गांव में पली-पढ़ी एक नयी नवेली दुल्हन अपने शहरी पति से अंग्रेजी भाषा सीख रही थी। अंग्रेजी के अल्फाबेट A and B को सीखने के उपरांत अभी तक वो "C" अक्षर पर ही अटकी हुई है।
......क्योंकि, उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि "C" को कभी "च" तो कभी "क" तो कभी "स" क्यों बोला जाता है???
एक दिन वो अपने पति से बोली - आपको पता है जी
"चलचत्ता के चुली भी च्रिचेट खेलते हैं"
"Calcutta ke Culi vi cricket khelte Hain"
पति ने यह सुनकर उसे प्यार🥰 से समझाया -
यहां "C" को "च" नहीं "क" बोलेंगे।
इसे ऐसे कहेंगे,
"कलकत्ता के कुली भी क्रिकेट खेलते हैं।
पत्नी पुनः बोली -
"वह कुन्नीलाल कोपड़ा तो केयरमैन है न?"
"Wah Chunnilal Chopra to chairman hai na?"
"पति उसे फिर से समझाते हुए बोला,
यहां "C" को "क" नहीं "च" बोलेंगे। जैसे,
चुन्नी लाल चोपड़ा तो चेयरमैन है न?
थोड़ी देर मौन रहने के बाद पत्नी फिर बोली,
"आपका चोट, चैप दोनों चाटन का है न ?"
"Aapka Cot, Cap dono Cotton ka hai na? "
पति अब थोड़ा झुंझलाते हुए तेज आवाज में बोला -
अरे तुम समझती क्यूं नहीं,
यहां "C" को "च" नहीं "क" बोलेंगे।
ऐसे,
"आपका कोट, कैप दोनों कॉटन का है न?"
पत्नी फिर बोली - अच्छा बताओ,
"कंडीगढ़ में कंबल किनारे कर्क है न?"
"Chandigarh me Chambal Kinare Church hai na?"
अब पति को गुस्सा😡 आ गया और वो बोला,
बेवकुफ यहां "C" को "क" नहीं "च" बोलेंगे।
जैसे -
"चंडीगढ़ में चंबल किनारे चर्च है न?"
पत्नी सहमते हुए धीमे स्वर में बोली, और वो
"चरंट लगने से चंडक्टर और च्लर्क मर गए क्या?"
Charant lagane se chandaktar aur clerk Mar gaye kya?"
पति अपना बाल नोचते हुए बोला, अरी मूरख,😣
यहां
"C" को "च" नहीं "क" कहेंगे...
करंट लगने से कंडक्टर और क्लर्क मर गए क्या?
इस पर पत्नी धीमे से बोली, अजी आप गुस्सा क्यों हो रहे हो... इधर टीवी पर देखो...
"केंटीमिटर का केल और किमेंट कितना मजबूत है।"
Centimeter ka cell our cement kitna mazboot hai.
पति अपना पेशेंस खोते हुए जोर से बोला, "अब तुम आगे कुछ और बोलना बंद करो वरना मैं पगला जाऊंगा।
ये अभी जो तुम बोली
यहां "C" को "क" नहीं "स" कहेंगे -
सेंटीमीटर, सेल और सीमेंट
हां जी, पत्नी बड़बड़ाते बोली,
इस "C" से मेरा भी सिर दर्द करने लगा है।
और अब मैं जाकर चेक (Cake) खाऊंगी,
उसके बाद चोक (Cock) पियूँगी फिर
चाफी (Coffey) के साथ चैप्सूल (Capsule) खाकर सोऊंगी तब जाकर चैन आएगा।😇
उधर जाते-जाते पति भी बड़बड़ाता हुआ बाहर निकला..🙇♂
तुम केक खाओ, पर मेरा सिर न खाओ..😩
तुम कोक पियो या कॉफी, पर मेरा खून न पिओ..
तुम कैप्सूल निगलो, पर मेरा चैन न निगलो..😤 🤐
सर के बाल🤦♂️ पकड़ पति ने निर्णय कर लिया की अंग्रेजी भाषा में बहुत कमियां है, यह तो निहायत मूर्खों की भाषा है और हम हिंदुस्तानियों को सिर्फ मूर्ख बनाने के लिए ही बनाई गई है। हमारी मातृभाषा हिंदी ही सबसे अच्छी है।
साभार - सोशल मीडिया ✍️