मंगलवार, 30 मई 2023

Khat (ख़त)✍️


ख़त


 ई खत💌 में हम अप्पन दिल❤️ के बात लिख रहल✍️ छी,

ज्यादा घुमा फ़िरा के नै लिखब


कि एक इशारा त ओन्हैतो,

अहाँ के समझ में नई आबैत अछि।


अहाँ हमरा बड़ निक लागै छी🥰


बहुत एहन कारण छै,

जे अहाँ के अतेक खास बनाबैत अछि।


अहाँ के गप🗣️


जेकरा सुइन क हम,

दिन और राइत गुजैर सकै छी।


अहाँ के मुस्कान😊


जेकरा देख क हम,

सबटा तकलीफ बिसैर जाइ छी।


अहाँ के गुस्सा😡


आब अहाँ के गुस्सा छै,

त उहो हमरा बड़ निक लागे यै।


अहाँ के आइंख👀


जेकरा देख क बस ओहि में,

डुइब जाइ के मन करैत अछि।


हम अहाँ के उ गीत बनल चाहे छी,

जेकरा सुइन क अहाँ के सुकून के एहसास भ सके ।


हम अहाँ के उ दोस्त बन चाहे छी,

जेकरा अप्पन जिन्दगी के सबटा खिस्सा सुनाबै छी।


हम अहाँ के कहियो कहलौं नै ई सब....


अहाँ हमरा बड़ निक लागै छी🥰


बस इहे कह के छला अहाँ सँ....


*******************************************************


Letter

In this letter💌, I am writing my heart❤️ out.


I won't write too much


That's a gesture that you don't understand anyway


I like you very much.


There are many reasons that make you so special.


Your talk🗣️


Which I can spend days and nights listening to


Your smile😊


Which makes me forget all the trouble.


Your anger😡


Now that you are angry, I like that too.


Your eyes👀


Which makes you just want to immerse yourself in it.


I want you to be that song


Which makes you feel at peace


I want to be that friend of yours


Whom I tell all the stories of my life


I never told you all this


I like you very much🥰


That's all he wanted to say to you.


*******************************************************


चिट्ठी


इस पत्र💌  में मैं अपने दिल❤️ की बात लिख रहा हूं।


मैं ज्यादा नहीं लिखूंगा,


यह एक इशारा है जिसे,

आप वैसे भी नहीं समझते हैं।


आप मुझे बहुत पसंद हैं। 🥰


ऐसे कई कारण हैं जो आपको इतना खास बनाते हैं।


आपकी बात🗣️


जिसे सुनते हुए मैं दिन-रात बिता सकता हूं।


आपकी मुस्कान😊


जिससे मैं सारी परेशानी भूल जाता हूं।


आपका गुस्सा😡


अब जब तुम नाराज हो, तो मुझे भी अच्छा लगता है।


आपकी आंखें👀


जो मुझको बस इसमें डूबने के लिए मजबूर करता है।


मैं चाहता हूं कि तुम वह गीत बनो,

जिसे सुनकर मुझे शांति का अनुभव हो।


मैं तुम्हारा वह दोस्त बनना चाहता हूं,

जिसे मैं अपनी जिंदगी के सारे किस्से सुना सकूँ।


मैंने तुम्हें यह सब कभी नहीं बताया।


आप मुझे बहुत पसंद हैं। 🥰

बस इतना ही आपसे कहना चाहता था।


साभार :- सोशल मीडिया 

सोमवार, 29 मई 2023

पत्नी पर कविता✍️


उड़ती हुई आई एक तितली🦋

और आकर बैठ गई

मेरे हाथ🫳 पर।


मैंने अपनी पलकों को झपकाया

फिर देखा तो पाया

कि तितली तब्दील हो गई है

एक परी🧚 में।


एक परी

जिसके पंख हैं तितली के पंखों जैसे

लेकिन बड़े-बड़े।


एक परी

जो चूम रही है मेरा हाथ।


चूम कर मेरा हाथ

अपना सर उठाया परी ने

तो नज़र आया उसका चेहरा।


उसका चेहरा

जो मेरी पत्नी का चेहरा था।


वह मुस्कुराई

तो मुस्कुरा दिया मैं भी।


मैंने देखा

कि उसके हाथ में

एक छड़ी है,

जादू की छड़ी।


उसने घुमाई जादू की छड़ी।

मैं ये नहीं बतला सकता

कि उस जादू की छड़ी से

क्या जादू हुआ,

क्योंकि घुमाते ही जादू की छड़ी,

खुल गई मेरी आँखें।


या बात को कहा जा सकता है

यूँ भी

कि उस जादू की छड़ी से

यही जादू हुआ

कि खुल गई मेरी आँखें।


जहाँ तक स्वप्न के टूटने की बात है

यह तो हर स्वप्न की

अनिवार्य नियति है।


हमें हर स्वप्न के बाद

लौट कर आना ही होता है

यथार्थ के धरातल पर।


मैं सोचता हूँ

खड़े होकर यथार्थ के धरातल पर

कि क्या फ़र्क़ है

परी और पत्नी में।


मुझे लगता है

कि परी और पत्नी में

तीन फ़र्क़ हैं।


पहला फ़र्क़ ये

कि परी के होते हैं पंख,

पत्नी के पंख नहीं होते।


दूसरा फ़र्क़ ये

कि परी के पास होती है

जादू की छड़ी,

पत्नी के पास नहीं होती

ऐसी कोई छड़ी।


तीसरा फ़र्क़ बहुत बड़ा है,

पिछले दोनों फ़र्क़ों से बड़ा।


तीसरा फ़र्क़ ये

कि बावज़ूद इसके

कि परी के होते हैं पंख,

कि परी के पास होती है जादू की छड़ी,

परी नहीं लाँघ सकती

स्वप्न लोक की सीमा।

परी नहीं आ सकती

यथार्थ के धरातल पर।


बावज़ूद इसके

कि पत्नी के नहीं होते पंख,

बावज़ूद इसके

कि पत्नी के पास नहीं होती

जादू की छड़ी,

पत्नी हो सकती है

हमारे स्वप्न लोक में हमारे साथ,

जैसे यथार्थ के धरातल पर।

**********

                        - ठाकुर दास 'सिद्ध'✍️

How to improve English?🤔


How to improve English?🤔




         There are five components of the English language and you have to practice all of them in order to become fluent in English.


The Five components are:-

  1. Listening 
  2. speaking, 
  3. Reading
  4. Writing 
  5. Thinking.

1. Listening: Listening is art and if you are master in it, surely you are going to be a great speaker. A good listener is always a good speaker. So listen English everyday at least 20 minutes in the morning and 20 minutes in the evening.


2. Speaking : We must talk everyday in English in order to achieve fluency. So many people are afraid to speak because they are shy what other people will think if I will make mistakes, mistakes are very common so don't worry about mistakes. Just try to express yourself. In the beginning, everybody do mistakes. And always try to make new friends who are willing to improve their English as practice with them as much as possible.


3. Reading : Reading is also art. Its not necessarily if we will read a lot, we will improve faster. If you read 10 pages but you can't learn something new, it's better to read two pages and read carefully. And do not try to remember, try to understand, once you understand them you don't need to remember.


4. Writing : In reading part you read two pages. You have to take 8 to 12 correct grammatical sentence from those two pages and you have to write down in your notebook. And read them frequently. Try to remember whole sentences rather than individual word meaning because if you knew complete sentence them you can speak it very quickly.


5. Thinking : Thinking is very important part of spoken English because whatever you can think, you can speak. So make a habit to think in English. Everything takes time. In the beginning it will be difficult but when you will practice and practice it will be part of your memory and once it becomes your habit them English will come naturally from your mouth.

Best quotation in the month of May . (मई महीने के सर्वश्रेष्ठ उद्धरण)


 

Delay is preferable to error.

त्रुटि के लिए विलंब बेहतर है।


***


If you are not committed by yourself, then you won't be capable of developing the similar commitment from others.

यदि आप स्वयं से प्रतिबद्ध नहीं हैं, तो आप दूसरों से समान प्रतिबद्धता विकसित करने में सक्षम नहीं होंगे।


***


Teamwork is the ability to work together towards a common vision.

टीम वर्क एक सामान्य दृष्टि की दिशा में मिलकर काम करने की क्षमता है।


***


If you are not sure where you are going, You will probably end of nowhere.

यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आप कहां जा रहे हैं, तो आप शायद कहीं नहीं पहुंचेंगे।


***


If there is no struggle, there is no progress.

यदि संघर्ष नहीं है, तो कोई प्रगति नहीं है।


***


Real power and authority is not power and authority over others, but over the self.

वास्तविक शक्ति और अधिकार दूसरों पर नहीं, बल्कि स्वयं पर अधिकार है।


***


once a year, go someplace you've never seen before.

साल में एक बार ऐसी जगह जाएं, जिसे आपने पहले कभी न देखा हो।


***


Never laugh at anyone's dreams.

कभी किसी के सपनो पर मत हंसना।


***


Three things to escape - Lust Greed and Arrogance.

बचने के लिए तीन चीजें- काम, लोभ और अहंकार।


***


Don't ask for a light load, but rather ask for strong back.

हल्का भार न मांगें, बल्कि मजबूत पीठ मांगें।


***


If someone speaks to you with anger, pour the soothing waters of love on the fire.

अगर कोई आपसे गुस्से में बात करता है, तो आग पर प्यार का सुखदायक पानी डालें।


***


The beauty of all things lies in your ability to appreciate them.

सभी चीजों की सुंदरता उनकी सराहना करने की आपकी क्षमता में निहित है।


***


A loving atmosphere in your home is so important for harmonious home.

सामंजस्यपूर्ण घर के लिए आपके घर में एक प्यार भरा माहौल बहुत महत्वपूर्ण है।


***


Your Aim should be knowledge and wisdom not glamour of Fame.

आपका उद्देश्य ज्ञान और बुद्धिमत्ता होना चाहिए न कि प्रसिद्धि का ग्लैमर।


***


Three things to value - Time, Health and Friendship.

तीन चीजों की कद्र करें - समय, सेहत और दोस्ती।


***


God always give his best to those who leave the choice with him.

भगवान हमेशा उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं जो उनके पास चुनाव छोड़ते हैं।


***


Real temperature control is to extinguish the heat of anger.

क्रोध की आग को बुझाना वास्तविक तापमान नियंत्रण है।


***


Injustice anywhere is a threat to justice every where.

कहीं का भी अन्याय हर जगह के न्याय के लिए खतरा है।


***


The time to repair the roof is when the sun is shining.

छत की मरम्मत का समय तब होता है जब सूरज चमक रहा होता है।


***


Tears of love do not cause sorrow, they become pearls.

प्रेम के आंसू दुख नहीं, मोती बन जाते हैं।


***


If you care only for yourself, others will  to care less for you.

यदि आप केवल अपनी परवाह करते हैं, तो दूसरे आपकी कम परवाह करने लगेंगे।


***


Ego provides the soul with all the ingredients of unpopularity.

अहंकार आत्मा को अलोकप्रियता के सभी तत्व प्रदान करता है।


***


The weak and idle mind cannot create powerful thoughts.

कमजोर और निष्क्रिय मन शक्तिशाली विचार नहीं बना सकता


***


Three things to avoid - Idleness, falsehood and Anger.

तीन चीजों से बचना चाहिए - आलस्य, झूठ और क्रोध।


***


Individual commitment to a group effort is what makes a company work.

एक समूह के प्रयास के लिए व्यक्तिगत प्रतिबद्धता ही एक कंपनी को काम करती है।


***


Be advised that all flatterers live at the expense of those who listen to them.

सलाह दी जाती है कि सभी चापलूस उन लोगों की कीमत पर जीते हैं जो उनकी बात सुनते हैं।


***


There is no cosmetic for beauty like happiness.

खुशी जैसी सुंदरता के लिए कोई कॉस्मेटिक नहीं है।


***


To be idle requires a strong sense of personal identity.

निष्क्रिय होने के लिए व्यक्तिगत पहचान की एक मजबूत भावना की आवश्यकता होती है।


***



रविवार, 28 मई 2023

Depression (डिप्रेशन) अवसाद



गाँव में तो डिप्रेशन को भी डिप्रेशन हो जायेगा।

Depression

Meaning :- feelings of severe despondency and dejection.


      यदि आप भी मेरी तरह गांव से आते हैं तो हम इस लेख मे कुछ ऐसे प्वाइंट कि चर्चा करेंगे जिसे आप सुनते/सुनाते हुए बड़े हुए होंगे


1).- यदि आप की उम्र 25 से कम है और सुबह दौड़ने निकल जाओ तो गाँव वाले कहना शुरू कर देंगे कि  “लग रहा सिपाही की तैयारी कर रहा है"🤔, "बुझात बा उनकर लइकवा फौज में जाएगा।"  फ़र्क़ नही पड़ता की आपके पास  प्रोफ़ेसर की जॉब   है।


2).- 30 से ऊपर है और थोड़ा तेजी से टहलना शुरू कर दिये तो गाँव में हल्ला हो जायेगा कि “लग रहा हैं इनको शुगर हो गया हैं।"


3).- कम उम्र में ठीक-ठाक पैसा कमाना शुरू कर दिये तो आधा गाँव ये मान लेगा कि आप कुछ दो नंबर का काम (Illegal Work) कर रहे है।


4).- जल्दी शादी कर लिये तो “बाहर कुछ इंटरकास्ट चक्कर चल रहा होगा" / "किसी के चक्कर में फंस गया होगा" इसलिये तो बाप जल्दी कर दिये।


5).- शादी में देर हुईं तो “दहेज़ का चक्कर बाबू भैया, दहेज़ का चक्कर,!!!! औकात से ज्यादा मांग रहे होंगे।"


6).- बिना दहेज़ का शादी कर लिये तो “लड़का का पहले से ही सेटिंग था, इज़्ज़त बचाने के चक्कर में अरेंज में कन्वर्ट कर दिये होंगे।"


7).- खेत के तरफ झाँकने/खेतों में काम करने नही जाओ तो “बाप के पास पैसा है, यह कार्य क्यों करेगा।"


8).- खेतो मे चले गये तो “नवाबी रंग उतरने लगा है।"/ "चिड़िया केतनो उड़ीहन आकाश आखिर धरिहन जमीनवे के आस।" (No matter how much the Birds fly in the sky, They will finally hold the hope of the ground.)


9).- बाहर से मोटे होकर आये तो गाँव का कोई खलिहर ओपिनियन रखेगा “लग रहा बियर पीना सीख गया हैं।"


10).- दुबले होकर आये तो “लग रहा हैं सुट्टा ख़ूब चल रहा हैं।"


      तो कुल मिलाकर इस 10 पॉइंट में हम यह समझे की गाँव के माहौल में बहुत मनोरंजन है इसलिये वहाँ से निकले लड़के की चमड़ी इतनी मोटी हो जाती है कि आप उसके रूम के बाहर खडे होकर गरियाइये वो या तो कान में इयरफोन ठूंस कर सो जायेगा या फिर उठकर आपको लतिया देगा लेकिन डिप्रेशन में कभी नही जायेगा।


        .......लेकिन........ लेकिन...... ज़ब गाँव से निकला कोई लड़का बहुत उदास😌 दिखे तो समझना की कोई बहुत बड़ी त्रासदी है।


साभार - सोशल मीडिया।

शनिवार, 27 मई 2023

पटना की पहली बारिश🌧️⛈️ और तुम्हारी याद 🥰

     गर्मी की वजह से हर कोई परेशान हो रहा था, कॉलेज की AC तो मानो तो रो-रो करके🥵 कह रही हो कि अब तो हमें बख्श दो। मेरे केबिन में 03 AC लगा हुआ है लेकिन इस बार गर्मी के अधिकता की वजह से दो ने काम करना बंद कर दिया था, फिलहाल एक से काम चल रहा था। वह AC भी बीच-बीच में साहिर का लिखा हुआ यह यह गाना गुनगुनाने लगता....


साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना

एक अकेला थक जाएगा मिल कर बोझ उठाना

साथी हाथ बढ़ाना


     Non Living Products भी हमसे अपनी बातें करते हैं लेकिन उसे बस एक कलाकार🧑🏻‍🎨 ही समझ सकता है। उसकी बातों पर ध्यान देते हुए बाकी उसके दो साथी को रिपेयर होने के लिए आवेदन कर दिया अब सरकारी कार्य है तो थोड़ा समय तो लगेगा।  आज यानी 26/05/2023 को सुबह से ही मेरी परीक्षा में ड्यूटी थी। रात के करीबन 09:00 बजे जब परीक्षा की समाप्ति हुई तब अपना बैग लेने के लिए अपने केबिन की तरफ गये। उस समय तक केबिन लॉक हो चुका था। एक बार इच्छा हुई की गार्ड साहब को बोलकर रूम खुलवा लें फिर सोचे कि उन्हें क्यों परेशान करें वैसे भी, कल तो आना ही है तो बैग को वही छोड़ हम कैंपस से बाहर निकल गए। उस समय रात के 09:30 हो रहा था और बाहर का नजारा बहुत ही सुहाना था हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। एक बार मन किया की ऑटो ले लेते हैं फिर लगा कि नहीं इस मौसम की पहली बारिश है इंजॉय करना चाहिए। लगता है मेरी इस सोच को प्रभु इंद्र ने भी सुन लिया और अचानक से बारिश की बूंदे तेज हो गई।  जैसे ही बारिश की बूंदे शरीर पर पड़ी अचानक से दिमाग में कई सारे ख्याल चलने लगे। एकदम से फ्लैशबैक में हम चले गए। आपके लिए कुछ यादों के वीडियो साझा कर रहे हैं 👇🏻👇🏻


Click here for find Video


Click for video





   वीडियो के अलावा और भी यादे है जो कि हमारे कॉलेज के टाइम के हैं, उस दिन भी यूं ही तेज बारिश हो रही थी और उसने मेरी पसंद की मैगी🍝 और चाय☕️ बनाई थी। उस मैगी और चाय की फोटो भले ही मेरे मोबाइल की गैलरी से मिट गई हो लेकिन इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में आज भी पड़ी है  मन हो तो एक बार देख लेना।


Click here for Find फोटो


https://www.instagram.com/p/CGugW9jFEVG/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==


    आज भी मेरी इच्छा हुई थी मैग्गी🍝 और चाय☕️ बनाकर उस पल को फिर से याद करू लेकिन तभी सामने दीवाल पर चिपके एक पोस्टर पर नजर पड़ गई और इच्छा को त्यागना पड़ा। पोस्टर था - N M Fitnes Gym का जिसमें मेरी फोटो के साथ हमारे Gym Trainer विराट जी की भी फोटो लगी है।



        इसमें मेरे पूरे दिन के खाने-पीने का ब्यौरा लिखा हुआ है जिसमें दूर-दूर तक मैग्गी और चाय का जिक्र नहीं है और साथ-ही-साथ नोट में यह भी लिखा हुआ है कि -


Don't Dring any sugary drinks.


Don't eat oily and spicy food.


     ....तो आपलोग ही बताओ की हम मैग्गी कैसे बनाते??? हमें रूम पर आते-आते बारिश भी कम हो चली थी लेकिन हम तो पूरा भींग गये थे। रात मे खैर, मैग्गी तो नहीं बनाए बस उसके द्वारा उस दिन बनाई मैग्गी और चाय की फोटो को निहार लिए और खाने में रूटिंग के अनुसार दो रोटी, हरी सब्जी, सलाद और लगभग 150 ml दूध ही लिये ।

रविवार, 21 मई 2023

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के संगीत विषय का प्रश्न पत्र। Music subject question paper of Patliputra University.



9215-03

Total Pages: 12


PG (Regular) (Sem.-1) Examination, 2023

MUSIC

[PPU-M-I(MUS-CC-3)]

(Applied Theory)


Time: Three Hours]

[Maximum Marks: 70


Note: Candidates are required to give their answer in their own words as far as practicable. The figure in the margin indicate full marks. Answer from all the parts as directed.


परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी भागों से उत्तर दीजिए।


Part-A / भाग-अ


(Objective Type Questions)

( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )


Note: Attempt all questions

[2×10=20]

सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


1. Select right option:

सही विकल्प चुनिए :


(i) Raga Shuddha Sarang belongs to which That?


(a) Khamaj


(b) Kalyan


(c) Bilawal


(d) Kafi


राग शुद्ध सारंग किस थाट का राग है?


(a) खमाज


(b) कल्याण


(c) बिलावल


(d) काफी


(ii) Raga Sur-Malhar belongs to which Jati?


(a) Audav-Sampurn


(b) Audav-Shadav


(c) Audav-Audav


(d) Shadav-Sampurn


(2) राग सूर-मल्हार की जाति क्या है?


(a) औडव-सम्पूर्ण


(b) औडव-पाडव


(c) औडव-औडव


(d) षाडव - सम्पूर्ण


(iii) Which Taal is equal Matras as Sool Taal?


(a) Ektal


(b) Jhaptal


(c) Teental


(d) Ada Chartal


किस ताल में सूलताल की बराबर मात्राएँ है?


(a) एकताल


(b) -झपताल


(c) तीनताल


(d) आड़ा चारताल


(iv) In which swara the first string of Tanpura is tuned in Raga Bageshri?


(a) Panchami


(b) Madhyam


(c) Nishad


(d) None of these


राग बागेश्री में तानपूरा का पहला तार किस स्वर में मिलाया जाता है?


(a) पंचम


(b) मध्यम


(c) निषाद


(d) इनमें से कोई नहीं


(V) What is the Vadi Swara of Raga Devgiri Bilawal?


(a) Ga


(b) Ma


(c) Re


(d) Sa


राग देवगिरी बिलावल का वादी स्वर क्या है?


(a) ग


(b) म


(c) रे


(c) सा


(vi) How many Matras are there in Tivra Taal?


(a) Seven


(b) Eight


(c) Ten


(d) Twelve


तीव्राताल में कितनी मात्राएँ होती है?


(a) सात


(b) आठ


(c) दस


(d) बारह


(vii) Which one is a morning Raga?


(a) Shyam Kalyan


(b) Dhanashri


(c)Bairagi


(d) Bihagara


कौन-सा प्रातः गेय राग है?


(a) श्याम कल्याण


(b) धनाश्री


(c) बैरागी


(d) बिहागड़ा


(viii) Which two notes are not used in Raga Madh Mat Sarang?


(a) Re-Dha


(b) Ga-Ni


(c) Dha-Ga


(d) Ma-Ni


राग माध मात सारंग में कौन-से दो स्वर नहीं लगते हैं?


(a) रे-ध


(b) ग-नि


(c) ध-ग


(d) म-नि


(ix) How many Matras are there in division of Chartal?


(a) Two


(b) Three


(c) Four


(d) Five


चारताल का प्रत्येक विभाग कितनी मात्राओं का है?


(a) दो


(b) तीन 


(c) चार


(d) पाँच


(x) Razakhani Gat similar to :


(a) Vilambit Khayal


(b) Chhota Khayal


(c) Thumari


(d) Drut Gat


रजाखानी गत समतुल्य है:


(a) विलम्बित ख्याल


(b) छोटा ख्याल


(c) ठुमरी


(d) द्रुत गत


Part-B / भाग-ब


(Short Answer Type Questions)


( लघु उत्तरीय प्रश्न )


Note: Answer any four questions of the following. [4x5=20]


निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।


2. Write a notation of Dhruvpad in Raga Bageshri.

राग बागेश्री में ध्रुवपद की स्वरलिपि लिखिए।


3. Write down the introduction of Raga Bihagara with two Alaps.


राग बिहागड़ा का परिचय दो आलाप सहित लिखिए।


4. Write a Theka of Tal Ada Chartal and Dadra.


ताल आड़ा चारताल तथा दादरा का ठेका लिखिए। Write a introduction of Raga Dhanashri with Aroh and Avaroh. 5.


राग धनाश्री का परिचय आरोह-अवरोह सहित लिखिए।


6. Write the following:


(a) Tigun of Teental

(b) Chaugun of Rupak Taal


निम्नलिखित को लिखिए :


(a) तीनताल का तिगुन


(b)  रूपकताल का चौगुन 


7. Write short notes on the following:


(a) Vivadi-Anuvadi


(b) Shuddha-Vikrit Swara


निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:


(a) विवादी-अनुवादी


(b) शुद्ध-विकृत स्वर


Part-C / भाग-स


(Long Answer Type Questions)


(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न )


Note : Answer any three questions of the following.

[3x10=30]


निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


8. Write a notation of Chhota Khayal in Raga Puriya Kalyan or Shyam Kalyan with two Taans of Eight Matras.


राग पूरिया कल्याण अथवा श्याम कल्याण में छोटा ख्याल के साथ आठ-आठ मात्राओं के दो तान लिखिए।


9. Write down a Taal of Seven Matras in different Layakaries.


सात मात्राओं के किसी एक ताल को विभिन्न लयकारियों में लिखिए।


10. Give a comparativel study on any two of the following:


(a) Teental-Tilwara


(b) Masitkhani-Razakhani Gat


(c) Megh Malhar-Sur Malhar


निम्नलिखित में से किन्हीं दो का तुलनात्मक अध्ययन कीजिए:


(a) तीनताल-तिलवाड़ा


(b) मसीतखानी-रजाखानी गत


(c) मेघ मल्हार - सूर मल्हार


Write the introduction of any two Raga:


(a) Ahir Bhairav


(b) Maru Bihag


(c) Bageshri


(d) Shuddha Sarang


निम्न में से किसी दो रागों का परिचय दीजिए :


(a) अहिर भैरव


(b) मारू बिहाग

(c) बागेश्री

(d) शुद्ध सारंग


12. Write the notation of Thumari in any one Raga from your syllabus.


पाठ्यक्रम से किसी एक राग में ठुमरी की स्वरलिपि लिखिए।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के संगीत विषय का प्रश्न पत्र। Music subject question paper of Patliputra University.


9401-91

Total Pages: 12


PG (Regular) (Sem.-1) Examination, 2023 (FOR ARTS GROUP)


AECC-1


ENVIRONMENTAL SUSTAINABILITY & SWACHHA BHARAT ABHIYAN


[PPU-M-I-(Arts)-AECC-1]


Time: Three Hours]

[Maximum Marks: 50


Note: Candidates are required to give their answers in their own words as far as practicable. The figure in the margin indicate full marks. Attempt all sections as directed.


अभ्यर्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें। उपांत के अंक पूर्णांक के द्योतक हैं। निर्देशानुसार सभी खण्डों को हल कीजिए ।


Section-A/ खंड-अ 


(Objective Type Questions)

(वस्तुनिष्ठ प्रश्न)


Note : Answer all questions. Each question carries 1 mark.

[1×10=10]


सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।


1. Choose the correct option in each question:


प्रत्येक प्रश्न में से सही विकल्प का चयन कीजिये :


(i) The earliest roots of Indian ethics lies in:


(a) The Gita


(b) The Puranas


(c) The Ramayan


(d) The Veda



भारतीय नैतिकता की प्रारंभिक जड़ें निहित हैं :


(a) गीता में


(b) पुराणों में


(c) रामायण में


(d) वेद में


(ii) Eutrophication is associated with:


(a) Pond ecosystem


(b) Desert ecosystem


(c) Terrestrial ecosystem


(d) Forest ecosystem


यूट्रोफिकेशन के साथ जुड़ा हुआ


(a) तालाब पारिस्थितिकी तंत्र


(b) रेगिस्तानी पारिस्थितिकी तंत्र


(c) स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र


(d) वन पारिस्थितिकी तंत्र


(iii) First Tropic label comprises:


(a) Autotroph


(b) Heterotroph


(c) Carnivores


(d) Detritivorous


पहले ट्रॉपिक लेबल में शामिल हैं :


(a) स्वपोषी


(b) विषमपोषी


(c) मांसाहारी


(d) डेट्रीटीवोरस


(iv) Which day is commemorated in the memory of the death caused due to Bhopal gas tragedy on 1984.


(a) Bhopal Day


(b) Biohazard Day


(c) National Pollution control Day


(d) Rashtriya Swachhata Day


1984 में भोपाल गैस त्रासदी के कारण हुई मृत्यु की स्मृति में कौन-सा दिन मनाया जाता है?


(a) भोपाल दिवस


(b) जैव जोखिम दिवस


(c) राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस


(d) राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस


(v) 'Ozone hole' term is used when the concentration of ozone become :


(a) 0 Dobson unit


(b) Below 2000 Dobson unit


(c) Below 200 Dobson unit


(d) None of them


'ओजोन छिद्र' शब्द का प्रयोग तब किया जाता है जब ओजोन की सांद्रता हो जाती है :


(a) 0 डॉबसन इकाई



(b) 2000 से नीचे डॉबसन इकाई


(c) 200 डॉबसन इकाई से नीचे


(d) इनमें से कोई नहीं


(vi) '5' May is celebrated as:


(a) World Hygiene day


(b) World Hand Hygiene day


(c) Environment day


(d) India hygiene day


'5' मई को मनाया जाता है:


(a) विश्व स्वच्छता दिवस


(b) विश्व हाथ स्वच्छता दिवस


(c)- पर्यावरण दिवस


(d) भारत स्वच्छता दिवस


(vii) On which day is Rashtriya Swachhta Divas celebrated?


(a) 2 August


(b) 2 September


(c) 2 October


(d) None of the above


राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस किस दिन मनाया जाता है?


(a) 2 अगस्त


(b) 2 सितंबर


(c) 2 अक्टूबर


(d) इनमें से कोई भी नहीं


(viii) Which of the following Day is International Day of Forest?


(a) 8 March


(b) 21 March


(c) 5 June


(d) 2 December


निम्नलिखित में से कौन-सा दिन अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस है?


(a) 8 मार्च


(b) 21 मार्च


(c) 5 जून


(d) 2 दिसम्बर


(ix) World Environment Day was celebrated on:


(a) 22 March


(b) 22 April


(c) 5 June


(d) 2 December


विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है :


(a) 22 मार्च


(b) 22 अप्रैल


(c) 5 जून


(d) 2 दिसम्बर


(x) Swatchh Bharat Abhiyan was launched on:


(a) Yr 2000


(b) Yr 2014


(c) Yr 2016


(d) Yr 2020


स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था :


(a) वर्ष 2000 को


(b) वर्ष 2014 को


(c) वर्ष 2016 को


(d) वर्ष 2020 को


Section-B / खण्ड-ब


(Short Answer Type Questions)


(लघु उत्तरीय प्रश्न )


Note: Answer any four questions of the following. Each question carries 5 marks.

निम्नलिखित में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों के है।

[4x5=20]


2. What do you mean by sustainable development?

सतत् विकास से आप क्या समझते हैं?


3. Why is sanitation needed?

स्वच्छता की आवश्यकता क्यों है?


4. What are the some adverse impacts of the exotic plants, particularly of parthenium on our terrestrial ecosystem?

हमारे स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र पर विदेशी पौधों, विशेष रूप से पार्थेनियम के कुछ प्रतिकूल प्रभाव क्या हैं?


5. Write a short note on the concept of 3R, Reduce, reuse vand recycle.


3R की अवधारणा पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।


6. Describe the abiotic factors of the ecosystem.

पारितंत्र के अजैविक कारकों का वर्णन कीजिए।


 Section-C / खण्ड-स

(Long Answer Type Questions)

(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)


Note: Answer any two questions of the following. Each question carries 10 marks.

 [2×10=20]


निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न 10 अंकों के हैं।


7. Describe the causes and impacts of greenhouse effect.

ग्रीनहाउस प्रभाव के कारणों और प्रभावों का वर्णन कीजिए।


8. Describe the causes and impacts of Ozone layer depletion.


ओजोन परत के क्षरण के कारणों और प्रभावों का वर्णन कीजिए।


9 Write an essay on Swachha Bharat Abhiyan.


स्वच्छ भारत अभियान पर एक निबंध लिखिए।


10. Wrtie short notes on any two of the following.

निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए।


(a) Need of environmental education


पर्यावरण शिक्षा की आवश्यकता


(b) Biodiversity


जैव विविधता


(c) Acid rain


अम्ल वर्षा


(d) Role of 'Swachhagrahis' in Swachha Bharat Abhiyan


स्वच्छ भारत अभियान में ‘स्वच्छाग्रहियों' की भूमिका