geet and Alaps?


(a) Rupkalapti


(b) Vidari


(c) Sthayi


(d) Matu


गीत और आलाप के छोटे खण्डों को क्या कहते हैं?


(a) रूपकालप्ति


(b) विदारी


(c) स्थायी


(d) मातु


(viii) Tumba of Tanpura is made of:


(a) Wood


(b) Red Pumpkin


(c) White Guard


(d) None of the above


तम्बुरा का तुम्बा किसका बना होता है?


(a) लकड़ी


(b) कद्दू


(c) लौकी


(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


(ix) Ustad Abdul Karim Khan belongs to which Gharna?


(a) Delhi


(b)Agra


(c) Kirana


(d) Jaipur


उस्ताद अब्दुल करीम खाँ किस घराने के कलाकार थे?


(a) दिल्ली


(b)आगरा


(c) किराना


(d) जयपुर


(x) Who is the Tikakar of "Sangeet Ratnakar"?


(a) Singh Bhupal


(b) Sharang Dev


(c) Lochan


(d)Narad


"संगीत रत्नाकर" के टीकाकार कौन हैं?


(a) सिंहभूपाल


(b) शारंगदेव


(c) लोचन


(d) नारद


Part-B / भाग-ब


(Short Answer Type Questions)


( लघु उत्तरीय प्रश्न )


Note: Answer any four questions of the following. [5×4= 20]


निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


2. Explain the Raganga classification.

रागांग पद्धति को समझाइए ।


3.Write a note on Jati Gayan.

जाति गायन पर टिप्पणी लिखिए।


4. How many Laxan of Naad? Explain it.

नाद के कितने लक्षण हैं? संक्षिप्त वर्णन कीजिए।


5. Describe the qualities of Maihar Gharana.

मैहर घराने की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।


6. Write about Thumari Style of Singing.

दुमरी गायन शैली के विषय में लिखिए।


7. Describe the introduction and characteristics of Amta Gharana.

अमता घराना का परिचय तथा विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।


Part-C / भाग-स

(Long Answer Type Questions )

( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न )


Note: Answer any three questions of the following. (10×3=30]

निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।


8. Describe Raga-Ragini classification in detail.

राग-रागिनी वर्गीकरण का सविस्तार वर्णन कीजिए।


9. What is Gharana in Music? Explain any two Gharana of Vocal music.

संगीत में घराना क्या है? किन्हीं दो घरानों की चर्चा कीजिए।


10. Write about Microphone and Gramophone.

माइक्रोफोन तथा ग्रामोफोन के विषय में बताइए ।


11. Give a short description on any four of the following :

निम्नलिखित में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए


(a) Noise (शोरगुल)


(b) Computer (कम्प्यूटर)


(c) Telivision (टेलीवीजन)


(d) Vani (वाणी)


(e) Uttarang (उत्तरांग)


That classification (थाट वर्गीकरण)


12. How is Bani related to Dhruvpad? Write down the characteristics of different Banis.

ध्रुवपद में वाणी (बानी) किस संदर्भ में आता है? मुख्य बानियों की विशेषताएँ बताइए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें