My skills and Characteristics are Painting, Fashion Photography, Heritage Photography, Logo Designing, Writing, Blogging and Getting things Done in Creative Way.
मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
वाल्मीकि रामायण भाग - 44 (Valmiki Ramayana Part - 44)
सोमवार, 30 दिसंबर 2024
किसी को Beautiful बोलेने के कुछ शानदार वाक्य।
I have never seen anyone as beautiful as you !! (मैने आज तक आप जैसा खूबसूरत कोई नहीं देखा !!)
I can't take my eyes off you !! (मै अपनी नजरें आप पर से हटा नहीं पा रहा !!)
You are so adorable !! (आप बहूत प्यारी हो !!)
𒊹︎︎︎The feeling is Mutual ! (हम दोनो की feelings एक जैसी हैं !)
𒊹︎︎︎Same applies to you ! (यह चीज़ आप पर भी लागू होती हैं !)
𒊹︎︎︎Right back to you ! (जो चीज़ आपने कही ,वो आपके लिए भी बोलता हूँ !)
𒊹︎︎︎You too!!! (आपको भी!!!)
𒊹︎︎︎You stole my greeting ! (जो बात मै बोलना चाहता था, वो आपने बोल दी !)
𒊹︎︎︎Hats Off !! (बहुत बढिया !!)
𒊹︎︎︎You did it!! (आपने कर दिखाया !!)
𒊹︎︎︎Well done!! (शाबाश !!)
𒊹︎︎︎Keep up the good work !! (अच्छा काम करते रहो !!)
𒊹︎︎︎Sensational !! (शानदार !!)
𒊹︎︎︎You have got it !! (तुमने यह पा लिया !!)
🟣 I Love you !! (मै आपसे प्यार करता हूँ !!)
🟣 I like you !! (मै आपको पसंद करता हूँ !!)
🟣 I wanna be your !! (मै तुम्हारा होना चाहता हूँ!!)
🟣 I am your !! (मै तुम्हारा हूँ !!)
🟣 You are mine!! (तुम मेरी हो !!)
🟣 You are my life !! (तुम मेरी जिंदगी हो !!)
🟣 I am always with you !! (मै हमेशा तुम्हारे साथ हूँ !!)
1. OFFENSIVE (ADJECTIVE): (आपत्तिजनक):- insulting
Synonyms: rude, derogatory
Antonyms: complimentary
Example Sentence:- The allegations made are deeply offensive to us.
2. FLAWED (ADJECTIVE): (त्रुटिपूर्ण):- Unsound
Synonyms: defective, faulty
Antonyms: sound
Example Sentence:- It was absolutely a fatally flawed strategy.
3 .HUDDLE (VERB): (भीड़ लगाना):- Crowd
Synonyms: gather, throng
Antonyms: disperse
Example Sentence:- They huddled together for ensuring warmth.
4. AMBITIOUS (ADJECTIVE): (महत्वाकांक्षी):- Aspiring
Synonyms: determined, forceful
Antonyms: unambitious
Example Sentence:
She is a typical ambitious workaholic.
5. INNATE (ADJECTIVE): (जन्मजात):- Inborn
Synonyms: natural, inbred
Antonyms: acquired
Example Sentence:- Her innate capacity for organization.
6. DISPENSE (VERB) (मुक्त होना):- Waive
Synonyms: omit, drop
Antonyms: include
Example Sentence:
Let's dispense with the formalities, shall we?"
7. BARBARIC (ADJECTIVE): (निर्दयी):- Cruel
Synonyms: brutal, barbarous
Antonyms: benevolent
Example Sentence:
He carried out barbaric acts in the name of war.
8. GARGANTUAN (ADJECTIVE): (विशाल):- Enormous
Synonyms: massive, huge
Antonyms: tiny
Example Sentence:- Tigers and lions have a gargantuan appetite.
9. COMPLACENT (ADJECTIVE):- (आत्मसंतुष्ट):- Smug
Synonyms: self-satisfied, self-approving
Antonyms: dissatisfied
Example Sentence:- You can't afford to be complacent about security.
10. SLOPPY (ADJECTIVE): (लापरवाह):- Careless
Synonyms: slapdash, slipshod
Antonyms: careful
Example Sentence:- We gave away a goal through sloppy defending
अपनी निगाहों से ऐसे इशारा ना कीजिये...
अपनी निगाहों से ऐसे इशारा ना कीजिये।
सरेआम हमको यूं निहारा न कीजिये।।
मानते हैं हम हैं थोड़े बेफिक्र से।
बार-बार यूं हमें उकसाया ना कीजिये।।
ज़िंदगी का बसर नामुमकिन है आप बिन।
यूँ मझधार में मुझको किनारा न कीजिये ।।
जिसे फूल जैसी नज़र कर दे घायल।
उसे ईंट पत्थर से मारा न कीजिये ।।
लुटा दो भले आप जागीर सारी।
मगर दिल मुहब्बत में हारा न कीजिये ।।
चुभने लगे जिंदगी में जब कुछ रिश्ते।
गुजारिश है उसको पुकारा न कीजिये ।।
बने होंगे जो तेरे लिये वह आएंगे एक दिन।
मोहब्बत से यूं रोज बुलाया ना कीजिए ।।
विश्वजीत कुमार ✍🏻
रविवार, 29 दिसंबर 2024
स्त्री
जो पढ़ना जानती थी,
वे प्रेम-पत्रों💌 से ठगी गई।
जो नहीं जानती थी,
वे एक जोड़ी झुमकों से।
चटोरपन की मारी,
एक प्लेट चाऊमिन से।
तेरे हाथों में स्वाद है,
सुनकर ठगी गई वे सारी।
जो पढ़कर भी पकड़ नहीं पाई,
इतिहास का सबसे बड़ा झूठ।
प्रेम में केवल ईश्वर को,
साक्षी मानने वाली।
एक चुराई अलसाई दोपहरी में मिले,
एक चुटकी सिंदूर से ठगी गई।
घर-बाहर दोनों संभालने वाली,
चाभियों के एक अदद गुच्छे से...
ठगी की मारी ये सारी की सारी,
तब-तक खिली रही जब-तक...
प्रेम का वृक्ष ठूंठ हो,
उनकी देह के साथ नहीं जला।
-सुजाता✍️
अंदाज़ लगाना चाहता था.....
मैने अपनी यात्राओं ✈️ की लिस्ट थमा दी।
विश्वजीत कुमार✍️
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
सरेआम हमें यूँ ईशारा न कीजिए।
सरेआम हमें यूँ,
ईशारा न कीजिए।
नजरें झुका के हमको,
निहारा न कीजिए।
हर बार मुकम्मल,
कहां किसी का ख्याल हुआ है।
हर जगह तीर-ए-तुक्के,
यूँ मारा न कीजिए।
बचपन के तसव्वुर से है,
बिल्कुल अलग ये जहां।
जीवन की हकीकत से,
यूँ किनारा न कीजिए ।
पैदा हुए, पले बढ़े हो,
इस जमीन में।
पा कर बुलन्दियों को,
हमें यूँ भूलाया न कीजिए ।
शायर हो ठीक-ठाक,
परन्तु इंसान बुरे हो।
इस बात को आप,
नकारा न कीजिए।
चलो मान लिया,
वक्त नहीं है आपके पास।
लेकिन गैरो को तो,
यूँ निहारा न कीजिये।
दुःख होता है,
आपको मौन देख के।
कभी तो मेरे लिए,
मुस्कुराया☺️ तो कीजिये।
सरेआम हमें यूँ,
ईशारा न कीजिए।
नजरें झुका के हमको,
निहारा न कीजिए।
विश्वजीत कुमार
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
माफ करो मुझको देवी, मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!!
तू कंप्यूटर युग की छोरी, मन की काली तन की गोरी !
किंतु तुम्हें मैं अपनी बाहों का, गलहार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी, मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!
तुम फैशन टीवी की चैनल, मैं संस्कार का चैनल हूं !
तुम मिनरल वाटर की बोतल, मैं गंगा का पावन जल हूं !!
तुम लक्ज़री कार में चलती हो, मैं पाँव-पाँव चलने वाला !
तुम हाय हेलो में पली बढ़ी, मैं दीपक सा जलने वाला !!
वो चमक-दमक वाला तुमको, संसार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी, मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!
तुम रैंप पर देह दिखाती हो, मैं संस्कार को जीता हूं !
जब तुम्हें देखकर सिटी बजता, मैं घुट लहू का पीता हूं !!
तुम सदा स्वप्न में जीती हो, मैं यथार्थ में जीने वाला !
तुम बियर व्हिस्की पीती हो, मैं हूं मट्ठा पीने वाला !!
तुम्हें फास्ट फूड भी मैं हर बार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी, मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!
तुम क्लॉक अलार्म सी नजरों में, मैं कॉक वार्न से जगता हूं !
तुम डिस्को की धुन पर नाचो, मैं राम नाम ही जपता हूं !!
तुम डैडी को अब डैड कहो, मम्मी को मॉम बताती हो !
तुम करवा चौथ भूल बैठी, डे वेलेंटाइन मनाती हो !!
मैं तुम्हें तुम्हारे सपनों का, त्यौहार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी, मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!
तुम पॉप म्यूजिक सुनने वाली, मैं बंसी की धुन की धुनिया !
मैं लैपटॉप भी ना रखता , तुम इंटरनेटी की दुनिया !!
तुम मोबाइल की मैसेज सी, मैं पोस्टकार्ड लिखने वाला !
तुम टेडी बीयर सी लगती, मैं गुब्बारे सा उड़ने वाला !!
मैं भौतिकवादी सुख साधन का, संसार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी, मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!
नीतीश कुमार✍️
बुधवार, 11 दिसंबर 2024
जब केहू दिल💕 में उतरs जाला।
मुरझाईल फूलवा🥀, लागे ला महके🌹,
चंचल चिरईया मन के लागे ले चहके🐥।
दीया, मन में पिरितिया के जर🪔 जाला,
जब केहू दिल💓 में उतरs जाला।
नीक नहीं लागे ला केहू के बतिया🗣️,
हर जगे लउके बस उहे सुरतिया👱🏻♀️।
दोसरा में बस जाला, आपन प्राणवाँ🥰।
जियरा ना माने ला अपने कहानवाँ,
केतना आस मन के घवद पर फर जाला,
जब केहू दिल💓 में उतरs जाला।
आसान नाही होला, ई नेहिया💕 के काम।
सुख-चैन सब कुछ, हो जाला नीलाम।
लागे ना भूख-प्यास, कौनो भी बेला।
लोग अपने ही घर में, हो जाला अकेला🥲।
नैन हँसते-हँसते, लोरवा😢 से भर जाला.
जब केहू दिल💓 में उतरs जाला।
साभार - सोशल मीडिया