शनिवार, 27 मई 2023

पटना की पहली बारिश🌧️⛈️ और तुम्हारी याद 🥰

     गर्मी की वजह से हर कोई परेशान हो रहा था, कॉलेज की AC तो मानो तो रो-रो करके🥵 कह रही हो कि अब तो हमें बख्श दो। मेरे केबिन में 03 AC लगा हुआ है लेकिन इस बार गर्मी के अधिकता की वजह से दो ने काम करना बंद कर दिया था, फिलहाल एक से काम चल रहा था। वह AC भी बीच-बीच में साहिर का लिखा हुआ यह यह गाना गुनगुनाने लगता....


साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना

एक अकेला थक जाएगा मिल कर बोझ उठाना

साथी हाथ बढ़ाना


     Non Living Products भी हमसे अपनी बातें करते हैं लेकिन उसे बस एक कलाकार🧑🏻‍🎨 ही समझ सकता है। उसकी बातों पर ध्यान देते हुए बाकी उसके दो साथी को रिपेयर होने के लिए आवेदन कर दिया अब सरकारी कार्य है तो थोड़ा समय तो लगेगा।  आज यानी 26/05/2023 को सुबह से ही मेरी परीक्षा में ड्यूटी थी। रात के करीबन 09:00 बजे जब परीक्षा की समाप्ति हुई तब अपना बैग लेने के लिए अपने केबिन की तरफ गये। उस समय तक केबिन लॉक हो चुका था। एक बार इच्छा हुई की गार्ड साहब को बोलकर रूम खुलवा लें फिर सोचे कि उन्हें क्यों परेशान करें वैसे भी, कल तो आना ही है तो बैग को वही छोड़ हम कैंपस से बाहर निकल गए। उस समय रात के 09:30 हो रहा था और बाहर का नजारा बहुत ही सुहाना था हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। एक बार मन किया की ऑटो ले लेते हैं फिर लगा कि नहीं इस मौसम की पहली बारिश है इंजॉय करना चाहिए। लगता है मेरी इस सोच को प्रभु इंद्र ने भी सुन लिया और अचानक से बारिश की बूंदे तेज हो गई।  जैसे ही बारिश की बूंदे शरीर पर पड़ी अचानक से दिमाग में कई सारे ख्याल चलने लगे। एकदम से फ्लैशबैक में हम चले गए। आपके लिए कुछ यादों के वीडियो साझा कर रहे हैं 👇🏻👇🏻


Click here for find Video


Click for video





   वीडियो के अलावा और भी यादे है जो कि हमारे कॉलेज के टाइम के हैं, उस दिन भी यूं ही तेज बारिश हो रही थी और उसने मेरी पसंद की मैगी🍝 और चाय☕️ बनाई थी। उस मैगी और चाय की फोटो भले ही मेरे मोबाइल की गैलरी से मिट गई हो लेकिन इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में आज भी पड़ी है  मन हो तो एक बार देख लेना।


Click here for Find फोटो


https://www.instagram.com/p/CGugW9jFEVG/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==


    आज भी मेरी इच्छा हुई थी मैग्गी🍝 और चाय☕️ बनाकर उस पल को फिर से याद करू लेकिन तभी सामने दीवाल पर चिपके एक पोस्टर पर नजर पड़ गई और इच्छा को त्यागना पड़ा। पोस्टर था - N M Fitnes Gym का जिसमें मेरी फोटो के साथ हमारे Gym Trainer विराट जी की भी फोटो लगी है।



        इसमें मेरे पूरे दिन के खाने-पीने का ब्यौरा लिखा हुआ है जिसमें दूर-दूर तक मैग्गी और चाय का जिक्र नहीं है और साथ-ही-साथ नोट में यह भी लिखा हुआ है कि -


Don't Dring any sugary drinks.


Don't eat oily and spicy food.


     ....तो आपलोग ही बताओ की हम मैग्गी कैसे बनाते??? हमें रूम पर आते-आते बारिश भी कम हो चली थी लेकिन हम तो पूरा भींग गये थे। रात मे खैर, मैग्गी तो नहीं बनाए बस उसके द्वारा उस दिन बनाई मैग्गी और चाय की फोटो को निहार लिए और खाने में रूटिंग के अनुसार दो रोटी, हरी सब्जी, सलाद और लगभग 150 ml दूध ही लिये ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें