9215-03
Total Pages: 12
PG (Regular) (Sem.-1) Examination, 2023
MUSIC
[PPU-M-I(MUS-CC-3)]
(Applied Theory)
Time: Three Hours]
[Maximum Marks: 70
Note: Candidates are required to give their answer in their own words as far as practicable. The figure in the margin indicate full marks. Answer from all the parts as directed.
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी भागों से उत्तर दीजिए।
Part-A / भाग-अ
(Objective Type Questions)
( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
Note: Attempt all questions
[2×10=20]
सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. Select right option:
सही विकल्प चुनिए :
(i) Raga Shuddha Sarang belongs to which That?
(a) Khamaj
(b) Kalyan
(c) Bilawal
(d) Kafi
राग शुद्ध सारंग किस थाट का राग है?
(a) खमाज
(b) कल्याण
(c) बिलावल
(d) काफी
(ii) Raga Sur-Malhar belongs to which Jati?
(a) Audav-Sampurn
(b) Audav-Shadav
(c) Audav-Audav
(d) Shadav-Sampurn
(2) राग सूर-मल्हार की जाति क्या है?
(a) औडव-सम्पूर्ण
(b) औडव-पाडव
(c) औडव-औडव
(d) षाडव - सम्पूर्ण
(iii) Which Taal is equal Matras as Sool Taal?
(a) Ektal
(b) Jhaptal
(c) Teental
(d) Ada Chartal
किस ताल में सूलताल की बराबर मात्राएँ है?
(a) एकताल
(b) -झपताल
(c) तीनताल
(d) आड़ा चारताल
(iv) In which swara the first string of Tanpura is tuned in Raga Bageshri?
(a) Panchami
(b) Madhyam
(c) Nishad
(d) None of these
राग बागेश्री में तानपूरा का पहला तार किस स्वर में मिलाया जाता है?
(a) पंचम
(b) मध्यम
(c) निषाद
(d) इनमें से कोई नहीं
(V) What is the Vadi Swara of Raga Devgiri Bilawal?
(a) Ga
(b) Ma
(c) Re
(d) Sa
राग देवगिरी बिलावल का वादी स्वर क्या है?
(a) ग
(b) म
(c) रे
(c) सा
(vi) How many Matras are there in Tivra Taal?
(a) Seven
(b) Eight
(c) Ten
(d) Twelve
तीव्राताल में कितनी मात्राएँ होती है?
(a) सात
(b) आठ
(c) दस
(d) बारह
(vii) Which one is a morning Raga?
(a) Shyam Kalyan
(b) Dhanashri
(c)Bairagi
(d) Bihagara
कौन-सा प्रातः गेय राग है?
(a) श्याम कल्याण
(b) धनाश्री
(c) बैरागी
(d) बिहागड़ा
(viii) Which two notes are not used in Raga Madh Mat Sarang?
(a) Re-Dha
(b) Ga-Ni
(c) Dha-Ga
(d) Ma-Ni
राग माध मात सारंग में कौन-से दो स्वर नहीं लगते हैं?
(a) रे-ध
(b) ग-नि
(c) ध-ग
(d) म-नि
(ix) How many Matras are there in division of Chartal?
(a) Two
(b) Three
(c) Four
(d) Five
चारताल का प्रत्येक विभाग कितनी मात्राओं का है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
(x) Razakhani Gat similar to :
(a) Vilambit Khayal
(b) Chhota Khayal
(c) Thumari
(d) Drut Gat
रजाखानी गत समतुल्य है:
(a) विलम्बित ख्याल
(b) छोटा ख्याल
(c) ठुमरी
(d) द्रुत गत
Part-B / भाग-ब
(Short Answer Type Questions)
( लघु उत्तरीय प्रश्न )
Note: Answer any four questions of the following. [4x5=20]
निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
2. Write a notation of Dhruvpad in Raga Bageshri.
राग बागेश्री में ध्रुवपद की स्वरलिपि लिखिए।
3. Write down the introduction of Raga Bihagara with two Alaps.
राग बिहागड़ा का परिचय दो आलाप सहित लिखिए।
4. Write a Theka of Tal Ada Chartal and Dadra.
ताल आड़ा चारताल तथा दादरा का ठेका लिखिए। Write a introduction of Raga Dhanashri with Aroh and Avaroh. 5.
राग धनाश्री का परिचय आरोह-अवरोह सहित लिखिए।
6. Write the following:
(a) Tigun of Teental
(b) Chaugun of Rupak Taal
निम्नलिखित को लिखिए :
(a) तीनताल का तिगुन
(b) रूपकताल का चौगुन
7. Write short notes on the following:
(a) Vivadi-Anuvadi
(b) Shuddha-Vikrit Swara
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) विवादी-अनुवादी
(b) शुद्ध-विकृत स्वर
Part-C / भाग-स
(Long Answer Type Questions)
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न )
Note : Answer any three questions of the following.
[3x10=30]
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
8. Write a notation of Chhota Khayal in Raga Puriya Kalyan or Shyam Kalyan with two Taans of Eight Matras.
राग पूरिया कल्याण अथवा श्याम कल्याण में छोटा ख्याल के साथ आठ-आठ मात्राओं के दो तान लिखिए।
9. Write down a Taal of Seven Matras in different Layakaries.
सात मात्राओं के किसी एक ताल को विभिन्न लयकारियों में लिखिए।
10. Give a comparativel study on any two of the following:
(a) Teental-Tilwara
(b) Masitkhani-Razakhani Gat
(c) Megh Malhar-Sur Malhar
निम्नलिखित में से किन्हीं दो का तुलनात्मक अध्ययन कीजिए:
(a) तीनताल-तिलवाड़ा
(b) मसीतखानी-रजाखानी गत
(c) मेघ मल्हार - सूर मल्हार
Write the introduction of any two Raga:
(a) Ahir Bhairav
(b) Maru Bihag
(c) Bageshri
(d) Shuddha Sarang
निम्न में से किसी दो रागों का परिचय दीजिए :
(a) अहिर भैरव
(b) मारू बिहाग
(c) बागेश्री
(d) शुद्ध सारंग
12. Write the notation of Thumari in any one Raga from your syllabus.
पाठ्यक्रम से किसी एक राग में ठुमरी की स्वरलिपि लिखिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें