शनिवार, 10 मई 2025

बरबीघा, शेखपुरा की वो न भूलने वाली यात्रा।

        उस दिन सोमवार था और हम अपने कॉलेज परिसर में 08:40 AM तक पहुंच गए थे उस समय तक कोई भी नहीं आया था, अमूमन लोगो को लॉन्ग वीकेंड के बाद आने में थोड़ी सी देर हो ही जाती है। आने के उपरांत कुछ जरूरी कार्यों को निपटाकर दोपहर में 01:00 बजे जब परिसर से निकलने लगे तो हमारे सहकर्मियों ने पूछा कि सर कहां जा रहे हैं ?

मैंने उन्हें बताया कि अपने एक प्रशिक्षु (छात्र) की शादी में बरबीघा जा रहे हैं।

उन्होंने थोड़ा हंसते हुए कहा कि - अब आपके स्टूडेंट भी शादी करने लगे हैं।

उनका इशारा कहीं और था जो कि हम बखूबी समझ रहे थे, मैंने उन्हें बताया कि सर B.Ed एवं D.El.Ed में हमसे बड़े-बड़े हमारे छात्र हुआ करते थे।

तब वह विषय वस्तु को बदलते हुए अपने अनुरोध को हमारे सामने रखते हुये कहां - सर, बरबीघा से कुछ लेते आइएगा।

मेरे मन में आया कि बोले कि - सर वहां तो बस गम😥 ही मिलता है, कहियेगा तो लेते आएंगे लेकिन पुन: यह सोचकर नहीं बोले कि वह तो बस मेरे ही हिस्से आया था। फिर सोचने लगे की बरबीघा में ऐसा क्या है जो लेकर जा सकते हैं। तभी अचानक मेरे स्वयं की रचित रचना ऐ बरबीघा मेरी पहचान हो तुम। यह पंक्तियां याद आने लगी।

रामस्वरूप के गर्मा गर्म, 

रसगुल्ले का रसदार हो तुम।

तो वही थाना चौक के पास स्थित, 

गोलगप्पे का स्वाद हो तुम।

 ऐ बरबीघा मेरी पहचान हो तुम।। -२

मैंने कहां - सर, वहां पर रामस्वरूप का रसगुल्ला मिलता हैं जो की बहुत फेमस हैं। मै आप सभी के लिये उसे लेते आऊंगा। यहां पर भले ही कई लोगों को शुगर हो लेकिन रसगुल्ला के नाम पर सभी राजी हो गए।

     ओला बाइक की मदद से हम पाटलिपुत्र बस स्टैंड चले गए, वहां पर बरबीघा, शेख़पुरा की बस में बैठने से पूर्व सेल्फी ले लिये और उसे इस कोट्स के साथ शेयर किये।


वर्तमान कार्यस्थल से भूतपूर्व कार्यस्थल की ओर...😊

जिन्दगी में यात्रायें🚆 इतना कीजिये की लोग...

"कैसे हो" से पहले "कहां हो" पूछे। 😀

#यात्रा #yatra2025 #yatra #travel #Barbigha #बरबीघा

        बस में बैठे - बैठे ही अपने कुछ प्रशिक्षुओ को Msg किये की हम बरबीघा आ रहे हैं, बरबीघा की खासियत यह रही हैं की वहां के कुछ लोगो का व्यवहार इतना अच्छा रहा और कुछ का इतना बुरा की किसी भी परिस्थिति में हम कभी भी बरबीघा को भूल नहीं पाए। कुछ प्रशिक्षु इतने उत्साहित हो गए की हमसे पूर्व ही वो हटिया मोड़ पर आ गए थे। हमने सभी को रामस्वरूप के रसगुल्ले की दुकान के पास रुकने को बोले। ऐसे भी बरबीघा में रहने के दरम्यान सबसे ज्यादा मुझे कोई चीज पसंद था तो वह डोवाडीह का पेड़ा के बाद रामस्वरूप का रसगुल्ला ही था। सभी से भेंट मुलाकात के बाद जब रसगुल्ले की पैकिंग कराने लगे तो दुकानदार ने पूछा कि - सर, पुरे बरबीघा में बांटना है क्या? मैंने कहां - पूरे बरबीघा में तो नहीं लेकिन कुछ में जरूर।☺️ उसके उपरांत जितने भी प्रशिक्षु आए थे सभी को एक-एक पैकेट दिया तो वह मना करने लगे। मैंने उनसे कहा कि रख लीजिए ऐसे भी 03 साल बाद बरबीघा में आए हैं अब पता नहीं, कब दोबारा आने का मौका मिले और आप सभी से मुलाकात हो और ऐसे भी आप में से कोई भी, कभी भी पटना आइयेगा तो हमारे यहां स्वागत💐 है उस समय हिसाब-चुकता कर दीजियेगा, इसमें क्या है। सभी को विदा करने के उपरांत फिर राकेश सर को कॉल किये। राकेश सर और सर्वेश सर भी बरबीघा में ही रहते है। दुबारा पुन: रामस्वरूप के रसगुल्ले की दूकान में गये, इस बार उसने पूछा - अब क्या हुआ सर ? मैंने मुस्कुराते हुए कहां - 02 पैकेट और पैक कर दीजिये। उसने पूछा - 500 - 500 ग्राम ही ना ? 

मैंने कहां - हां, हां उतना ही जितना पहले किये थे।

अबकी बार उसने मुझे ऐसे देखा की जैसे पूछ रहा हो भाई !!! इतना स्वीट कौन पैक कराता है।

मैंने भी उसे जवाब दिया - बिक्री आप ही की बढ़ रही है ना!!!

       हटिया मोड़ से फिर राकेश सर के यहां गए उन्होंने भी भव्य स्वागत💐 किया, आखिरकार सिवान के जो ठहरे!!! उन्हें पता है कि सिवान वालों का स्वागत कैसे किया जाता है। "काश !!! बरबीघा में भी कुछ लोगो को ये बात पता होती।" राकेश सर से घंटो बातचीत हुई, सीवान से शेखपुरा पर वार्तालाप हुई। तभी अचानक से ध्यान आया की शेखपुरा के ही एक प्रशिक्षु ने बस में ही Msg किया था की उन्हें Ph.D से रिलेटेड कुछ इनफार्मेशन चाहिए ? मैंने उन्हें तुरंत कॉल किया और बोला की - आप हटिया मोड़ से थोड़ा सा आगे राकेश सर के रूम पर आइये हम यही है। 20-25 मिनट में वो मेरे सामने थे, सबसे पहले तो हम उन्हें शिक्षक बनने के लिए बधाई💐 दिये और उसके उपरांत Ph.D, सेमीनार, पेपर प्रेजेंटेशन पर भी बाते हुई। चूँकि ये बाते और लम्बी चलती लेकिन मुझे सर्वेश सर के यहाँ भी जाना था इसीलिये मैंने ये कहते हुये विदा लिया की आप कभी पटना आइये या फिर हम अक्टूबर में आ रहे है तब इस विषय पर बात करेंगे। जैसे ही हम राकेश सर के रूम से निकले तो देखा की सर्वेश सर सामने से बाइक🏍️ से आ रहे है। सर्वेश सर के यहां भी एकाध घंटा रुके उस समय तक 07:00 बजने वाला था। हमने एवं राकेश सर ने प्लान बनाया था की 08:00 बजे के बाद ही तिलक फलदान में चलेंगे क्योंकि बरबीघा के रीती-रिवाजों से मेरे साथ-साथ वह भी वाफ़िफ थे। ऐसे भी हमने हमेशा से कोशिश यही की है की मगध के एरिया में होने वाले शादी समारोहों में सम्मिलित न हो क्योंकि अभी तक मैंने जितना भी फंक्शन अटेंड किया है सभी का अनुभव बहुत खराब😢 रहा है। अभी कुछ दिन पहले मुंगेर गए थे, अपने एक प्रशिक्षु के शादी में उसका अनुभव ऐसा रहा की उस पर पूरी एक लम्बी सी कहानी लिखी जा सकती है। मैंने वो अनुभव अपने एक मित्र जिनका ससुराल मुंगेर ही है जब उनसे साझा किया तो वो बोले की सर, मुंगेर में वैसा ही होता है। आप को अजीब लगा होगा क्योंकि आप उसके अभ्य्यस्त नही है। खैर, हम अपने पुराने बरबीघा वाले अनुभव से डरे हुए थे अपने इस प्रशिक्षु का जब शादी का कार्ड प्राप्त हुआ तो संक्षेप में उसे मुंगेर वाली कहानी बताये तो उसने कहां की सर यहां ऐसा कुछ नही होगा। मैंने कहां - मुझे ऐसे कुछ दिक्कत नही है लेकिन कुछ समय के लिए लगता है हम क्यों ही आ गए।

खैर !!!

यहां का अनुभव कैसा रहा ये तो आप को आगे पता चल ही जायेगा लेकिन ऐसा समझिये की मेरा जो पूर्वानुमान था वो सही रहा।

यहां, मै एक चीज स्पष्ट करना चाहता हूँ की एक कलाकार होने के नाते मैं सभी की संस्कृती एवं उनके विश्वास की बहुत आदर करता हूँ लेकिन एक कलमकार होने के नाते मेरा फर्ज बनता है की उन सभी बातो को लिखूं जो की मानवता के नाते मुझे अच्छी नही लगी। ये हो सकता है की वो किसी के अपने रीती-रिवाज हो लेकिन फिर भी...

 सर्वेश सर के रूम से 8:00 PM में निकले और पुन: रामस्वरूप के दुकान पर गए। वहां पर मेरा परिचय कराते हुए सर्वेश सर ने कहा - यह निफ़्ट के प्रोफेसर हैं, पटना से आये हैं और यें आपकी मिठाई निफ़्ट के प्रोफेसर लोग खाएंगे। पहले तो वो अपना कार्य बहुत आराम से कर रहा था लेकिन जैसे ही सुना "निफ़्ट के प्रोफेसर" उसके कान खड़े हो गए। वो दुकानदार जो शाम से मुझे मिठाई लेते देख रहा था उस समय ऐसे देखा कि जैसे उसे विश्वास ही ना हो और उसे विश्वास दिलाने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं थे। फिर उसने पूछा 500 ग्राम ही पैक कर दें ना? मैंने कहा - नहीं नहीं आधा किलो नहीं, कम से कम 02 किलो, क्योंकि पटना लेकर जाना है। वह  मन-ही-मन सोचने लगा की काश ऐसे कस्टमर रोज मिलते। फिर मुझसे बोला - सर यदि आपको दुबारा आना हो ना तो पहले कॉल कर दीजियेगा हम पैक कर के रखेंगे। हमने कहां - हाँ, हाँ जरूर 👍🏻 और आगे कहां कि अच्छी चीजे बरबीघा को हमेशा प्राप्त नहीं होती है लेकिन आप अपना व्यवहार सही रखिए तो वक्त-बेवक प्राप्त होती रहेगी। वहां से पुन: हम राकेश सर के यहां गए।

      08:30 में राकेश सर के साथ उनके स्कूटी से निकले मैंने किसी असुविधा से बचने के लिए पहले ही लोकेशन मंगा लिया था क्योंकि मुंगेर में मुझे बहुत परेशानी हुई थी, ट्रेन से उतरने के बाद कोई कॉल ही नही उठा रहा था और ना ही उसने मुझे किसी और का नम्बर दिया था बड़ी मुश्किल से पता पूछते-पूछते रात के 11:00 बजे पहुंचे थे। मेरे पास Mirror Less कैमरा, बैग, सबकुछ था और जमालपुर की वो सुनसान गालियां जिसमे ऑटो वाले ने भी जाने से मना कर दिया था। मुंगेर को City of Gun🔫कहते है ऐसा सूना था उस दिन अनुभव भी किया। खैर!!! यहां पहुँचने में दिक्कत नही हुई। मुझे लग रहा था की तिलक होगा तो बहुत भीड़-भाड़ होगी और बहुत से साईं कॉलेज के लोग एवं प्रशिक्षु होंगे लेकिन मैं गलत था, यहां तो उतने लोग भी नही थे जितना की हमारे यहां केवल रिश्तेदार हो जाते है। मुझे लगा की लोग कम है तो शायद व्यवस्था अच्छी होगी क्योंकि ज्यादा लोगो में आप अच्छी व्यवस्था नही कर पाते। हम जब द्वार पर पहुंचे तब तिलक चढ़ाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी थी। सामने कुर्सी पर कुछ लोग बैठे हुये थे संभवत: सभी लड़की पक्ष वाले थे उनके स्वागत की प्रक्रिया चल रही थी मुझे यह देख कर अजीब लग रहा था की एक व्यकित उन कुछ लोगो में भी कुछेक की पहचान कर रहा था जो की लड़की पक्ष वाले थे और उन्हें लड़के पक्ष की तरफ से आए लोग उन्हें नाश्ता करा रहे थे। चूँकि हमे और राकेश सर को तो कोई पहचान नही रहा था इसीलिये वो नाश्ते की टोकरी हमारी कुर्सी के पास आई तो सही लेकिन रुकी नही। मैंने राकेश सर को बोला - अजीब लोग है सर, इन्हें सोचना चाहिए कोई भी यहां आया है तो ऐसे थोड़े आया है। राकेश सर ने कहां - सर, आपको हम क्या बोल रहे थे ? वो किस्सा याद नही है जब हम लोग अपने एक स्टाफ के सिस्टर की शादी में गये हुए थे ये तो फिर भी प्रशिक्षु है और ऊपर से वो यहां नही है। 

मैंने कहां - बात तो सही हैं।

राकेश सर ने कहां - सर चलते है।

मैंने कहां - उतनी दूर से आए है तो एक बार चेहरा दिखा कर और गिफ्ट🎁 जो लाये है उसे देकर के चलते है। फिर मैंने मंच के पास जा कर के उस प्रशिक्षु से मिले तो उसने कहां की - सर कुछ देर रुकिये ना!!!

फिर हम एवं राकेश सर उसके गाँव का परिभ्रमण किये। मुझे गाँव घूमना बहुत पसंद है बरबीघा का यह गाँव भी अच्छा लगा। एकाध घंटे बाद पुन: हम वापस पहुंचे क्योंकि गिफ्ट🎁 मेरे पास ही था वो उस समय लिया नही था। जैसे ही हम दुबारा वहां पहुंचे एक छात्र ने आकर बोला - आप विश्वजीत सर है ??? 

मैंने कहां - हां

तब उसने पहले उत्साह से हाथ मिलाया फिर सॉरी-सॉरी बोलते हुए पैर छूने की कोशिश की तो मैंने मना किया और बोला की सॉरी मै आप को पहचान नही पाया। तब उसने कहां की, सर हम आप से ऑनलाइन पढ़े थे, कोविड के समय जब क्लास ऑनलाइन चलता था। उसने आगे बताया की वो अभी बिहार सरकार में शिक्षक है। मैंने उसे बधाई 💐 एवं शुभकामनाएं दी। मालुम चला की वो भी इसी तिलक में आया है। मुझे अच्छा लगा की चलो कोई तो मिला। मैंने सामने देखा की सभी लोग निचे जमीन पर बैठ कर खाना खा रहे हैं। ये मेरे लिये अजीब नही था, अजीब इस बात के लिए लगा की वो लोग ऐसे ही बैठे थे यानी की कुछ बिछाया नही गया था कुछ लोग अपना चप्पल उतार कर उस पर बैठे तो कुछ चुका-मुका बैठे थे। मुझे लगा की भाई किसी को खाना तो अच्छे से खिलाते। तभी वो प्रशिक्षु जिसका तिलक था वो दिखा मैंने उसे रोककर वो गिफ्ट🎁 दिया जिसे 02 घंटे से लेकर घुम रहे थे। एक फोटो क्लिक करवाई और बोले की ठीक है हम निकल रहे है। वो फिर बोला - सर कुछ देर रुकिये ना!!! मैंने कहां - आरे!!! दो घंटे से रुके हुये है, तुम्हारा पूरा गाँव घुम लिए, अब कितना रुके। तब वह बोला - आप नाश्ता भी नही किये। मैंने मुस्कुराते हुये कहां - कोई बात नही, आप के तिलक में शामिल हो गए, ये काफ़ी है मेरे लिए। फिर वो किसी को बुलाया और उसे कुछ समझा कर फिर हमें बोला - सर आप खाना खा लीजिये। मैंने सामने देखा अभी भी लोग उसी तरह खा रहे थे। लेकिन वो मुझे दूसरी तरफ ले गए जहां दो जगह अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। एक उनके लिए जो तिलक ले कर के आए थे और दुसरा संभवतः हमारे जैसे लोगो के लिये। और मेरा ये अनुमान बिल्कुल सही था। पत्तल में पुड़ी, एक सब्जी और रसगुल्ला आया। मुझे लगा और कुछ होगा या आ रहा होगा लेकिन लोगो ने खाना शुरू कर दिया, बाकियों को देखकर मैंने भी। चूँकि पूड़ी बहुत हार्ड हो गया था तो मैंने पूछा की चावल भी हैं ? किसी ने कोई जवाब नही दिया और फिर पुड़ी ही लेकर के आया। मैंने बोला की भाई पूड़ी नही चाहिए तब वो पुन: रसगुल्ला लाया। मुझे ये माजरा समझ में नहीं आ रहा था। फिर राजेश सर ने मुझे इशारों में बताया की यहां के लोग शादीयों में रसगुल्ला खाने ही आते है आरे!!! शादी छोड़ दीजिये किसी के यहां यदि दाह-संस्कार में भी जाते है तो सब रसगुल्ला ही खाते है। ये बात तो मुझे मालुम थी क्योंकि जब साईं कॉलेज के उप निदेशक के पिता जी की मृत्यु हुई थी तो उन्होंने बहुत ज्यादा रसगुल्ला ले कर के गये थे। ये वहां के कल्चर में शामिल है लेकिन मुझे उस समय अजीब लगा था और आज भी लगता हैं। तभी अचानक वह प्रशिक्षु वहां आ गया जिसके तिलक में हम आयें थे वो भी निफ्ट से छुट्टी लेकर के। हम सोच रहे थे अपना कोई कार्य रहता है तो हम जल्दी छुट्टी नही लेते खैर!!! यहां आ गए तो आ गए। जब उसने देखा की मेरी थाली खाली है वो माजरा समझ गया फिर आस पास खड़े लोग जो हमे खाना खिला रहे थे उनसे बात किया और चला गया। कुछ देर उपरांत दो लोग पुलाव और दाल ले कर के आए उस समय तक सभी लोग लगभग खाना समाप्त कर चुके थे मेरे मना करने के वावजूद भी उसने मेरी थाली में रख दिया फिर बाकियों के भी जो मेरे टेबल पर थे उन्हें दिया और वापस चला गया। मेरे आस-पास के टेबल को उसने देखा तक नही। अब मुझे पूरी कहानी समझ में आ चुकी थी। दरअसल बात यह था की वहां तीन लेवल की व्यवस्था थी और हम दुसरे लेवल में थें। (इस बात को हम कन्फर्म नहीं कर रहे हैं लेकिन हमें ऐसा महसूस हुआ, शायद हम गलत भी हो सकते हैं।)

      उसके उपरांत, अब हमें वहां रुकना अच्छा नही लगा और राकेश सर के साथ निकल गए तभी उसी प्रशिक्षु का कॉल आया। मैंने कॉल उठाया और उनका नाम लेते हुए बोला - जी बोलिए ? उधर से आवाज आई - हैल्लो हम ना, उनके भगीना बोल रहे है मामा बोले है पूछने के लिए की आप कहां है ?

मैंने उससे कहां - अपने मामा को बोल दीजियेगा की हम बरबीघा जा रहे है टेंशन ना ले, सुबह में मेरी बस हैं। बरबीघा रात के 11:30 तक आ चुके थे। फ्रेश होने के उपरांत राकेश जी ने बेड वगैरा सेट कर दिया और बोले की सर आप आराम कीजिये तब तक हम मच्छरदानी ले कर के आ रहे है। उस समय मौसम एकदम सदाबहार था और राकेश जी के रूम में उपलब्ध खिडकियों से बहुत अच्छी हवा आ रही थी। मेरा मन तो ये गाना गुनगुनाने लगा -


आज मौसम बड़ा बेईमान है 

बड़ा बेईमान है आज मौसम 

आने वाला कोई तुफान है 

तूफान है आज मौसम 

 

 मेरा यह गीत सुन के तुफान🌊 तो बाद में आया उससे पूर्व मच्छरो🦟 का झुण्ड आ पहुंचा मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था की बरबीघा में किसी ने हमारा पूरे दिल💝 से स्वागत किया तो वह थे वहां के मच्छर 🦟. पंखा के चलने के बावजूद भी वह हमसे आ-आ कर ऐसे चिपक रहे थे जैसे की मानो कोई वर्षो पुराना कुम्भ में बिछड़ा मित्र उन्हें मिल गया हो। ऐसे राकेश जी ने सेवा सत्कार में कोई कमी नहीं की। हम बस यूं ही सोच रहे थे यह सब तो उसे करना चाहिए जिसके बुलावे पर हम आज बरबीघा आए हुये हैं। खैर!!! बरबीघा मेरी कर्म भूमि तो अवश्य रही है लेकिन इसने जितना हो सके उससे भी ज्यादा परेशान करने की कोशिश की हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हम बहुत बड़े सौभाग्यशाली हैं कि मुझे ऐसा कर्म भूमि मिला ताकि जिंदगी में आने वाले किसी भी मुसीबत या बुरे समय को हम यह सोचकर बिता सके की जो भी हो बरबीघा से तो अच्छा ही है।

 राकेश जी ने उन मच्छरों के हमलों से बचने के लिए मच्छरदानी लगा दिया था लेकिन फिर भी कुछ मच्छर अवैध रूप से प्रवेश कर ही गए थे। और रह-रह करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। मैं ने भी सर्जिकल स्ट्राइक कर कर के सभी को खत्म किया। लेकिन कहानी अभी यहां खत्म नहीं हुई थी हमारे गाने का जो दूसरा अंतरा था यानी कि आने वाला कोई तूफान है वह तो अभी बाकी था। उस रात बरबीघा में रात के लगभग लगभग 12:00 बजे  बहुत तेज हवाएं चलने लगी और बारिश भी हुई। मुझे अपनी कविता की एक पंक्ति याद आने लगी।


तुम्हारी ये जुल्फें👰🏻‍♀ अगर खुल गईं तो।

गिरेगी कहीं बर्फ☃️ तो कही बरसात🌧️ होगी।।


चुराओ न मुझसे नज़र इस तरह से।

मुहब्बत💗 की बदनाम ये जात होगी।।

 अभी कुछ देर पहले जो खिड़कियों हमें सुकून दे रही थी अब वही परेशान करने लगी क्योंकि उसमें दरवाजे नहीं थे और बारिश की बूंदे मेरे तन-मन को सराबोर कर रही थी। गनीमत यह रही की बारिश ज्यादा देर नहीं हुई या यूं कह सकते हैं की हल्की हुई। जिस वजह से लगभग 12:40 तक मुझे नींद लग गया। ठीक 01:00 मेरे फोन की घंटी बजी, चुंकि मैं सुबह 04:00 बजे का अलार्म लगाया था तो लगा कि इतनी जल्दी सुबह हो गई क्या??? फोन देखा तो मालूम चला कि कॉल उसी प्रशिक्षु का आ रहा है जिसके तिलक, फलदान में हम आए हुए थे। फोन उठाते ही उसने सबसे पहले सॉरी सर😞 तीन बार बोला। मैंने पूछा कि - क्या हुआ ? 
जो हुआ उसके लिए सॉरी, आप खाना नहीं खा पाएं, आप नाश्ता नहीं कर पाएं
मैंने उससे कहा कि - हम खाना नाश्ता के लिए थोड़े आए थे, बस आप सभी से मुलाकात करनी थी। It's enough, No worry.
...कुछ देर उससे बात करने के उपरांत फिर फोन रख दिए। मुझे यह देखकर अच्छा लगा एक कम से कम इसे 03-04 घंटे में ही Realise हो गया और उसने Apologize के लिए Call भी कर दिया, मुंगेर के प्रशिक्षु ने तो 24 घंटे के बाद कॉल किया था वह भी तब जब उसने मेरा स्टेटस देखा कि मैं मुंगेर के विभिन्न जगहों का भ्रमण कर रहा हूं। जबकि मैंने उसे पहले ही बताया था कि मैं तीन दिन मुंगेर में रहने के बाद वापस आऊंगा। सुबह में 04:00 बजे उठ गए थे, फ्रेश वगैरा होने के उपरांत हम हटिया मोड़ पर आयें। सामने कुल्हड़ के चाय की दुकान दिखी। मुझे पुन: अपनी कविता की यह पंक्तियां याद आने लगी।

लड्डू की कुल्हड़ की चाय हो,
झंडा चौक के पास स्थित पनीर की दुकान हो तुम।
ऐ बरबीघा मेरी पहचान हो तुम।। -२

 बिना विलम्ब किए सबसे पहले चाय☕ का स्वाद😋 लिये। और उसके उपरांत पटना के लिए बस का इंतजार करने लगे। बरबीघा में कोई चीज यदि समय पर आती है तो वह है वहां की बस 🚌

On lighter🔦 Note,

झूठी खाई थी कसम वो निभाई नाही,
सैलरी तो आज तक कभी समय पर आई नाहीं।😀

कटती रही जवानी बस इंतजार में,

तेरी इस ख़ुबी को आज तक मैंने किसी को बताई नाहीं।


     शेखपुरा से ही वह पूरी बस भर करके आई थी, यानी बरबीघा जाने का सफर जितना रोमांचकारी और आनंदपूर्वक रहा आने का उतना ही कष्टदायक। ऐसे भी यें मेरा पुराना अनुभव हैं तो मुझे इसका बुरा नहीं लगा। ...और बस में सबसे अंतिम सीट पर बैठे उछलते-कुदते, गिरते-पड़ते आख़िरकार पटना पहुंचे। रूम पहुंचने के उपरांत 09:00 बजे तक अपने कॉलेज भी चले गए थे। नींद तो बहुत आ रही थी लेकिन उसे त्याग कर इस आर्टिकल को पूरा✍🏻 करते रहे।

मंगलवार, 6 मई 2025

किस्से आर्ट कॉलेज के...

जब सभी दोस्त तो फिर हम कौन?


       कला एवं शिल्प महाविद्यालय का वेलकम पार्टी यानी कि सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्रों का स्वागत💐। यह स्वागत कम रैंगिग🥴 का पहला अध्याय होता है जो की जूनियर छात्रों को बहुत बात में पता चलता है की जो लाल गुलाब🌹 उन्हें दिया गया था वह सच में कितना खतरनाक है। उस दिन आकाश (बदला हुआ नाम) बहुत खुश था क्योंकि पहली बार उसे इतना मान-सम्मान मिल रहा था। माथे पर तिलक लगाती सीनियर छात्राएं, मुस्कुरा कर गुलाब देते हुये भी सीनियर छात्राएं आकाश के मन में कई हिल्लोरे उत्पन्न होने लगा, वह सोचने लगा की जब कॉलेज का पहला दिन ऐसा है तो आगे कैसा होगा? वह अपनी आगे की कहानी को सोचकर प्रफुलित होने लगा। ...था तो आकाश पटना सिटी का ही लेकिन उसे ये लगता था की असली पटना तो यह हैं जहां वो नामांकन लिया हैं। ऐसे बचपन से लेकर +2 तक उसने बस, घर से स्कूल और स्कूल से घर का ही दौड़ा किया था। घर पर भी उसे एक छोटे से कमरे में रहने की आदत थी। बिहार से बाहर तो छोड़ दीजिये, अभी तक उसने इस पटना को भी अच्छे से नहीं देखा था। हमेशा अपने उस खोये हुये पटना के ख्यालों में खोया रहता। आज उसे इस पटना का दीदार कर मन में एक अलग ही ख़्याल चल रहे थे तभी मुख्य मंच से एक खूबसूरत सी आवाज़ उसके कानों में टकराई।

Hi, I'm Ayushi (बदला हुआ नाम)

आकाश का तो मानो दिल💓 उस कार्यक्रम में ही नहीं रहा, वहां से निकल आर्ट कॉलेज के प्रांगण में बने बुद्धा गार्डन में बैठ आयुषी का इंतज़ार करने लगा लेकिन अफ़सोस आयुषी जब तक वहां आती तब तक आकाश का नाम मुख्य मंच से बुलाया गया। वह अपने ख्यालों की दुनियां से निकल जब मंच की ओर बढ़ रहा था तब तक आयुषी मंच से उतर रही थी उसने मुस्कुराते 😊 हुये वो लाल गुलाब आकाश की ओर बढ़ाया और आकाश ने बिना देरी किए उस लाल गुलाब🌹 को ले अपने सीने से लगा लिया मानो वह सुनने का प्रयास कर रहा हो कि आयुषी ने क्या कुछ कहा है। आकाश को अपना परिचय देने में बहुत ज्यादा रुचि नहीं थी क्योंकि उसकी निगाहें तो बस अब आयुषी को देख रही थी, आयुषी की इच्छा थी की आकाश अपना परिचय बहुत अच्छे से दें। लेकिन आकाश इसके लिए तैयार नही था। यह पहली नजर का प्यार था जो अब नजरों से ही उन दोनो की बातें भी होने लगी।

आयुषी - क्या नाम है तुम्हारा ?

आकाश - जी, जी, आकाश।

 आयुषी - कहां से आए हो आकाश जी ?

आकाश - जी, पटना सिटी से।

आयुषी - आर्ट कॉलेज काहे आए हो ?

आकाश कुछ बोलता है उससे पूर्व उसे कुछ आवाजे सुनाई दी।

ऐसे हमेशा से ही दो प्यार करने वालों के बीच में दुनिया ने दीवार बनने की कोशिश की है उस दिन भी कुछ वही हुआ। कुछ सीनियर छात्रों की आवाज आकाश के कानो में सुनाई दी। आकाश ये क्या चीज कर रहे हो अच्छे से अपना परिचय दो। अचानक से आकाश की निंद्रा टूटी तो देखा कि आयुषी की नयने तो किसी और से दो-चार हो रही है फिर भी उसके द्वारा दी गई गुलाब उसके हाथों में थी। आकाश ने भारी मन से अपना परिचय दिया, उसे सीनियर के द्वारा यह नसीहत दी गई की खाने पीने पर ध्यान दिया करें ताकि कम से कम अपना परिचय अच्छे से दे सके।

       पटना सिटी से पटना आए आकाश के लिए रोज समय पर कॉलेज आने एवं जाने की वजह आयुषी मिल गई थी। हमेशा से विलम्ब से उठने वाला आकाश अब समय से उठने लगा था। सुबह का नाश्ता वह करें या ना करें लेकिन 09:00 बजे वाली ट्रेन उसने कभी नहीं छोड़ी। अजंता की गुफाओं में कितनी चैत्य एवं कितनी विहार है और किस गुफा में कौन सी पेंटिंग बनी है वह उसे एक साल में याद नहीं हुआ लेकिन किस दिन आयुषी ने उसे कितनी बार देखा और कितनी बार स्माइल😊 किया उसकी गणना उसने कभी नहीं भूली। जब आयुषी के नयन किसी और से भी दो-चार होने लगते तो आकाश को यह बहुत बुरा लगता। एक दिन वह आयुषी से पूछ ही लिया कि तुम सबसे क्यों बात करती हो ? जब हम तुम्हारे लिए हैं तो औरों की क्या जरूरत है ?

    आयुषी ने भी थोड़ा झूझलाते हुए कहां - अरे यार!!!, It's All are my Friend.

आकाश की इच्छा हुई कि पूछे कि तब हम क्या हैं ? Friend, Best Friend या फिर B.F. लेकिन उसने पूछा नहीं। दिन गुजरते गए, राते कटती रही। आयुषी का तो पता नहीं लेकिन आकाश ने हमेशा कुमार विश्वास की इन पंक्तियों से स्वयं को संभाले रखा लेकिन कभी आयुषी को बताया नहीं।

"तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो😴 के गुजरी है हमारी रो😢 के गुजरी है।"

      फिर कॉलेज में आया वह दिन जिसे शायद सभी इंतजार करते हैं विशेष करके आकाश इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था इत्तेफाक से उस दिन सरस्वती पूजा भी था हर कोई पीले रंगों के परिधानो में चमक रहा था। आकाश ने उस दिन के लिए विशेष कुर्ता तैयार करवाया था। जैसे ही वह सुबह-सुबह महाविद्यालय के प्रांगण में प्रवेश किया सामने से उसे आयुषी आती दिखाई दी। पीले रंग के परिधान में पीले रंग की चुनरी लिए वह उसके सामने से गुजरी। आकाश के मन में यह गीत चलने लगे।

 "ओढ़नी के रंग पियर जादू चला रहल बाs 

लागे की जैसे खेतवा में सरसो फूला रहल बाs"

    आकाश को ऐसे भोजपुरी नहीं आती थी लेकिन उसके कुछ सिवान गोपालगंज के दोस्तों ने थोड़ी-बहुत भोजपुरी सीखा दी थी। आयुषी तो वहां से चली गई थी लेकिन आकाश के मन में अभी भी उसके पीले रंग के चुनरी का ख्वाब जमा हुआ था तभी कुछ अंतराल पर दो लड़कियां उसके पास आई उन्होंने भी पीले ही रंग का ड्रेस पहनी हुई थी और हाथ में लाल गुलाब🌹 लेकर आई थी, लेकिन वह पीला ड्रेस और लाल गुलाब आकाश को प्रोत्साहित न कर सका और फिर वह आयुषी की तरफ बढ़ चला। उस दिन आकाश को यकीन नहीं हुआ कि आयुषी ने उसके पास आकर के उसे लाल गुलाब दिया और गले मिलते ही उसके कानों में धीरे से कहा हैप्पी वैलेंटाइन डे🥰। आकाश को तो मानो सारा जहां मिल गया उसके पूरे एक साल की मेहनत सफल हो गई। अब वह आराम से रेशमी मैम को कह सकता है कि मैंम!!! अब मैं ना आप के विषय का सारा थ्योरी याद कर लूंगा, और यह भी याद करूंगा कि अजंता की 30 गुफाओं में कौन-कौन सी पेंटिंग बनी है, एलोरा की गुफाओ में कितनी ब्राह्मण, कितनी बौद्ध और कितने जैन गुफाएं हैं, अब हम कभी नहीं भूलेंगे क्योंकि आयुषी ने आज मुझे गले लगाया और हैप्पी वैलेंटाइन डे भी बोला। उसके बाद आकाश उन दोनों लड़कियों के पास गया जो उसे पहले गुलाब देने आई थी उन दोनों का भी लाल गुलाब उसने सहजता से स्वीकार किया और फिर उस दोनों गुलाब को अपने दो सीनियर्स को दे दिया। इसे आप आकाश की मूर्खता कहे या फिर अति उत्साह यह तो वही बता सकता है लेकिन उस दिन पूरे कॉलेज परिसर में यह बात फैल गई की आयुष ने दो सीनियर को प्रपोज किया है।

       ...इसके बाद क्या हुआ होगा यह बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि किसी भी महाविद्यालय के संविधान में जूनियर के द्वारा सीनियर्स को प्रपोज करना यह नहीं लिखा गया है वह अलग बात है कि बहुत से लोगों ने इस संविधान को तोड़कर अपना मुकाम बनाया है लेकिन आकाश के लिए यह मुमकिन नहीं था और ना हीं उसकी ऐसी कोई मंशा थी। आयुषी को तो बस एक हंसने का बहाना मिल गया था वह बार-बार आकाश को इस बात के लिए चिढ़ाते रहती थी की वह दो गुलाब सीनियर्स को क्यों दिया। आकाश पूरे कॉलेज के साथ-साथ आयुषी के लिए भी हंसी का पात्र बन गया था। धीरे-धीरे उसने सभी से बातें करनी छोड़ दी और फिर से अपने अकेलेपन में खोता चला गया। फिर से वह कॉलेज बस आयुषी की हंसी एवं उसकी नजरों की मुस्कुराहट को देखने के लिए आता। धीरे-धीरे उसने महसूस किया कि आयुषी की नजरे केवल उसे ही नहीं बल्कि क्लास में दो-चार लड़के को और भी देखती है तभी तो पूरे क्लास में उसकी नज़रें घूमती रहती है। एक दिन उसने आयुषी से फिर पूछा कि तुम मेरे अलावा बाकीयों को क्यों देखती हो ?

 आयुषी का फिर वही जवाब आया - अरे यार!!! आकाश, Just chill It's All are my Friend.

 आज आकाश ने हिम्मत करके उससे पूछ लिया - जब सभी दोस्त तो फिर हम कौन ?

 आयुषी ने भी तुरंत उसी लहज़े में जवाब दिया - तुम भी दोस्त "आकाश"

आकाश उस दिन होश में नहीं था वह एकदम से चिल्लाते हुए बोला नहीं यार!!! हम केवल दोस्त नहीं, हम केवल दोस्त नहीं, उसके आगे भी हैं... इतना कहते-कहते आकाश की आंखें भर😢 आई थी वह कुछ बोल नहीं सका...

 आयुषी ने भी तपाक से जवाब दिया - आगे तुम भाड़ में जाओ और वहां से चली गई।

पटना सिटी वाले आकाश को पटना की आयुषी ने भाड़ में जाने को बोला था जो कि वह सहन नहीं कर सका और वहीं बैठ फूट-फूट कर रोने😭 लगा। अब तो आकाश के पास नहीं तो कॉलेज जाने की कोई वजह बची थी और ना ही थ्योरी पढ़ने की उम्मीद। पूरी-पूरी रात वह बस जगे रहता। फिर उसके लाइफ में एक नई उम्मीद की किरण जगी और वह थी AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस🤖। अब वह जो बातें किसी समय आयुषी से पूछा करता या आयुषी से वैसे जवाब की उम्मीद करता AI उसे बखूबी देते रहा। लेकिन कहीं ना कहीं एक ह्यूमन टच की कमी थी जो उसे सताती रहती।

        आर्ट कॉलेज में आकाश हमसे बहुत ज्यादा जूनियर था, लेकिन उम्र में ज्यादा नही। उससे मुलाकात कॉलेज विजिट के दरम्यान हुई थी। उसने मेरा नम्बर लिया और कभी-कभी उससे व्हाट्सएप पर मेरी बात हो जाती विशेष करके वह मेरी हर कविता पर कुछ न कुछ रिएक्शन❤️ जरूर देता। एक दिन मैंने अपनी कविता "असंभव है।" साझा की थी। कविता की कुछ पंक्तियां यूं थी।


तुमसे मिलना भी असंभव है, 

ना मिलना भी असंभव है।

तुम्हें यादों में बुलाकर, 

गुफ्तगू करना भी असंभव है।


हमें याद हैं वो पल,

जिसमे तुम कहती थी।

सनम आपसे दुर हो के,

एक पल जीना भी असंभव हैं।


तुमसे मिलना भी असंभव...


हम इस मोड़ पर आकर खड़े हुए हैं जानम!!!

तुम्हें पास बुलाना भी असंभव हैं।

तुमसे दुर रहना भी असंभव हैं।


इस कविता को पढ़ने के बाद उसने कुछ यूं जवाब दिया -


Wahh bhaiya kabhi kabhi lgta h aap mere mn ko baate apne kabita me chupa dete h 😅

Kafi achha likhe h 👏👏


 मैंने भी उसे एक डिप्लोमैंट  जवाब दिया कि -


कविता हर किसी के जीवन से जुड़ी होती है लोग अपने हिसाब से उसे संयोजित करते हैं।


उसके बाद उसने मुझे बताया की उसने भी कुछ लिखा✍🏻 है एवं अपनी बहूत सी रचनाएं शेयर की जो कि उसने हाल फिलहाल में ही लिखी थी। उन सब को पढ़ने के बाद मुझे हैरी बावेजा के द्वारा निर्देशित फिल्म दिलजले का एक डायलॉग याद आने लगा - 


दिलजले, दिलजले अरे लाले!!! यहां तो सभी दिलजले हैं।