आज मेरा जन्मदिन
है
ऐसे हमारे यहां लड़कों का जन्मदिन मनाने का कभी परंपरा रहा ही नहीं। इसी वजह से घर पर या घर से बाहर ऐसा कोई जन्मदिन टाइप कुछ खास किया ही नहीं। लेकिन 2017 में जब अपनी पढ़ाई पूरी करके 12/12/2017 को सहायक प्राध्यापक (Assistant professor) के पद पर शेखपुरा में कार्यरत हुआ तब अपना 25वां जन्मदिन वहां मनाया था। तब उस समय मन में विचार आया था कि 30वां जन्मदिन भी मनाएंगे। 05 सालों का सफर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा। अंततः 05 सितंबर 2022 को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित संस्थान National Institute of Fashion Technology (राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान) में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और NIFT में आज मेरे पहले जन्मदिन का सेलिब्रेशन
हैं।
है
ऐसे हमारे यहां लड़कों का जन्मदिन मनाने का कभी परंपरा रहा ही नहीं। इसी वजह से घर पर या घर से बाहर ऐसा कोई जन्मदिन टाइप कुछ खास किया ही नहीं। लेकिन 2017 में जब अपनी पढ़ाई पूरी करके 12/12/2017 को सहायक प्राध्यापक (Assistant professor) के पद पर शेखपुरा में कार्यरत हुआ तब अपना 25वां जन्मदिन वहां मनाया था। तब उस समय मन में विचार आया था कि 30वां जन्मदिन भी मनाएंगे। 05 सालों का सफर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा। अंततः 05 सितंबर 2022 को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित संस्थान National Institute of Fashion Technology (राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान) में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और NIFT में आज मेरे पहले जन्मदिन का सेलिब्रेशन
हैं। ......और अंत में मैं कहना चाहूंगा आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद यूँ ही बरकरार रखियेगा
क्योंकि जिंदगी के सफर में और आगे जाना है।
क्योंकि जिंदगी के सफर में और आगे जाना है।Photo Credit:- Jasheer Shihab

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें